- Air core inductor
- Core inductor
- Iron Core inductor
- Ferrite core inductor
- Laminated core inductor
- Transformer core inductor
Fixed इंडक्टर क्या है :
What is fixed inductor in hindi |
कुछ सर्किट ऐसे होते हैं जहाँ हमें इंडक्टेन्स वैल्यू चेंज करने की जरूरत नहीं पड़ती उस वक्त फिक्स्ड इंडक्टर ही काम में आता है और उसे लगाया जाता है । कुछ उपकरणों में इंडक्टेंस वैल्यू को चेंज करने की जरूरत पड़ जाती है उस वक्त यह इंडक्टर काम में नहीं आता । फिक्स्ड इंडक्टर के भी कई प्रकार हैं जिसे अलग-अलग काम के लिए बनाया गया है । इसके प्रकार नीचे दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं :
Air कोर इंडक्टर क्या है :
Air core inductor in hindi |
इसका उपयोग ऐसे उपकरणों में किया जाता है जहां इंडक्टेन्स की वैल्यू कम चाहिए होती है और इसका उपयोग हाई फ्रीक्वेंसी में भी किया जाता है । सिग्नल भेजने और पकड़ने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसकी रेंज अधिक होती है क्योंकि इसके बीच में किसी भी प्रकार की कोई भी रॉड नहीं होती । चित्र में दिखाए गए इंडक्टर एयर कोर इंडक्टर ही कहलाता है ।
Iron कोर इंडक्टर क्या है :
What is iron core inductor in hindi |
इसका उपयोग हाई फ्रीक्वेंसी में किया जाता है और हाई पॉवर वाले या हाई वोल्टेज वाले सर्किटों में किया जाता है । लेकिन इसकी एक कमी भी है वो ये है कि इस इंडक्टर में जब मैग्नेटिक फ्लक्स तैयार होता है तो वह मैग्नेटिक फ्लक्स इस रॉड में से गुज़र कर जाता है जिससे आयरन की रॉड अधिक गर्म होने लगती है और आयरन का लॉस भी होने लगता है जिसे eddy करंट लॉस और hysterisis लॉस भी कहते हैं । जिससे पॉवर का लॉस भी अधिक होता है ।
Laminated कोर इंडक्टर क्या है :
Laminated core inductor in hindi |
लैमिनेटेड कोर जिसे काफी सारी पतली शीट्स यानी कि पत्तियों को जोड़कर बनाया जाता है ऐसा करने से लैमिनेटेड कोर कम ही गर्म होते हैं जिससे आयरन और पॉवर लॉस की मात्रा कम हो जाती है । जैसे कि आप चित्र में देख सकते हैं । इसी के बीच मे इंडक्टर लगाया जाता है । इसका उपयोग भी हाई फ्रीक्वेंसी वाले उपकरणों में किया जाता है ।
Ferrite कोर इंडक्टर क्या है :
What is ferrite core inductor in hindi |
और अच्छी तरह से काम करती है । इसकी इंडक्टेन्स वैल्यू बहुत हाई होती है । तार में आ रही नॉइस को कम करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है । Vga और कुछ डेटा केबल के आगे जो गोल से डिब्बा होता है उसके अंदर फेराइट कोर इंडक्टर का ही इस्तेमाल किया जाता है ।
Terodial टेरोडियल इंडक्टर क्या है :
What is terodial inductor in hindi |
दूसरी इसकी खासियत यह है कि इसमें पॉवर का लॉस भी कम होता है यानी कि विधुत धारा बहुत कम मात्रा में ही व्यर्थ जाता है । इसका इस्तेमाल कम फ्रीक्वेंसी वाले उपकरणों में किया जाता है । यह आपको इन्वर्टर, इंडक्शन कुकर जैसे उपकरणों में देखने को मिल जाएंगे । इंडक्टर केवल dc विधुत धारा पर ही चलते हैं लेकिन इस इंडक्टर को स्पेशल ac विधुत धारा पर चलने के लिए बनाया गया है । यही एकमात्र ac विधुत धारा पर चलने वाला टेरोडियल इंडक्टर है ।
Bobbin इंडक्टर क्या है :
Bobbin inductor in hindi |
इस इंडक्टर का ऊपरी भाग गोल होता है इसके अंदर ताम्बे को गोल लपेटा जाता है और बाद में उसे प्लास्टिक से ढक दिया जाता है जिसे बोबिन इंडक्टर कहा जाता है । इसका ज्यादातर इस्तेमाल pcb यानी कि प्रिंटेड सर्किट बोर्ड में किया जाता है ।
ट्रांसफार्मर कोर इंडक्टर क्या है :
Powered कोर इंडक्टर क्या है :
Variable इंडक्टर क्या है :
What is variable inductor in hindi |
वेरिएबल इंडक्टर के आगे शाफ्ट होती है जिसे घुमा कर विधुत धारा को कम या ज्यादा किया जा सकता है । इसका इस्तेमाल बहुत अधिक और कई उपकरणों में किया जाता है जैसे कि टीवी में चेनल की वीडियो की ठीक करने के लिए नीचे की तरफ गोल शाफ़्ट होती है उसके अंदर वेरिएबल इंडक्टर होता है वैसे ही रेडियो में सिग्नल को पकड़ने के लिए शाफ़्ट को घुमाया जाता है उसी शाफ़्ट के अंदर इसी इंडक्टर का इस्तेमाल किया जाता है इत्यादि ।
Divine answer 🔥✨