Types of Generator in hindi | जनरेटर के प्रकार

Types of Generator in hindi | जनरेटर के प्रकार

जनरेटर एक नहीं बल्कि जनरेटर के प्रकार कई देखने को मिलते हैं इसीलिए इस आर्टिकल में मैं जनरेटर के प्रकार के बारे में बताने वाला हूँ ताकि आपको दभी जनरेटर के बारे में पता चल सके । ताकि अगर आप कोई जनरेटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको उसके बारे में पहले से ही पता चल सके । क्योंकि अलग-अलग जनरेटर अलग-अलग प्रकार का करंट बनाते हैं इसीलिए आपको पता होना चाहिए types of generator in hindi

 

Different types of Generator in hindi | जनरेटर के प्रकार :

नीचे की तरफ जैसे-जैसे मैं जनरेटर का नाम बताऊंगा साथ ही मैं उसके बारे में भी बताऊंगा जैसे कि इसका नाम कैसे पड़ा और उसके बारे में । जनरेटर के प्रकार इस प्रकार हैं :

Types of generator in hindi
Types of generator in hindi

 

AC जनरेटर :

AC जनरेटर का पूरा नाम होता है अल्टरनेटिव करंट जनरेटर और इसका नाम अल्टरनेटिव करंट की वजह से ही पड़ा है क्योंकि यह जनरेटर ac करंट यानी कि अल्टरनेटिव करंट बनाने का ही काम करता है । इस जनरेटर को स्पेशल बनाया गया है इसी कारण से की घरों में ac करंट की जरूरत पड़ती है क्योंकि घरों में लगे सभी उपकरण ac करंट पर ही चलते हैं इसीलिए ऐसा जनरेटर तैयार किया गया जो अल्टरनेटिव करंट बनाने का काम कर सके इसीलिए इस जनरेटर को कहा जाने लगा ac जनरेटर । लेकिन ac जनरेटर लगातार करंट तभी देगा जब इसके सबसे आगे लगी शाफ़्ट लगातार घूमती रहेगी । अगर शाफ़्ट रुक गयी तो करंट भी नहीं मिलेगा । इसीलिए या तो आपको लगातार इसकी शाफ़्ट घुमानी पड़ेगी या तो इसे आप डायरेक्ट जोड़ेंगे किसी साईकल के चक्के के साथ ताकि जितनी देर तक साईकल चलती रहेगी उतनी ही देर तक साथ-साथ करंट उत्तपन होता रहेगा ।

इसके अलावा इस ac जनरेटर का उपयोग किया जाता है वहां पर जहां ac करंट की आवश्यकता पड़ती है जैसे की घरों या दुकानों में लगे उपकरण जैसे कि पंखा, टेलीविज़न को चलाने के लिए । इसके अलावा ये जनरेटर आकार में बड़े ही बनाये जाते हैं क्योंकि इसका उपयोग अधिक मात्रा में बिजली बनाने के लिए किया जाता है और दूसरा कारण यह भी है कि छोटे ac जनरेटर ( जैसे कि हाथ से छोटे जनरेटर ) को बनाना बहुत ही मुश्किल वाला काम होता है और कीमत भी अधिक हो जाती है और इतना यूज़ भी नहीं आता है इसीलिए बड़े आकार वाले ac जनरेटर को बनाया जाता है ।

 

DC जनरेटर :

सबसे पहले dc जनरेटर ही बनाया गया था क्योंकि dc करंट की ही खोज सबसे पहले हुई थी । जो जनरेटर dc करंट बनाता है उस जनरेटर को नाम दिया गया है डायरेक्ट करंट जनरेटर यानी कि dc जनरेटर । इस जनरेटर का उपयोग तभी किया जाता है जब बैटरियों को चार्ज करना होता है क्योंकि बैटरी हमेशा dc करंट से ही चार्ज होती है लेकिन अगर छोटे जनरेटर से बैटरी चार्ज करनी होती है या कोई ऐसे उपकरण चलाने होते हैं जो छोटे होते हैं या कोई प्रोजेक्ट बनाना होता है जैसे कि फ्री में बिजली कैसे बनायें । इस तरह के प्रोजेक्ट स्कूल की तरफ से ही बनाने के लिए कहे जाते हैं और उस प्रोजेक्ट में dc जनरेटर का ही उपयोग किया जाता है क्योंकि छोटे dc जनरेटर को बनाना आसान तो होता ही है साथ में इसकी कीमत भी काफी कम देखने को मिलती है । लेकिन बड़े dc जनरेटर की कीमत काफी अधिक बन जाती है इसीलिए बड़े dc जनरेटर के उपयोग करने की बजाय ac जनरेटर का ही अधिकतर उपयोग किया जाता है । जब आप घर में छोटी बैटरियों को चार्ज करना चाहते हैं या छोटे-छोटे बल्ब जगाना चाहते हैं तो आप इस जनरेटर का उपयोग कर सकते हैं ।

इसके अलावा बड़ी कारों में, ट्रकों में dc जनरेटर का उपयोग भी बैटरियों को चार्ज करने के लिए ही किया जाता है । लेकिन dc जनरेटर लगातार करंट तभी देगा जब इसके सबसे आगे लगी शाफ़्ट लगातार घूमती रहेगी । अगर शाफ़्ट रुक गयी तो करंट भी नहीं मिलेगा । इसीलिए या तो आपको लगातार इसकी शाफ़्ट घुमानी पड़ेगी या तो इसे आप डायरेक्ट जोड़ेंगे किसी साईकल के चक्के के साथ ताकि जितनी देर तक साईकल चलती रहेगी उतनी ही देर तक साथ-साथ करंट उत्तपन होता रहेगा ।

 

डीजल जनरेटर :

ये जनरेटर आपके घरों के आसपास देखने को आसानी से ही मिल जाते हैं जोकि काफी अधिक आवाज करते हैं क्योंकि इस जनरेटर के सबसे आगे इंजन लगा होता है जोकि डीजल की वजह से जनरेटर की शाफ़्ट को घुमाकर बिजली बनाने का काम करता है इसीलिए इस जनरेटर को नाम दिया गया है डीजल जनरेटर । ऊपर जितने भी जनरेटर के बारे में मैंने आपको बताया है वे सभी जनरेटर करंट तभी देगा जब उसकी शाफ़्ट को अलग स घुमाया जाता है लेकिन इस डीजल जनरेटर के सबसे आगे लगा इंजन डीजल के जलने से घूमकर शाफ़्ट को लगातार घुमाता है जिसकी वजह से बिना रुके लगातार करंट बनने लगता है ।

अब आप सोचेंगे कि डीजल जनरेटर करंट कौन सा बनाता है तो इसमें ac करंट ही बनाने का काम करता है डीजल जनरेटर क्योंकि इसको बनाया गया है स्पेशल घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चलाने के लिए जबकि घरों के अंदर लगे सभी उपकरण ac करंट पर ही काम करते हैं । ये जनरेटर आकार में बड़े ही होते हैं और अलग से डीजल इसको देना पड़ता है और बड़े होने से इसकी कीमत भी तकरीबन 10000 रुपये से शुरू होती है ।

 

नोट :

आप इस बात का भी जरूर ध्यान रखना की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि पंखे, बल्ब, मोटर और भी बहुत कुछ जो dc करंट पर चलते हैं लेकिन ac करंट पर नहीं चल पाते । ठीक वैसे ही कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ऐसे होते हैं जो ac करंट पर तो चलते हैं लेकिन dc करंट पर नहीं । जबकि ऐसा कोई उपकरण नहीं होता जो कि ac करंट और dc करंट दोनों पर एक साथ काम करता हो । इसीलिए आप जिस भी उपकरण को जनरेटर की मदद से चलाना चाहते हैं उसके बारे में यह सोच लें कि वही उपकरण ac करंट पर चलता है या फिर dc करंट और उसी उपकरण के हिसाब से ही जनरेटर को खरीदा जाता है । लेकिन कुछ उपकरण ऐसे भी होते हैं जोकि ac करंट को dc करंट में बदल देने में सक्षम होते हैं और कुछ उपकरण dc करंट को ac करंट में जैसे की रेक्टिफायर और इन्वर्टर ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

adplus-dvertising