स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग कंपनी ने लॉन्च कर दिया है अपना नया स्मार्टफोन जिसका नाम है सैमसंग गैलेक्सी s21 अल्ट्रा । जोकि एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है यानी की एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने वाला है । इसीलिए इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ सैमसंग s21 अल्ट्रा के फीचर्स और सैमसंग s21 अल्ट्रा की कीमत के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं अब हम ।
Samsung s21 ultra price in india in hindi | भारत में सैमसंग s21 अल्ट्रा की कीमत :
सैमसंग s21 अल्ट्रा दो वैरिएंट पर लांच किया जाने वाला है उनमें से एक स्मार्टफोन में मिलेगी 12GB रैम के साथ 128GB मैमोरी की इंटरनल मैमोरी जिसकी कीमत आप नीचे देख सकते हैं और दूसरा वैरिएंट है जिसमें दी गयी है 16GB मैमोरी की रैम और 512GB मैमोरी की इंटरनल मैमोरी जिसकी कीमत तकरीबन 1.15 लाख रुपये के आसपास है और इसकी लेटेस्ट कीमत आप अमेज़न या फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग साइट पर देख सकते हैं ।
Samsung s21 ultra specifications in india in hindi | सैमसंग s21 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन :
Samsung s21 ultra features in india in hindi | सैमसंग s21 अल्ट्रा के फीचर्स :
सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन s21 अल्ट्रा के अंदर बहुत से फ़ीचर्स डाले हुए हैं इसीलिए यह आर्टिकल भी लम्बा होने वाला है और उन सभी फ़ीचर्स को मैंने एक-एक पॉइंट्स के साथ समझाया हुआ है जो कि इस प्रकार है :
Samsung s21 ultra processor in hindi | सैमसंग s21 अल्ट्रा का प्रोसेसर :
सैमसंग कंपनी ने इस s21 अल्ट्रा स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन कंपनी का नहीं बल्कि अपना खुद का बनाया हुआ ब्रांड सैमसंग एक्सिनोस 2100 प्रोसेसर को लगाया हुआ है जोकि एक कमाल का प्रोसेसर और एंट्री लेवल प्रोसेसर है क्योंकि यह प्रोसेसर काफी पतला है यानी कि सैमसंग एक्सिनोस 5 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है जोकि इस प्रोसेसर का आकार है । इससे पतले प्रोसेसर अभी नहीं बने हैं ।
बात की जाए s21 अल्ट्रा के अंदर लगे सैमसंग एक्सिनोस प्रोसेसर की तो 2.9 गीगाहर्टज की स्पीड मिलती है जोकि काफी तेज है। इसके अलावा यह यह स्मार्टफोन या प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है ।
Samsung s21 ultra camera in hindi | सैमसंग s21 अल्ट्रा का कैमरा :
सैमसंग s21 अल्ट्रा में दिए गए हैं पांच कैमरे जिसमें से एक कैमरा फ्रंट कैमरा है जोकि 40 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है । जोकि अज के स्मार्टफ़ोन में इतने मेगापिक्सेल वाला फ्रंट कैमरा कम ही देखने को मिलता है ।
इसके बाद रियर में यानी कि सबसे आगे की तरफ चार कैमरे दिए गए हैं जिसमें से मुख्य कैमरा जोकि 108 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा है, उसके बाद आता है 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा फिर दो कैमरे 10-10 मेगापिक्सेल के हैं जोकि दोनों ही टेलीफ़ोटो लेंस कैमरे हैं । इन चारों कैमरे में से 108 मेगापिक्सेल वाले कैमरे की मदद से आप 8k वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं इसके साथ 100 गुना तक स्पेस ज़ूम भी मिलता है । जिसकी मदद आए दूर की चीज़ आपको काफी नजदीक दिखाई देगी । यही सबसे बड़ा फ़ीचर्स मिलता है सैमसंग के इस s21 अल्ट्रा स्मार्टफोन में । रियर कैमरा जोकि अँधेरे में भी फोटो को काफी अच्छी तरह से साफ करता है क्योंकि सीके कैमरे को काफी अपग्रेड किया गया है
Samsung s21 ultra battery in hindi | सैमसंग s21 अल्ट्रा की बैटरी :
अक्सर मैंने अधिकतर महँगे से महँगे या फ्लैगशिप स्मार्टफोन देखें हैं लेकिन उन सभी स्मार्टफोन में 5000 mah बैटरी का इस्तेमाल बहुत ही कम किया जाता है क्योंकि फ्लैगशिप स्मार्टफोन में जगह की कमी काफी कम हो जाती है जिसकी वजह से तकरीबन 4000 mah की बैटरी देखने को मिलती है लेकिन सैमसंग के इस s21 अल्ट्रा स्मार्टफोन में बैटरी 5000 mah की देखने को मिलती है जो कि काफी अच्छी बात लगी मुझे क्योंकि कम कीमत के स्मार्टफोन में बैटरी तो बड़ी मिल जाती है लेकिन महँगे स्मार्टफोन में नहीं इसीलिए मुझे कंपनी ई तरफ से दी गयी बड़ी बैटरी काफी अच्छी लगी जिससे स्मार्टफोन लंबे समय तक चलाने में सहायक होता है ।
Samsung s21 ultra charger in hindi | सैमसंग s21 अल्ट्रा का चार्जर :
इस स्मार्टफोन के साथ चार्जर नहीं आता है यानी कि आपको चार्जर इस स्मार्टफोन के लिए अलग से खरीदना पड़ेगा जोकि 25 वॉट का फ़ास्ट चार्जर है और इस चार्जर की स्पीड 2.0 amps है यानी । सैमसंग कंपनी ने बताया है कि यह स्मार्टफोन 30 मिनट में आधा यानी कि 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा जो कि काफी अच्छी बात है ।
Samsung s21 ultra display in hindi | सैमसंग s21 अल्ट्रा की डिस्पले :
यह स्मार्टफोन आता है 2 गुना डायनामिक एमोल्ड 2 स्क्रीन के साथ और यह स्मार्टफोन आता है WQHD+ में 3200×1440 की पिक्सेल रेसोलुशन के साथ । इसमें डिस्प्ले तो खास देखने को मिलती ही है क्योंकि यह डिस्प्ले यानी कि स्क्रीन नई टेक्नोलॉजी पर बनी हुई है इसीलिए ।
सैमसंग गैलेक्सी s21 अल्ट्रा आता है गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ जिससे स्क्रीन के ऊपर स्क्रैच जल्दी से नहीं लगने वाले हैं । यह डिस्प्ले सपोर्ट करती है 16 मिलियन कलर । इसके अलावा इस स्क्रीन या डिस्प्ले में कंट्रास्ट रेश्यो 50 प्रतिशत अधिक देखने को मिलता है और साथ में 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम । अगर आप गेमिंग खेलना चाहते हैं हाई रिफ्रेश रेट पर यो इसके लिए स्क्रीन भी यानी कि डिस्प्ले भी ऐसी होनी चाहिए जो हाई रिफ्रेश रेट वाली गेम्स को सपोर्ट कर सके इसीलिए यह डिस्प्ले आती है 120hz fps के साथ जिससे स्मार्टफोन में रिफ्रेश रेट काफी अधिक देखने को मिलता है ।
Samsung s21 ultra Ram & ROM in hindi | सैमसंग s21 अल्ट्रा की रैम और रोम :
जैसे की हमने आपको उपर बताया है की इस स्मार्टफ़ोन को दो वैरिएंट पर लांच किये जाने वाला है जिसमें से एक 12GB रैम के साथ 256 GB इंटरनल मैमोरी (ROM) वाला स्मार्टफ़ोन होगा और दूसरा 16GB रैम के साथ 512GB इंटरनल मैमोरी (ROM) वाला s21 स्मार्टफ़ोन होगा जिसकी कीमत भी अलग-अलग देखने को मिल सकती है तकरीबन 10000 रूपए का अंतर देखने को मिल सकता है ।