एप्पल कंपनी की तरफ से नया स्मार्टफोन iphone 13 लांच किया जाने वाला है लेकिन कुछ दिनों बाद जोकि काफी दूर है अभी तारीख । फिलहाल iphone 12 को लांच हुए कुछ ही महीनें हुए हैं और अब iphone 13 को लांच किया जाना है । इसीलिए इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा iphone 13 कब लांच होगा, iphone 13 की कीमत कितनी है या कितनी हो सकती है और iphone 13 के फ़ीचर्स क्या-क्या देखने को मिल सकते हैं या हैं ।
Iphone 13 launch date in hindi | Iphone 13 कब लांच होगा :
iphone 13 लांच किया जाएगा सितम्बर महीने की 17 तारीख को जोकि अभी काफी नजदीक ही है और इसी दिन के बाद इसकी प्री आर्डर शुरू हो जायेगा । हलांकि एप्पल कम्पनी ने इसकी जानकारी अभ-अभी दी है और इसे 24 सितम्बर के दिन बिक्री के लिए उपलब्ध किया जायेगा सबसे पहले फ्लिप्कार्ट पर । 17 तारीख को जब इस स्मार्टफोन को लांच किया जाएगा तो उसी दिन ही सभी फ़ीचर्स के बारे में खुलासा कर दिया जाएगा लेकिन इसकी कीमत और कुछ फीचर्स के बारे में तो बता ही दिया है हम सब को ।
photo credit to : Apple |
Iphone 13 price in hindi | Iphone 13 की कीमत :
iphone 13 की कीमत तो 1 लाख रुपये से ऊपर ही है । बस आप इतना जान लीजिए कि iphone 13 की कीमत तकरीबन 1 लाख रूपए से नीचे ही थी । जबकि iphone 13 की कीमत है 69900 जोकि पिछले के स्मार्टफोन से काफी कम है जोकि काफी अच्छी बात लगी है मुझे ।
Iphone 13 features in hindi | Iphone 13 के फीचर्स :
iphone 13 जोकि लेटेस्ट स्मार्टफोन है इसीलिए फ़ीचर्स तो प्रीमियम ही देखने को मिलते हैं और फ़ीचर्स भी बहुत सारे दिए गए हैं जिसको हमने बताया है थोड़ा-थोड़ा करके नीचे की तरफ जोकि हैं इस प्रकार :
iphone 13 स्मार्टफोन में खूबियां तो दिखती ही हैं क्योंकि यह लेटेस्ट स्मार्टफोन जो लांच होने जा रहा है लेकिन साथ में कुछ कमियां भी देखने को मिलती हैं इसीलिए आपको इनकी तरफ भी ध्यान देना चाहिए कहीं आपको इसकी कमी परेशान ना करें जोकि हैं इस प्रकार :
Iphone 13 pros in hindi | Iphone 13 के फायदे :
- iphone 13 में दिया गया पॉवरफुल और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बना हुआ प्रोसेसर
- हाई स्पीड और परफॉर्मेंस का iphone 13 में मिलना
- बेस्ट कैमरा का iphone 13 में मिलना
- बेस्ट बैटरी बैकअप का मिलना iphone 13
- iphone 13 आता है अधिक स्टोरेज क्षमता के साथ
- वॉटरप्रूफ के साथ आता है iphone 13
Iphone 13 cons in hindi | Iphone 13 की कमियां :
- दो सिम कार्ड स्लॉट का ना मिलना
- Fm रेडियो का iphone 13 में ना मिलना
- एक्सपेंडेबल मैमोरी स्लॉट का ना मिलना यानी कि मैमोरी कार्ड स्लॉट का ना मिलने ( इसके लिए आप अलग से otg केबल के जरिये मैमोरी कार्ड लगा सकते हैं सीधा चार्जिंग पॉर्ट पर )
- हैडफोन जैक का ना मिलना ( जगह की कमी होने के कारण )