TFT, IPS और Amoled कौन सी डिस्प्ले अच्छी है :
जैसा की आप जानते ही होंगे की मोबाइल मार्किट में हमें तीन तरह की डिस्प्ले देखने को मिलती है TFT, IPS और Amoled डिस्प्ले । इनमें से कौन सी डिस्प्ले अच्छी होती है, कौन सी आँखों के लिये के लिए नुकसान और कौन सी डिस्प्ले महंगी होती है और इन तीनों डिस्प्ले में क्या अन्तर है ।
Tft vs ips vs amoled which display is better in hindi |
मैं एक-एक करके डिस्प्ले के बारे में बताता जायूँगा और उसकी कमियों के बारे में भी और उसकी खूबियों के बारे में भी ।
What is TFT display in hindi | TFT डिस्प्ले क्या है :
TFT डिस्प्ले का पूरा नाम थिन फिल्म ट्रांजिस्टर (Thin Film Transistor) है । यह इन तीनों में से यह सबसे पुरानी डिस्प्ले है यानि की अब इसकी तकनीक काफी पुरानी हो चुकी है । इसका इस्तेमाल अब बहुत सस्ते स्मार्टफोन में ही किया जाता है लेकिन कुछ कंपनीयां इसका इस्तेमाल महंगे स्मार्टफोन में भी करने लग पड़ी है । इसिलए ये ध्यान रखें की अगर आपका बजट बहुत कम है यानि की तकरीबन 5000 रूपए से निचे है तो ही इस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन ले सकते हैं नहीं तो आप IPS या अमोलेड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन ही लें । इसका कारण आपको अपने आप पता चल जाएगा, पूरा लेख पढ़ने के बाद ।
What is tft display in hindi |
Advantages of TFT display in hindi | TFT डिस्प्ले के फायदे :
- मैं आपको साफ-साफ बता देता हूँ की इसमें कोई भी खासियत है ही नहीं । क्योँकि इसमें सब कुछ कम है । जैसे की पिक्चर की क्वालिटी, और वीडियो की क्लैरिटी आपको बहुत अच्छी देखने को नहीं मिलेगी ।
- यह डिस्प्ले बहुत सस्ती होती है जिसका इस्तेमाल सस्ते स्मार्टफोन में किया जाता है ।
Disadvantages of TFT display in hindi | TFT डिस्प्ले के नुकसान :
- पिक्चर्स की क्वालिटी बहुत कम है ।
- इसमें आपको वीडियो की क्वालिटी और कलर डार्क देखने को नहीं मिलेंगे ।
- आँखों की नजर कम होने का खतरा, अगर आप ज्यादा देर तक फ़ोन चलाते हैं तो ।
- विडियो का रंग 100 प्रतिशत सही दिखाई नहीं देता ।
नोट : लेकिन यह डिस्प्ले इतनी भी बुरी नहीं है क्योंकि मेरे पास भी TFT डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है जो मैने 2016 में लिया था लेकिन अगर आप साधारण चलाना चाहते हैं तो ठीक है ।
What is IPS Display in hindi | IPS डिस्प्ले क्या है :
IPS डिस्प्ले का पूरा नाम In Plane Switching है । इसका इस्तेमाल सस्ते स्मार्टफोन से लेकर महंगे स्मार्टफोन में किया जाता है तकरीबन 8000 रूपए से लेकर अंत तक । IPS डिस्प्ले तकनीक TFT के बाद आई । इसमें डिस्प्ले के पीछे tubelight सी लगी होती है जो की डिस्प्ले को जगाने का काम करती है । इसका इस्तेमाल बहुत से स्मार्टफोन में किया जाता है । इसमें आपको पिक्चर्स की क्वालिटी काफी बढ़िया मिलती है और यह TFT डिस्प्ले से लाख गुना बेहतर है । इसमें आपको कलर नेचुरल मिलते हैं यानि की सही कलर ।
What is ips display in hindi |
Advantages of IPS display in hindi | IPS डिस्प्ले के लाभ :
- इसकी टेक्नोलॉजी TFT से कई गुना बेहतर है ।
- इस डिस्प्ले का ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने से आँखों को नुकसान बहुत कम पहुंचता है ।
- आपको इसमें नेचुरल कलर मिलते हैं ।
- पिक्चर क्वालिटी TFT की तुलना में बढ़िया देखने मिलती है ।
Disadvantages of IPS display in hindi | IPS डिस्प्ले के नुकसान :
- यह अमोलेड डिस्प्ले से थोड़ी मोटी होती है ।
- इसमें आपको अच्छे नेचुरल कलर नहीं मिलते ।
- यह TFT और अमोलेड डिस्प्ले के मुकाबले अधिक बैटरी की पॉवर लेती है जिससे इस डिस्प्ले का ज्यादा देर तक जगने से स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है अगर हम इसकी तुलना अमोलेड डिस्प्ले से करें तब ।
- इसकी कीमत TFT डिस्प्ले से थोड़ी ज्यादा होती है ।
What is Amoled Display in Hindi : Amoled डिस्प्ले क्या है :
Amoled (Active Matrix Organic Light emitting) यानि की एक्टिव मैट्रिक्स आर्गेनिक लाइट एमिटिंग, इस डिस्प्ले में हर एक पिक्सेल (पिक्सेल का मतलब एक-एक कोना या फ़ोटो का एक-एक पार्ट) को दिखाने के लिए कई led लाइट (यानि की बल्ब) लगी होती है जिसका साइज़ बहुत छोटा होता है और इस डिस्प्ले में लाखों बल्ब लगे होते हैं उन सभी को मिलाकर ही एक पिक्चर बन जाती है जैसा की आप देख सकते हैं ।
What is amoled display in hindi |
एमोलड डिस्प्ले की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको पिक्चर की क्वालिटी सबसे डार्क मिलती है । इसमें नेचुरल कलर ही दिखाई देते हैं यानि सही कलर (रंग) । इसकी कीमत थोडी़ ज्यादा होती है तकरीबन IPS डिस्प्ले की तरह और इसका इस्तेमाल सस्ते स्मार्टफोन से लेकर महंगे स्मार्टफोन तक में किया जाता है । इसकी एक और खास बात यह है की यह बैटरी कम खाती है इसका कारण ये है की अगर आप कोई ऐसी फ़ोटो खोलते हैं जिसमें ब्लैक कलर होते हैं उस ब्लैक जगह पर कुछ बल्ब बन्द हो जाते हैं जिससे बैटरी की बचत हो जाती है । इस तरह की डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन तकरीबन 8000 रूपए से शुरू हो जाता है । इसमें सुपर अमोलेड डिस्प्ले भी आती है जिसका कॉन्ट्रास्ट रेश्यो बहुत ज्यादा होता है यानि की कलर काफी डार्क मिलते हैं जिससे पिक्चर्स की क्वालिटी आपको और भी बढ़िया देखनो को मिलती है ।
Advantages of Amoled display in hindi | Amoled डिस्प्ले के फायदे :
- पिक्चर की क्वालिटी काफी बढ़िया देखने मिलती है ।
- इसकी कीमत भी TFT डिस्प्ले से ज्यादा होती है ।
- यह IPS डिस्प्ले से पतली होती है ।
- बैटरी कम खाती है ।
- इसमें नेचुरल कलर यानी सही रंग ही देखने को मिलते हैं ।
- कई घंटे लगातार चलने की वजह से पहले के समय में इस डिस्प्ले में जलने के निशान छप जा रहे थे, लेकिन अब नहीं ।
Disadvantages of Amoled display in hindi | Amoled डिस्प्ले के नुकसान :
- यह डिस्प्ले महँगी होती है ।
Which display is best in hindi | कौन सी डिस्प्ले अच्छी होती है :
तो अगर आप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो कोशिश कीजिये की आप TFT डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन कभी ना लें क्योंकि आपको इसमें पिक्चर की क्वालिटी अच्छी नहीं मिलेगी तो आपके लिए बेहतर यही होगा की आप IPS या फिर अमोलेड या फिर सुपर अमोलेड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लेना चाहिए इसमें आपको पिक्चर की क्वालिटी अच्छी मिलेगी । अगर आपका बजट बहुत कम तकरीबन 5000 रूपए या उससे कम है तो आप ले सकते हैं ।
Nice information