एप्पल प्रोसेसर क्या है | Apple Processor in hindi

एप्पल प्रोसेसर के बारे में क्या आपने सुना है शायद कम ही लोग जानते हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल सिर्फ एप्पल के स्मार्टफोन में ही किया जाता है इसके अलावा बहुत सारे मोबाइल प्रोसेसर देखने को मिल जाते हैं स्मार्ट डिवाइस में जैसे कि मीडियाटेक प्रोसेसर किरण कंपनी का बनाया है खुद का किरिन प्रोसेसर सैमसंग का बनाया हुआ है एक्सीनोस प्रोसेसर इसके बाद आता है एप्पल का खुद का बनाया हुआ एप्पल प्रोसेसर । इसीलिए इसमें मैं आपको काफी कुछ बताने वाला हूं एप्पल प्रोसेसर के बारे में जैसे कि एप्पल प्रोसेसर क्या है और एप्पल प्रोसेसर की सीरीज

What is Apple Processor in hindi, एप्पल प्रोसेसर क्या होता है
What is Apple Processor in hindi

What is Apple Processor in hindi | एप्पल प्रोसेसर क्या होता है :

एप्पल प्रोसेसर एक ऐसा प्रोसेसर है जो कि एक मोबाइल प्रोसेसर है जिसे बनाती है स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल । जो कि सबसे सिक्योरिटी वाला प्रोसेसर माना जाता है लेकिन इस एप्पल प्रोसेसर का इस्तेमाल सिर्फ ऐसे ही डिवाइस में किया जाता है जो डिवाइस आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं । आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले डिवाइस तो सिर्फ एप्पल कंपनी के ही होते हैं । इसके अलावा कोई और भी कंपनी के डिवाइस ऐसे नहीं होते हैं जो आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हो । एप्पल कंपनी के सभी प्रोडक्ट आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं जो कि बाकी स्मार्टफोंस के ऑपरेटिंग सिस्टम से बिल्कुल अलग होते हैं । कुछ स्मार्टफोन ऐसे होते हैं जो सिर्फ एंड्राइड सिस्टम पर ही काम करते हैं इसीलिए उनके लिए अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस बनाए जाते हैं जैसे कि स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, मीडियाटेक प्रोसेसर, किरिन प्रोसेसर प्रोसेसर जोकि एंड्राइड सिस्टम पर ही काम करते हैं ।

 

Apple Processor series in hindi | एप्पल प्रोसेसर की सीरीज :

एप्पल कंपनी के बहुत से प्रोसेसर बने हुए हैं स्मार्टफोन जैसे डिवाइस के लिए । स्मार्टफोन के लिए कम पॉवर से लेकर अधिक पॉवर वाले एप्पल प्रोसेसर बनाये जाते हैं यानि की जिस स्मार्टफोन में हैवी काम ना करना हो उसमें कम पॉवर वाला एप्पल प्रोसेसर लगाया जाता है जबकि जिस स्मार्टफोन में हैवी काम करना होता है उस स्मार्टफोन में लगाया जाता है पॉवरफुल एप्पल प्रोसेसर । इसीलिए कम पॉवर वाले और अधिक पॉवर वाले एप्पल प्रोसेसर को पहचानने के लिए एप्पल प्रोसेसर की बनायी गयी है सीरीज जोकि इस प्रकार हमने नीचे की तरफ बताई हुई है :

  • एप्पल A6
  • एप्पल A6X
  • एप्पल A7
  • एप्पल A8
  • एप्पल A8X
  • एप्पल A9
  • एप्पल A9X
  • एप्पल A10 फ्यूज़न (fusion)
  • एप्पल A 10X फ्यूज़न
  • एप्पल A11 बायॉनिक (Bionic)
  • एप्पल A12 बायॉनिक
  • एप्पल A12 X बायॉनिक
  • एप्पल A12 Z बायॉनिक 
  • एप्पल A13 बायॉनिक 
  • एप्पल A14 बायॉनिक 

 

Apple Processor is good or not in hindi | एप्पल प्रोसेसर बेस्ट है या नहीं :

वैसे मोबाइल प्रोसेसर अलग-अलग कंपनियों के देखने को मिल जाते हैं और उन सभी में से बेस्ट मोबाइल प्रोसेसर एप्पल प्रोसेसर का ही आता है अगर आप स्पीड और पॉवर के मामले में ध्यान देते हैं तो । अगर आपका ध्यान कीमत की तरफ भी है तो एप्पल प्रोसेसर की कीमत अधिक होती है अगर इसकी तुलना दूसरे मोबाइल प्रोसेसर से करते हैं तो । इसके आलावा और भी कई मोबाइल प्रोसेसर देखने को मिल जाते हैं जोकि काफी अच्छी तरह से काम करते हैं जैसे की स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, मीडियाटेक प्रोसेसर, किरिन प्रोसेसर और सैमसंग एक्सिनोस प्रोसेसर । लेकिन इन सभी प्रोसेसर में से सबसे हाई सिक्यूरिटी एप्पल प्रोसेसर में ही देखने को मिलती है ।

दूसरी तरफ यह आपके ऊपर भी निर्भर करता है की आप स्मार्टफोन कौन सा सेलेस्ट करने वाले हैं एंड्राइड सिस्टम पर काम कटने वाला या फिर ios ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला । ios ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन तो एप्पल कंपनी के ही होते हैं जबकि दूसरी कंपनी के स्मार्टफोन एंड्राइड सिस्टम पर ही काम करते हैं ।

 

Apple Processor is best for gaming in hindi | एप्पल प्रोसेसर गेमिंग के लिए बेस्ट है :

यह निर्भर करता है कि एप्पल प्रोसेसर अधिक पॉवरफुल है या फिर कम पॉवरफुल । वैसे दूसरी तरफ स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की तरफ देखें या मीडियाटेक प्रोसेसर की तरफ दोनों कंपनियों ने स्पेशल गेमिंग के लिए प्रोसेससे बनाए हैं जबकि एप्पल प्रोसेसर स्पेशल गेमिंग के लिए नहीं बनाए जाते हैं । इसीलिए अगर आप गेमिंग के लिए स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और उसमें आप कोशिश कीजियेगा की प्रोसेसर की पॉवर अधिक से अधिक हो जिससे आप आराम से गेमिंग कर पाओगे आपको जल्दी से कोई दिक्कत आने वाली नहीं है ।

 

Which apple processor is most powerful in hindi | कौन सा एप्पल प्रोसेसर सबसे पॉवरफुल है :

एप्पल प्रोसेसर की सीरीज बनी हुई है जोकि शुरू होती है एप्पल 1 से लेकर एप्पल बियोनिक चिप 15 तक । इसमें से सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर एप्पल बियोनिक चिप 14 है जोकि दुनिया में सबसे फ़ास्ट और पॉवरफुल प्रोसेसर है यानी कि यह सभी प्रोसेसरों में से पहले नंबर पर आता है जबकि स्नैपड्रैगन 888 लेटेस्ट प्रोसेसर दुनिया मे आता है दूसरे नंबर पर स्पीड और पॉवरफुल के मामले में ।

 

एप्पल प्रोसेसर में कौन सा GPU लगा होता है :

एप्पल कम्पनी की तरफ से बनाये गये एप्पल मोबाइल प्रोसेसर में लगा होता है आर्म GPU । जिसका काम होता है ग्राफ़िक्स डाटा को स्क्रीन में दिखाना और गेम्स, विडियो एडिटिंग को चलाना इत्यादि 

 

Benefits of Apple processor in hindi | एप्पल प्रोसेसर के फायदे :

  1. सबसे तेज़ स्पीड और परफॉरमेंस एप्पल प्रोसेसर में ही देखने को मिलती है ।
  2. एप्पल प्रोसेसर में सिक्यूरिटी का स्ट्रांग होना ।
  3. अब तक दुनिया में सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर एप्पल प्रोसेसर ही है ।
  4. एप्पल प्रोसेसर बनाने वाली एप्पल कंपनी की तरफ से हाई कस्टमर सपोर्ट का मिलना ।

 

Disadvantages of apple processor in hindi | एप्पल प्रोसेसर की कमियां :

  1. एप्पल प्रोसेसर, जिसे सिर्फ एप्पल कंपनी की तरफ से बनाये गए ios ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले डिवाइस में ही किया जाता है यानि की ये प्रोसेसर किसी एंड्राइड डिवाइस में काम नहीं करते हैं ।
  2. कीमत में एप्पल प्रोसेसर का अधिक होना अगर इसकी तुलना किसी और मोबाइल प्रोसेसर से करते हैं तो ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *