![]() |
What is Kirin Processor in hindi |
What is Kirin Processor in hindi | किरिन प्रोसेसर क्या है :
आपके मन में यह सवाल हो सकता है कि किरिन प्रोसेसर कोई प्रोसेसर का प्रकार ही है । लेकिन यह कोई प्रोसेसर का प्रकार नहीं है बल्कि यह कंपनी का ही नाम है किरिन । किरिन एक ऐसी कंपनी है जो स्मार्टफोन के लिए प्रोसेसर बनाने का काम करती है । जब कोई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्मार्टफोन तैयार करती है तब उसको प्रोसेसर चाहिए होता है तब वह कंपनी किरिन प्रोसेसर से उस प्रोसेसर को खरीदती है लेकिन इसके अलावा और भी कंपनियां होती हैं जो प्रोसेसर बनाने का काम करती है स्मार्टफोन जैसे डिवाइस के लिए । किरिन कंपनी के तरफ से बनाए जाने वाले सभी प्रोसेसरों के सबसे आगे किरिन कंपनी का ही नाम आता है जैसे कि किरिन प्रोसेसर ।
किरिन प्रोसेसर का इस्तेमाल आज के समय में कम ही मात्रा में किया जाता है इसका कारण बस यही है कि कंपनी ने टेक्नोलॉजी के मामले में प्रोसेसर में टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने में देरी कर दी थी । जिसकी वजह से बाकी कंपनियां प्रोसेसर बनाने वाली कंपनियां इससे आगे निकल चुकी थी इसी वजह से इस प्रोसेसर का इस्तेमाल स्मार्टफोन निर्माता कम ही यूज करती है लेकिन आज के समय में किरिन कंपनी ने अपने प्रोसेसर में टेक्नोलॉजी को काफी अपग्रेड कर लिया है जो कि अब स्नैपड्रेगन मीडिया टेक जैसे प्रोसेसर के मुकाबले तक पहुंच चुकी है । लेकिन फिर भी थोड़ा सा पीछे जरूर रह चुकी है क्योंकि स्नैप ड्रैगन और मीडिया जैसे प्रोसेसर काफी ताकतवर और पॉपुलर है ।लेकिन हां किरिन प्रोसेसर की एक खासियत जरूर मैं कह सकता हूं कि इन प्रोसेसरों की कीमत काफी कम होती है जिसकी वजह से इन प्रोसेसर का इस्तेमाल अधिकतर कम कीमत वाले स्मार्टफोन में किया जाता है । अगर महंगे डिवाइस की बात की जाए तो किरिन प्रोसेसर का इस्तेमाल बहुत ही कम मात्रा में किया जाता है लेकिन हुआवेई जैसे स्मार्टफोन में किरिन प्रोसेसर का इस्तेमाल अधिक मात्रा में किया जाता है ।
Kirin processor series in hindi | किरिन प्रोसेसर की सीरीज :
किरिन प्रोसेसर की पावर यानी कि ताकत को पहचानने के लिए प्रोसेसर की सीरीज बनानी पड़ती है यानी कि प्रोसेसर की पावर को देखने के लिए नंबर दर्शाने पढ़ते हैं तभी पता लगता है किरिन प्रोसेसर कि किस प्रोसेसर की पावर और स्पीड कितनी है । जैसे–जैसे नंबर बढ़ते जाते हैं किरिन प्रोसेसर के ठीक वैसे ही किरिन प्रोसेसर की पावर और स्पीड तो साथ में बढ़ती है लेकिन कीमत भी बढ़ती जाती है । तो प्रोसेसर की सभी सीरीज को मैंने नीचे की तरफ बताया हुआ है जो कि इस प्रकार है :
किरिन प्रोसेसर 600 सीरीज :
- किरिन 620
- किरिन 650
- किरिन 655
- किरिन 658
- किरिन 659
किरिन प्रोसेसर 700 सीरीज :
- किरिन 710
किरिन प्रोसेसर 800 सीरीज :
- किरिन 810
- किरिन 820 (5g)
किरिन प्रोसेसर 900 सीरीज :
- किरिन 910
- किरिन 920
- किरिन 930
- किरिन 935
- किरिन 950
- किरिन 955
- किरिन 960
- किरिन 970
- किरिन 980
- किरिन 985 (5g)
- किरिन 990
- किरिन 990 (5g)
किरिन प्रोसेसर 1000 सीरीज :
- किरिन 1000C
- किरिन 1020
Best Kirin processor for smartphone in hindi | क्या किरिन प्रोसेसर स्मार्टफोन के लिए बेस्ट है :
किरिन प्रोसेसर स्मार्टफोन के लिए बेस्ट रहेगा या फिर नहीं यह निर्भर करता है कि आप स्मार्टफोन कैसा लेना चाहते हैं । गेमिंग स्माटफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट रहेगा स्नैपड्रैगन और मीडियाटेक जैसे प्रोसेसर । ठीक वैसे ही अगर आप नॉर्मल गेमिंग के लिए या फिर साधारण काम करने के लिए स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए ठीक रहेगा किरिन प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन क्योंकि जिस स्मार्टफोन में किरिन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता है उससे स्मार्टफोन की कीमत कम होती है इसलिए । देखा जाए तो किरिन प्रोसेसर अच्छे प्रोसेसर है और यह प्रोसेसर बेकार प्रोसेसर नहीं है अगर होते तो इसका उपयोग स्मार्टफोन में नहीं किया जाना था । लेकिन हां इतना मैं जरूर कह सकता हूं आपको की सबसे पहले नंबर पर है दुनिया में स्नैपड्रेगन प्रोसेसर जबकि मीडिया टेक के प्रोसेसर दूसरे नंबर पर हैं और किरिन प्रोसेसर है तीसरे नंबर पर आते हैं स्नैपड्रेगन प्रोसेसर स्पीड के मामले में और पावर के मामले में सबसे आगे हैं इसलिए इनका प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है । जबकि मीडियाटेक प्रोसेसर की कीमत भी कम होती है लेकिन यह प्रोसेसर स्नैपड्रेगन थोड़ा सा पीछे रह जाते हैं लेकिन किरिन प्रोसेसर भी तीसरे नंबर पर इसी कारण से रहे हैं क्योंकि इनकी स्पीड और पावर इतनी हमें मिल नहीं पा रही है जितनी चाहिए होती है लेकिन स्पीड और पॉवर की कमी उन्हीं लोगों को पेश करनी पड़ सकती है जो महंगे से महंगा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं वह भी गेमिंग वाला गेमिंग स्माटफोन और तुलना करते हैं किसी और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन से ।
किरिन प्रोसेसर की कीमत कितनी होती है :
देखा जाए तो दोस्तों किरिन प्रोसेसर की कीमत बताई नहीं जाती है ऑनलाइन वेबसाइट में ना ही मार्किट में । क्योंकि इसे आप खुद स्मार्टफोन में लगा ही नहीं सकते हैं इसीलिए । किरिन प्रोसेसर हो या कोई और कंपनी का मोबाइल प्रोसेसर कभी भी प्रोसेसर की कीमत बताई नहीं जाती है सिर्फ उन्हीं लोगों या कंपनियों को बताई जाती है जिन्होंने प्रोसेसर को खरीदना होता है वह भी एक साथ कई मात्रा में । अधिकतर तो स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां ही एक साथ प्रोसेसर को खरीदती हैं इसीलिए उन्हीं को किरिन प्रोसेसर की कीमत बताई जाती है । लेकिन हां इतना मुझे जरूर पता है कि किरिन प्रोसेसर कीमत में काफी कम होते हैं जिसकी वजह से कीमत कम होने से इसका इस्तेमाल अधिकतर कम कीमत वाले स्मार्टफोन या सस्ते स्मार्टफोन में ही किया जाता है या फिर ऐसे स्मार्टफोन में किया जाता है जिसकी कीमत रखनी होती है यानी कि बजट स्मार्टफोन में किया जाता है इसका अधिकतर इस्तेमाल ।
क्या किरिन प्रोसेसर गेमिंग के लिए बेस्ट है :
अगर आप साधारण गेमिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए सही रहेगा चाहे तो आप इसकी मदद से बड़ी–बड़ी गेम्स भी खेल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पॉवरफुल प्रोसेसर ही सलेक्ट करना पड़ेगा तभी अच्छी तरह से स्मूथ तरीके से गेमिंग हो सकेगी गेमिंग स्मार्टफोन में । लेकिन अगर आप हैवी से हैवी गेमिंग खेलना चाहते हैं और साथ मे स्क्रीन भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं वीडियो बनाने के लिए वो भी हाईएस्ट से हाईएस्ट सेटिंग्स पर तब यह प्रोसेसर स्पीड में कमी दिखा सकता है । इसके लिए आप स्नैपड्रैगन प्रोसेसर को सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर मीडियाटेक प्रोसेसर की G यानी कि गेमिंग सीरीज को । वैसे देखें तो किरिन प्रोसेसर भी गेम्स को अच्छी तरह से चलाने में मदद करते हैं लेकिन अगर आप गेमिंग के मामले में इसकी तुलना स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से करते हैं तो स्नैपड्रैगन प्रोसेसर आगे ही निकल जाते हैं क्योंकि वे स्पीड थोड़ी सी अधिक दे देते हैं ।
किरिन प्रोसेसर में कौन सा gpu लगा है :
किरिन कंपनी अपने प्रोसेसर में Arm Mali का gpu इस्तेमाल करती है । पॉवरफुल gpu होने से गेमिंग और वीडियो एडिटिंग काफी अच्छी तरीके से होती है ।
Benefits of kirin processor in hindi | किरिन प्रोसेसर के फायदे :
- किरिन प्रोसेसर सस्ते होते हैं यानी कि इनकी कीमत काफी कम होती है अगर इसकी तुलना किसी और प्रोसेसर कंपनी से की जाए तो ।
- कम कीमत में अगर अच्छी स्पीड और परफॉर्मेंस मिलती है तो वह किरिन प्रोसेसर से ही मिलती है क्योंकि इनकी कीमत कम ही होती है इसलिए ।
Disadvantages of Kirin Processor in hindi | किरिन प्रोसेसर की कमियां :
- यह प्रोसेसर ताकत के मामले में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से और मीडिया टेक से थोड़े पीछे ही रह जाते हैं क्योंकि स्नैपड्रैगन और मीडियाटेक प्रोसेसरों की ताकत (पॉवर) और स्पीड इन से थोड़ी सी अधिक ही है
- प्रोसेसर में टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने में थोड़ा सा पीछे रह जाना अगर इसकी तुलना करते हैं स्नैपड्रैगन या मीडियाटेक जैसे प्रोसेसरों से तो ।