List of Snapdragon Processor in hindi | स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लिस्ट

स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के बारे में आप जान तो गये होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी कम पॉवर से लेकर अधिक पॉवर तक के आते हैं जिससे स्पीड, पॉवर और परफॉर्मेंस में भी कुछ ना कुछ अंतर देखने को मिलता ही है । इसीलिए इस आर्टिकल में मैं सभी स्नैपड्रैगन कंपनी की तरफ स बनने वाले सभी स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की सीरीज के बारे में या स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की लिस्ट के बारे में बताऊंगा ताकि आपको यह पता चल सके कि किस स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के मॉडल में आपको कितनी स्पीड और परफॉर्मेंस मिलने वाली है तो चलिए जानते हैं ।

 

Snapdragon processor list in hindi | स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की लिस्ट :

नीचे मैं जितने भी स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की सीरीज बताने वाला हूँ उन सभी प्रोसेसर की डिटेल भी साथ मे दिखाई जाएगी और साथ मे आप इस बात का भी जरूर ध्यान रखना की जैसे-जैसे स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के पीछे नंबर बढ़ते जाते हैं ठीक वैसे-वैसे उस प्रोसेसर की पॉवर भी बढ़ती जाती है, स्पीड भी बढ़ती जाती है और कीमत भी थोड़ी सी अधिक देखने को मिलती है । सभी स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की लिस्ट इस प्रकार है :

List of Snapdragon Processor in hindi
List of Snapdragon Processor in hindi

Snapdragon 2 series in hindi | स्नैपड्रैगन 2 सीरीज :

 

Snapdragon 4 series in hindi | स्नैपड्रैगन 4 सीरीज लिस्ट :

  • स्नैपड्रैगन 400
  • स्नैपड्रैगन 410
  • स्नैपड्रैगन 412
  • स्नैपड्रैगन 415
  • स्नैपड्रैगन 425
  • स्नैपड्रैगन 427
  • स्नैपड्रैगन 430
  • स्नैपड्रैगन 429
  • स्नैपड्रैगन 435
  • स्नैपड्रैगन 439
  • स्नैपड्रैगन 450
  • स्नैपड्रैगन 460
  • स्नैपड्रैगन 480 ( 5G )

 

Snapdragon 6 series in hindi | स्नैपड्रैगन 6 सीरीज लिस्ट :

  • स्नैपड्रैगन 625
  • स्नैपड्रैगन 626
  • स्नैपड्रैगन 630
  • स्नैपड्रैगन 632
  • स्नैपड्रैगन 636
  • स्नैपड्रैगन 652
  • स्नैपड्रैगन 653
  • स्नैपड्रैगन 660
  • स्नैपड्रैगन 662
  • स्नैपड्रैगन 665
  • स्नैपड्रैगन 670
  • स्नैपड्रैगन 675
  • स्नैपड्रैगन 690 (5G)

 

Snapdragon 7 series in hindi | स्नैपड्रैगन 7 सीरीज लिस्ट :

  • स्नैपड्रैगन 710
  • स्नैपड्रैगन 712
  • स्नैपड्रैगन 720G
  • स्नैपड्रैगन 730
  • स्नैपड्रैगन 730G
  • स्नैपड्रैगन 732G
  • स्नैपड्रैगन 765G
  • स्नैपड्रैगन 765G (5G)
  • स्नैपड्रैगन 768G (5G)
  • स्नैपड्रैगन 778G (5G)

 

Snapdragon 8 series in hindi | स्नैपड्रैगन 8 सीरीज लिस्ट :

  • स्नैपड्रैगन 820
  • स्नैपड्रैगन 821
  • स्नैपड्रैगन 835
  • स्नैपड्रैगन 845
  • स्नैपड्रैगन 850
  • स्नैपड्रैगन 855
  • स्नैपड्रैगन 855+
  • स्नैपड्रैगन 865 (5G)
  • स्नैपड्रैगन 865+ (5G)
  • स्नैपड्रैगन 888 5G
  • स्नैपड्रैगन 888+ 5G
  • स्नैपड्रैगन 8 Gen 1
  • स्नैपड्रैगन 8+Gen 1
  • स्नैपड्रैगन 8 Gen 2

Snapdragon compute platform list in hindi | स्नैपड्रैगन कंप्यूट प्लेटफॉर्म की लिस्ट :

  • स्नैपड्रैगन 7c कंप्यूट प्लेटफॉर्म
  • स्नैपड्रैगन 8c कंप्यूट प्लेटफॉर्म
  • स्नैपड्रैगन 8cx कंप्यूट प्लेटफॉर्म

 

Snapdragon 2 series processors details in hindi | स्नैपड्रैगन 2 सीरीज प्रोसेसर के बारे में  :

स्नैपड्रैगन कंपनी की तरफ से सबसे पहले प्रोसेसर तो s1 लेवल के होते थे और इससे भी पुरानी कैटेगरी । लेकिन इन प्रोसेसरों का इस्तेमाल आज के समय मे नहीं किया जाता है इसीलिए मैं 2 सीरीज के प्रोसेसरों से ही शुरुआत करूंगा । इस 2 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पॉवरफुल नहीं होते हैं इसीलिए आप इस पॉइंट का खास ध्यान रखें क्योंकि इस प्रोसेसर के अंदर पॉवर काफी कम देखने को मिलती है इसीलिए ।
  • स्नैपड्रैगन 2 सीरीज प्रोसेसर का उपयोग :

इसे स्पेशल ऐसे मोबाइल के लिए बनाया जाता है जिसमें काम अधिक नहीं बल्कि मोबाइल चलाना होता है तब । लेकिन अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तब ये प्रोसेसर बिल्कुल भी बेस्ट नहीं है ।
 
  • स्नैपड्रैगन 2 सीरीज प्रोसेसर के फीचर्स :

इसके अलावा इन 2 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसरोँ में कई फ़ीचर्स भी देखने को मिलते हैं जैसे कि :
  1. अधिक से अधिक 150 mb डाउनलोड स्पीड पकड़ने में सक्षम
  2. अधिक से अधिक 75 mb अपलोड स्पीड पकड़ने में सक्षम
  3. अधिकतम 3.0 क्विक चार्जिंग सपोर्ट करने में सक्षम
  4. बेस्ट बैटरी बैकअप का मिलना
  5. कीमत में कम होना
  6. 4G नेटवर्क को सपोर्ट करने में सक्षम
  7. अधिक से अधिक फुल hd वीडियो को अधिकतम 30 fps के फ्रेम रेट पर चलाने में सक्षम
  8. अधिक से अधिक 16 मेगापिक्सेल के कैमरे को सपोर्ट करने में सक्षम ।
 
ऊपर अधिकतम पॉइंट से लेकर जितने भी फ़ीचर्स बताए हैं वे सभी फ़ीचर्स 2 सीरीज के अंदर आने वाले सभी प्रोसेसरों में कुछ ही देखने को मिलते हैं जैसे कि जो फ़ीचर्स स्नैपड्रैगन 435 में देखने को मिलते हैं वे फ़ीचर्स स्नैपड्रैगन 425 में नहीं देखने को मिलते हैं या कम देखने को मिलते हैं ।
 

स्नैपड्रैगन 4 सीरीज प्रोसेसर के बारे में  :

4 सीरीज वाले प्रोसेसर भी काफी पोपुलर हुआ करते थे । लेकिन आज के समय में इससे भी पॉवरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन कंपनी ने बनाने शुरू किए हुए हैं जैसे कि 6 सीरीज के प्रोसेसर, 7 सीरीज के प्रोसेसर, 8 सीरिज के प्रोसेसर । जैसे-जैसे प्रोसेसर की सीरीज बढ़ती गयी वैसे-वैसे पुरानी सीरीज बंद होती गयी या उसका इस्तेमाल कम होता है । 4 सीरीज प्रोसेसर 2 सीरीज के प्रोसेसरों से काफी बेहतर हैं क्योंकि 4 सीरीज के अंदर आने वाले सभी प्रोसेसर फुल hd वीडियो चलाने में सक्षम हैं जबकि 2 सीरीज के अंदर आने वाले बहुत ही कम प्रोसेसर ऐसे हैं जोकि फुल hd वीडियो को चलाते हैं जबकि बाकी के प्रोसेसर hd वीडियो को ही चला पाते हैं ।
 
  • स्नैपड्रैगन 4 सीरीज प्रोसेसर का उपयोग :

4 सीरीज वाले प्रोसेसर का इस्तेमाल टच स्मार्टफोन में किया जाता है लेकिन उसी स्मार्टफोन में किया जाता है जिसकी कीमत कम से कम रखनी होती है । क्योंकि 4 सीरीज वाले प्रोसेसर की कीमत काफी कम होती है इसीलिए । जो लोग कम कीमत में टच स्मार्टफोन लेना चाहते हैं उसको अधिकतर 4 सीरीज वाले प्रोसेसर ही देखने को मिलते हैं जैसे कि स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का मिलना, स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर का मिलना, स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर का मिलना,स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का मिलना और स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का मिलना । तकरीबन जिस स्मार्टफोन की कीमत तकरीबन 5000 रुपये रखनी होती है या तकरीबन 5000 रुपये वाले स्मार्टफोन जब बनाने होते हैं तभी 4 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का ही अधिकतकर उपयोग में लिया जाता है ।
 
  • स्नैपड्रैगन 4 सीरीज प्रोसेसर के फीचर्स :

इसके अलावा इन 4 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसरोँ में कई फ़ीचर्स भी देखने को मिलते हैं जैसे कि :
  1. 4 सीरीज के प्रोसेसर में बहुत फ़ीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि :
  2. 150mbps से लेकर 390mbps डाउनलोड स्पीड का मिलना
  3. 75mbps से लेकर 150mbps तक कि अपलोड स्पीड का मिलना
  4. 1.4 गीगाहर्टज से लेकर 2.0 गीगाहर्टज तक कि प्रोसेसिंग स्पीड का मिलना
  5. क्वॉड कोर से लेकर ऑक्टा कोर में उपलब्ध
  6. 1080 पिक्सेल की वीडियो चलाने में सक्षम
  7. 64 बिट अर्टिटेक्चर पर बना होना
  8. 506 से लेकर 610 तक GPU का मिलना
  9. 3.0 क्विक चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करने में सक्षम
  10. 1.1 गीगाहर्टज से लेकर 1.3 गीगाहर्टज तक कि प्रोसेसिंग स्पीड का मिलना
  11. ड्यूल कोर और क्वॉड कोर प्रोसेसर में उपलब्ध
  12. 32 बिट अर्टिटेक्चर या 64 बिट अर्टिटेक्चर पर बना होना
  13. 150mbps की डाऊनलोड स्पीड और 75mbps की अपलोड स्पीड का मिलना
  14. 720 (hd) पिक्सेल से लेकर 1080 (फुल hd) पिक्सेल तक कि वीडियो चलाने में सक्षम
  15. अधिक से अधिक ड्यूल isp फ़ीचर्स के साथ आने वाले प्रोसेसर ( यानी कि फ़ोटो हाई शार्पनेस और वाइब्रेंट के साथ कैप्चर करना )
  16. स्नैपड्रैगन 2 सीरीज के अंदर आने वाले सभी प्रोसेसरों की तुलना में इस 4 सीरीज वाले प्रोसेसर में अधिक से अधिक 50 प्रतिशत बेहतर GPU का मिलना ।
  17. स्नैपड्रैगन 4 सीरीज के प्रोसेसर की तरफ से बेस्ट बैटरी बैकअप का मिलना
  18. स्नैपड्रैगन 2 सीरीज के प्रोसेसरों की तुलना में इस 4 सीरीज के प्रोसेसर में अधिक पॉवर का यानी कि अधिक ताकत का मिलना
 

स्नैपड्रैगन 6 सीरीज प्रोसेसर के बारे में :

पहले के समय में मिडरेंज स्मार्टफोन में अधिकतर 6 सीरीज वाले प्रोसेसर का ही इस्तेमाल किया जाता था । क्योंकि उस वक्त प्रोसेसर की कीमत अधिक हुआ करती थी । 6 सीरीज के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर सबसे अधिक पॉपुलर हुआ करते थे क्योंकि ये एकमात्र गेम्स चलाने वाले प्रोसेसर थे कम कीमत में । वैसे 4 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी गेम्स को चला देते थे लेकिन बिल्कुल साधारण गेम्स को चलाने में ही कामयाब थे । जबकि जो गेम्स हैवी हुआ करती थी उनमें अधिकतर 6 सीरीज वाले प्रोसेसर ही अधिकतर यूज़ हुआ करते थे क्योंकि इसकी कीमत ठीक-ठाक देखने को मिलती है । लेकिन इसके बाद तो 7 सीरीज के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी बनने शुरू हो गए जिसकी वजह से 6 सीरीज के प्रोसेसर की जगह 7 सीरीज के स्नैपड्रैगन प्रॉसेसर ने ले ली ।
 
  • स्नैपड्रैगन 6 सीरीज प्रोसेसर का उपयोग :

आज के समय में जब तकरीबन 10000 रुपये में कोई गेमिंग स्मार्टफोन बनाना होता है तब 6 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का ही इस्तेमाल अधिकतर किया जता है । क्योंकि 6 सीरीज के प्रोसेसरों की स्पीड 4 सीरीज के प्रोसेसरों से काफी तेज है और पॉवर भी । जिसकी वजह से हैवी गेम्स लोएस्ट सेटिंग्स पर ये प्रोसेसर आराम से चला देते हैं ।
 
  • स्नैपड्रैगन 6 सीरीज प्रोसेसर के फीचर्स :

इसके अलावा इन 2 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसरोँ में कई फ़ीचर्स भी देखने को मिलते हैं जैसे कि :
  1. स्नैपड्रैगन 6 सीरीज से हमें बहुत फ़ीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि :
  2. स्नैपड्रैगन 4 सीरीज के प्रोसेसरों की तुलना में इस स्नैपड्रैगन 6 सीरीज वाले प्रोसेसर में अधिक पॉवर, स्पीड और परफॉर्मेंस का मिलना ।
  3. हैवी गेम्स चलाने में सहायक जैसे कि PUBG मोबाइल लेकिन ग्राफ़िक्स क्वालिटी को लौ करके यानी कि कम करके ।
  4. कम कीमत में बेस्ट प्रोसेसर
  5. 6 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर में मिलने वाली डाउनलोड स्पीड कम से कम 300mbps से लेकर 2.5gbps तक और अपलोड स्पीड 150 mbps से लेकर 900 mbps तक की मिल जाती है ।
  6. 21 मेगापिक्सेल से लेकर अधिक से अधिक 192 मेगापिक्सेल तक के कैमरे को सपोर्ट करने की क्षमता
  7. 6 सीरीज वाले सभी स्नैपड्रैगन प्रोसेसर ऑक्टा कोर प्रोसेसर होना
  8. कम से कम 506 से लेकर अधिक से अधिक 619L GPU का मिलना
  9. 3.0 से लेकर 4.0 तक कि क्विक चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करने में सक्षम
 

स्नैपड्रैगन 7 सीरीज प्रोसेसर के बारे में :

नई सीरीज स्नैपड्रैगन 7 सीरीज ही है जोकि तकरीबन 3-4 साल पहले ही आयी थी । इस सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर आज के समय में काफी पॉपुलर हो रहे हैं क्योंकि इन 7 सीरीज वाले प्रोसेसर में ताकत और स्पीड काफी अधिक देखने को मिलती है और यह प्रोसेसर AIE फ़ीचर्स के साथ आता है जिसका पूरा नाम है आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस इंजन । जिससे हैवी गेम्स ये प्रोसेसर आराम से चला लेते हैं वो भी हाई सेटिंग्स पर और कैमरे के लिए भी बेहतरीन फ़ीचर्स देता है ।
 
  • स्नैपड्रैगन 7 सीरीज वाले प्रोसेसर के उपयोग :

बेस्ट GPU और पॉवर एफिशिएंसी इस प्रोसेसर में मिलने की वजह से जब बजट में या कम कीमत में तकरीबन 15000 रुपये में गेमिंग स्मार्टफोन बनाने होते हैं तब 7 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का ही अधिकतर उपयोग किया जाता है । मेरे पास भी गेमिंग स्मार्टफोन है जिसके अंदर स्नैपड्रैगन 7 सीरीज में से स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर लगा हुआ है । जिसकी मदद से मैं कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम खेलकर उसकी वीडियो zoobie gamerz यूट्यूब चैनल में डालता रहता हूँ । अगर आप कम कीमत में बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप 7 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर को सलेक्ट कर सकते हैं ।
 
  • स्नैपड्रैगन 7 सीरीज प्रोसेसर के फीचर्स :

स्नैपड्रैगन 7 सीरीज के अंदर आने वाले प्रोसेसर में काफी बढ़िया फ़ीचर्स देखने को मिलते हैं जोकि इस प्रकार हैं :
  1. स्नैपड्रैगन 6 सीरीज के प्रोसेसरों की तुलना में इस स्नैपड्रैगन 7 सीरीज वाले प्रोसेसर में अधिक पॉवर, स्पीड और परफॉर्मेंस का मिलना ।
  2. PUBG जैसी गेम्स यानी कि हैवी गेम्स हाई सेटिंग्स पर आराम से चलना ।
  3. कम से कम 2.2 गीगाहर्टज से लेकर 2.8 गीगाहर्टज तक कि स्पीड का मिलना
  4. 800mbps से लेकर 3.7gbps तक कि डाउनलोड स्पीड और कम से कम 150mbps से लेकर अधिक से अधिक 1.6gbps तक कि अपलोड स्पीड का मिलना
  5. 25 मेगापिक्सेल से लेकर 36 मेगापिक्सेल तक के सिंगल कैमरे को सपोर्ट करने की क्षमता
  6. 616 से लेकर 620 तक का GPU मिलना प्रोसेसर में
  7. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बना होना
  8. 4.0 क्विक चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करने में सक्षम
  9. आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस इंजन (AIE) फ़ीचर्स से लैस
 

स्नैपड्रैगन 8 सीरीज प्रोसेसर के बारे में :

हाई पॉवर, स्पीड और परफॉर्मेंस मिलती है तो सिर्फ स्नैपड्रैगन 8 सीरीज के प्रोसेसर में ही । इसीलिए ये प्रोसेसर आज के समय काफी पॉपुलर हो रहे हैं । इसके अलावा दूसरा कारण यह है कि यह प्रोसेसर प्रीमियम फ़ीचर्स के साथ आता है जैसे कि बेस्ट या एडवांस्ड GPU का मिलना, बेस्ट पॉवर एफिशिएंसी और एडवांस्ड कैमरा फ़ीचर्स और भी बहुत कुव्ह
 
  • स्नैपड्रैगन 8 सीरीज वाले प्रोसेसर का उपयोग :

8 सीरीज के अंदर आने वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसरोँ का उपयोग महँगे से महँगे स्मार्टफोन या टैबलेट में ही किया जाता है क्योंकि इसकी कीमत काफी अधिक होती है लेकिन स्पीड, पॉवर और परफॉर्मेंस भी अधिक देखने को मिलती है इसीलिए । तकरीबन 20000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक के स्मार्टफोन में 8 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर को ही लगाया जाता है । अगर आप हैवी गेम्स खेलने के शौकीन हैं वो भी अल्ट्रा हाईएस्ट सेटिंग्स पर तो आप 8 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर को सलेस्ट कर सकते हैं क्योंकि 8 सीरीज वाले प्रोसेसर काफी सबसे अधिक पॉवरफुल होते हैं इसीलिए ।
 
  • स्नैपड्रैगन 8 सीरीज प्रोसेसर के फीचर्स :

सबसे पॉवरफुल और हाई स्पीड प्रोसेसर होने से फ़ीचर्स भी जबर्दस्त देखने को मिलते हैं जोकि इस प्रकार है :
  1. सबसे अधिक पॉवरफुल और हाई स्पीड 8 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर में ही देखने को मिलती है ।
  2. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बना होना
  3. PUBG मोबाइल या हैवी से हैवी मोबाइल गेम्स का इस 8 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर में अल्ट्रा हाईएस्ट सेटिंग्स पर आराम से चलना
  4. 600mbps से लेकर 7.5gbps तक कि डाउनलोड स्पीड और 150mbps से लेकर 3gbps तक कि अपलोड स्पीड का मिलना
 

स्नैपड्रैगन कंप्यूट प्लेटफॉर्म प्रोसेसर के बारे में :

स्नैपड्रैगन कंप्यूट प्लेटफॉर्म जैसे कि स्नैपड्रैगन 7c, स्नैपड्रैगन 8c और स्नैपड्रैगन 8cx प्रोसेसर स्मार्टफोन जैसे डिवाइस के लिए नहीं बनाए गए हैं बल्कि इसे बनाया गया है स्पेशल लैपटॉप के लिए क्योंकि ये प्रोसेसर बिजली की खपत सबसे कम करते हैं । इस लेवल के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की स्पीड काफी बेस्ट देखने को मिलती है और ये प्रोसेसर काफी पतले होते हैं जिसकी वजह बैटरी की खपत भी कम करते हैं ।
 
  • स्नैपड्रैगन कंप्यूट प्लेटफॉर्म प्रोसेसर का उपयोग :

इसके अलावा जो लोग लैपटॉप खरीदना चाहते हैं नई-नई टेक्नोलॉजी बनाने के लिए या कुछ नया बनाने के लिए, बैटरी कम से कम खाये, सपीड बेस्ट से बेस्ट देखने को मिले और लैपटॉप पतला बने तब भी इसी सीरिज के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर ओ अधिकतर लैपटॉप में लगाया जाता है । स्पीड तो काफी जबर्दस्त देखने को मिलती है इन प्रोसेसरों में ।
 
  •  

  • स्नैपड्रैगन कंप्यूट प्लेटफॉर्म प्रोसेसर के फीचर्स :

स्नैपड्रैगन कंप्यूट प्लेटफॉर्म प्रोसेसर सीरीज के अंदर आने वाले प्रोसेसर में भी काफी बढ़िया फ़ीचर्स देखने को मिलते हैं जोकि इस प्रकार हैं :
  • हाई स्पीड और परफॉर्मेंस का इस सीरीज के प्रोसेसर में मिलना
  • बेस्ट बैटरी बैकअप का मिलना
  • 600mbps से लेकर 7gbps तक की डाउनलोड स्पीड और अधिक से अधिक 3gbps तक कि अपलोड स्पीड का मिलना
  • एडवांस्ड फ़ीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ
  • अधिकतम 32 मेगापिक्सेल कैमरे को सपोर्ट करने की क्षमता
  • 675 से लेकर 680 तक का GPU का मिलना
 

कौन से स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की सीरीज बेस्ट है :

अगर आप साधारण गेम्स खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए कम से कम 6 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर ही बेस्ट रहेगें क्योंकि कम कीमत में 6 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी बेस्ट गेम्स चलवा देते हैं । 6 सीरीज वाले प्रोसेसर हैवी गेम्स जैसे कि PUBG मोबाइल गेम्स को भी चलवा देते हैं लेकिन ग्राफ़िक्स क्वालिटी कम रखनी पड़ेगी । अगर आप हैवी गेम्स खेलते हैं और कम कीमत में स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप 7 सीरीज के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर को सेलेक्ट कर सकते हैं क्योंकि ये 7 सीरीज वाले प्रोसेसर हाई सेटिंग्स पर हैवी गेम्स को चलवा देते हैं । अगर आप हैवी गेमिंग यूजर हो, हैवी से हैवी गेम्स खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए 8 सीरीज के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर ही बेस्ट रहेंगे । लेकिन आप इस बात का भी ध्यान रखें कि जिस स्मार्टफोन में 8 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसरोँ का इस्तेमाल किया जाता है उस स्मार्टफोन की कीमत भी अधिक ही देखने को मिलती है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *