SSD vs HDD which is best in hindi | SSD और HDD में अन्तर :
SSD और HDD एक स्टोरेज डिवाइस है जिसमें हम फाइल्स को स्टोर करके रख सकते हैं दोनों का काम फाइल्स को स्टोर करना लेकिन इनका काम अलग-अलग होता है ।
ssd vs hdd which is best in hindi |
लैपटॉप्स और कंप्यूटर में ये दोनों स्टोरेज डिवाइस हमें देखने को मिलते हैं ।
What is HDD in hindi | HDD क्या होता है :
HDD यानि की हार्ड डिस्क (Hard Disk Derive) । हार्ड डिस्क मेटल और प्लास्टिक का बना एक ऐसा स्टोरेज डिवाइस होता है
What is hard disk in hindi |
जो कि कंप्यूटर और लैपटॉप्स के अंदर डेटा को स्टोर करने के लिए लगाया जाता है ।
How HDD works in hindi | HDD कैसे काम करता है :
इसमें platter (मैग्नेटिक डिस्क) को मोटर के नीचे लगाया जाता है और इसमें लगी मोटर डिस्क को तेजी से घुमाने का काम करती है और इसके ऊपर मैग्नेटिक आर्म होती है जिसका सिरा डिस्क के ऊपर लगा होता है लेकिन आर्म पूरी तरह से डिस्क से नहीं लगा होता । उसमें फासला तकरीबन 8 से 10 nm का होता है ।
How HDD works in hindi |
इंसान के सिर का बाल 70000 से 80000 nm पतला होता है और आप ही सोचिएगा की इसमें बाल से भी कई गुना बारीक़ का फासला होता है । मैग्नेटिक आर्म वही डेटा को रीड, स्टोर और write करती है । इसमें डेटा को रीड और स्टोर करने के लिए मूविंग पार्ट (मोटर) शामिल होते हैं । मोटर जितनी तेज़ी से मैग्नेटिक डिस्क (प्लैटर) को घुमाएगी उतनी ही जल्दी प्लैटर डेटा को स्टोर और रीड कर सकेगी ।
What is SSD in hindi | SSD क्या होती है :
SSD यानि की सॉलिड स्टेट ड्राइव (Solid State Drive) । यह नयी टेक्नोलॉजी पर आधारित है और यह प्लास्टिक और मेटल की बनी होती है । यह हार्ड-डिस्क-ड्राइव से काफी पतली होती है जिससे इसका वजन भी कम होता है । इसे भी कंप्यूटर और लैपटॉप्स के अंदर डेटा को स्टोर करने के लिए लगाया जाता है ।
How SSD works in hindi | SSD काम कैसे करती है :
SSD इसके अंदर माइक्रो चिप (यानि की मेमोरी कार्ड) लगी होती है वही डेटा को स्टोर और रीड करती है और इसमें कोई मूविंग पार्ट (मोटर) ना होने के कारण इसकी स्पीड बहुत ज्यादा होती है और आकार में यह मोबाइल की बैटरी जैसी होती है ।
Difference between SSD and HDD in hindi | SSD और HDD में अंतर :
HDD
- इसकी स्पीड ssd के मुकाबले काफी स्लो होती है ।
- इसकी स्पीड 3000 rpm से लेकर 15000 rpm तक होती है और डेटा ट्रान्सफर स्पीड अधिक से अधिक अभी तक 50mbps (मेगा बाइट पर सेकंड) से लेकर 500mbps तक है टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ इसकी स्पीड भी बढ़ती जायेगी ।
- बूटिंग टाइम (विंडो में लोडिंग टाइम) इसका 30 सेकंड से 1 मिनट तक का होता है ।
- इसकी कीमत ssd के मुकाबले काफी कम है ।
- आज के समय में इसकी स्टोरेज हमें 17 TB तक मिल जाती है ।
- साइज़ में यह ssd से काफी बड़ी होती है ।
- यह एक घंटे में तकरीबन 1.875 वॉट पॉवर खपत करती है ।
- गिरने से इसका खतरा ssd से ज्यादा होता है ।
- इसमें मोटर होने के कारण काफी समय बाद इसमें कंपन पैदा होने लग जाती है ।
- मोटर लगी होने के कारण यह जल्दी गर्म होती है ।
SSD
- HDD के मुकाबले इसकी स्पीड बहुत फ़ास्ट होती है और डेटा ट्रान्सफर स्पीड इसकी 500 mbps से लेकर 6gbps तक है जो की काफी ज्यादा तेज है ।
- बूटिंग टाइम (विंडो में लोडिंग टाइम) इसका 5 सेकंड से 15 सेकंड का होता है
- इसकी कीमत hdd से कहीं ज्यादा है ।
- इसमें स्टोरेज अधिक से अधिक हमें 60 TB तक मिलती है ।
- इसका साइज़ hdd से काफी छोटा होता है ।
- यह एक घंटे में तकरीबन 0.833 वॉट पॉवर खपत करती है ।
- गिरने से इसका खतरा hdd से बहुत कम होता है ।
- इसमें मोटर ना होने के कारण कोई कंपन पैदा नहीं होती ।
- इसमें मूविंग पार्ट न होने के कारण यह बहुत कम गर्म होती है । जैसे की मोटर का ना होना इत्यादि ।
Benefits of HDD in hindi | HDD के लाभ :
- इसमें स्टोरेज की कोई कमी नहीं है ।
- यह आसानी से उपलब्ध हो जाती है ।
- इसकी कीमत कम होती है ।
Disadvantages of HDD in hindi | HDD के नुकसान :
- स्पीड स्लो होती है ।
- गिरने से खराब होने का खतरा ज्यादा, SSD के मुकाबले ।
- कभी-कभी फोल्डर not responding होने लगता है ।
- काफी समय बाद इसके अंदर मोटर की कंपन बढ़ने लगती है ।
- अधिक मात्रा में स्टोरेज की कमी
Benefits of SSD in hindi | SSD के लाभ :
- इसकी स्पीड बहुत तेज़ होती है ।
- यह बिजली की कम खपत करती है ।
- विंडो लोडिंग होने में बहुत कम समय लगता है ।
- अधिक मात्रा में स्टोरेज क्षमता का होना ।
Disadvantages of SSD in hindi | SSD के नुकसान :
- कीमत बहुत ज्यादा है ।
- आसानी से उपलब्ध होने में परेशानी ।