जनरेटर कितने प्रकार के होते हैं

जनरेटर के प्रकार कई देखने को मिलेंगे दुकानों में । कई प्रकार होने की वजह से मैं इस लेख में बताने वाला हूँ कि जनरेटर कितने प्रकार के होते हैं और इससे जुडी जरूरी जानकारियां । ताकि अगर आप कोई जनरेटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको उसके बारे में पहले से ही पता चल सके । क्योंकि अलग-अलग जनरेटर अलग-अलग प्रकार का करंट, उसकी अपनी कुछ खूबियाँ हैं और कमियां भी ।

जनरेटर कितने प्रकार के होते हैं
जनरेटर कितने प्रकार के होते हैं

Types of Generator in hindi | जनरेटर के प्रकार :

जनरेटर नीचे की तरफ जैसे-जैसे मैं जनरेटर का नाम बताऊंगा साथ ही मैं उसके बारे में भी बताऊंगा जैसे कि इसका नाम कैसे पड़ा और उसके बारे में । जनरेटर के प्रकार इस प्रकार हैं :

पोर्टेबल जनरेटर

Portable Generator
Portable Generator

पोर्टेबल जनरेटर एक ऐसा जनरेटर जो साइज़ में छोटा होता है । इस तरह के जनरेटर का वजन कम से कम रखा जाता है ताकि इसे एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाना आसान है और इसके नीचे छोटे-छोटे से टायर भी लगे होते हैं । घर से बाहर जब हमें ऐसी जगह जाने की जरूरत पड़े जहाँ पर बिजली की सप्लाई नहीं पहुँच पा रही हो तब इस पोर्टेबल जनरेटर को साथ में ले जाना काफी आसान होता है

लोगों की जरूरत को देखते हुए ही कंपनी ने छोटे जनरेटर का निर्माण किया जो पोर्टेबल जनरेटर के नाम से जानने जाना लगा और यह कम बिजली उत्पादन नहीं करता बल्कि ज्यादा बिजली उत्पादन करने में सक्षम है

Check Price

पोर्टेबल जनरेटर AC करंट पैदा करते हैं जिसके अंदर डीजल ही डालना पड़ता है । पोर्टेबल जनरेटर ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्किट में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं । अगर आप देखना चाहते हैं पोर्टेबल जनरेटर की कीमत तो उसका लिंक हमने ऊपर दे रखा हुआ है और यह गैसोलीन और डीजल दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध है

इन्वर्टर जनरेटर

जनरेटर कितने प्रकार के होते हैं

इन्वर्टर जनरेटर काफी बढ़िया माने जाते हैं और या अपग्रेडेड वर्सन हैं पुराने जनरेटर की तुलना में । नार्मल जनरेटर एक ही फ्रीक्वेंसी में बिजली पैदा नहीं करता है जबकि कांस्टेंट 50 हर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी की ही । जरूरत होती है घर के उपकरणों को चलाने के लिए । कांस्टेंट बिजली नार्मल जनरेटर नहीं दे पाते जोकि इन्वर्टर जनरेटर दे पाते हैं यानी कांस्टेंट फ्रीक्वेंसी देना ही इस इन्वर्टर जनरेटर की सबसे बड़ी मुख्य विशेषता है

Standby जनरेटर

एक ऐसा जनरेटर जिसे स्टार्ट करने के लिए हमें कुछ भी नहीं करना पड़ता बल्कि यह घर या दुकान में बिजली ना होने पर अपने आप ही स्टार्ट होकर घर औया दुकान में बिजली देना शुरू कर देता है । क्योंकि इस जनरेटर में मोटर को करंट देने के लिए बैटरी, जनरेटर की शाफ़्ट शुरुआत में घुमाने के लिए एक मोटर और एक अन्य उपकरण होता है । Standby जनरेटर अपने आप ही चालू घूमना शुरू कर देता है बिजली के चले जाने पर और बिजली के आ जाने पर अपने आप ही यह बंद हो जाता है क्योंकि यह आटोमेटिक तरीके से काम करता है 

गैसोलीन जनरेटर

gasoline generator
gasoline generator

यह गैसोलीन से चलने वाला जनरेटर है जिसकी वजह से इसे गैसोलीन जनरेटर का नाम दिया गया है । कीमत के मामले में गैसोलीन जनरेटर सस्ते होते हैं जिसकी वजह से लोगों के लिए इसे खरीदना आसान हो जाता है । लेकिन गैसोलीन अधिक ज्वलनशील होने की वजह से गैसोलीन जनरेटर के चलने से प्रदुषण ज्यादा होता है ।

इसके अलावा गैसोलीन जनरेटर पोर्टेबल माने जाते हैं क्योंकि यह छोटे आकार ने बने होते हैं और इसका वजन भी कम होता है । इसके अलावा गैसोलीन जनरेटर के चलने पर आवाज कम आती है अन्य जनरेटरों की तुलना में

डीजल जनरेटर

Diesel Generator
Diesel Generator

वहा जनरेटर जो डीजल से चलकर बिजली उत्पन्न करे वह डीजल जनरेटर कहलाते हैं । आज के समय में अधिकतर लोगों के पास डीजल जनरेटर ही हैं और इसी की ज्यादा मांग है । इसका कारण है डीजल का कम कीमत में मिल जाना । बिना इन्वर्टर के डीजल जनरेटर अच्छे नहीं माने जाते क्योंकि वह कांस्टेंट 50 हर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी के साथ बिजली पैदा करने में सक्षम होते हैं जबकि कांस्टेंट फ्रीक्वेंसी ही चाहिए होती है

ये जनरेटर आपके घरों के आसपास देखने को आसानी से ही मिल जाते हैं जोकि काफी अधिक आवाज करते हैं । ये जनरेटर आकार में बड़े ही होते हैं और अलग से डीजल इसको देना पड़ता है और बड़े होने से इसकी कीमत भी तकरीबन 10000 रुपये से शुरू होती है ।

AC जनरेटर

AC जनरेटर का पूरा नाम होता है अल्टरनेटिव करंट जनरेटर और इसका नाम अल्टरनेटिव करंट की वजह से ही पड़ा है क्योंकि यह जनरेटर ac करंट यानी कि अल्टरनेटिव करंट बनाने का ही काम करता है । इस जनरेटर को स्पेशल बनाया गया है इसी कारण से की घरों में ac करंट की जरूरत पड़ती है क्योंकि घरों में लगे सभी उपकरण ac करंट पर ही चलते हैं । लोकल और ऑफलाइन मार्किट में मिलने वाले जनरेटर AC जनरेटर के नाम से नहीं बिकते बल्कोकि पेट्रोल जनरेटर, डीजल जनरेटर आदि नाम से ही बिकते हैं ।

 

DC जनरेटर

सबसे पहले शायद dc जनरेटर ही बनाया गया था क्योंकि dc करंट की ही खोज सबसे पहले हुई थी । जो जनरेटर dc करंट बनाता है उस जनरेटर को नाम दिया गया है डायरेक्ट करंट जनरेटर यानी कि dc जनरेटर । इस जनरेटर का उपयोग किया जाता है जब बैटरियों को चार्ज करना होता है क्योंकि बैटरी हमेशा dc करंट से ही चार्ज होती है ।

नोट :

आप इस बात का भी जरूर ध्यान रखना की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि पंखे, बल्ब, मोटर और भी बहुत कुछ जो dc करंट पर चलते हैं लेकिन ac करंट पर नहीं चल पाते । ठीक वैसे ही कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ऐसे होते हैं जो ac करंट पर तो चलते हैं लेकिन dc करंट पर नहीं । जबकि ऐसा कोई उपकरण नहीं होता जो कि ac करंट और dc करंट दोनों पर एक साथ काम करता हो ।

इसीलिए आप जिस भी उपकरण को जनरेटर की मदद से चलाना चाहते हैं उसके बारे में यह सोच लें कि वही उपकरण ac करंट पर चलता है या फिर dc करंट और उसी उपकरण के हिसाब से ही जनरेटर को खरीदा जाता है । लेकिन कुछ उपकरण ऐसे भी होते हैं जोकि ac करंट को dc करंट में बदल देने में सक्षम होते हैं और कुछ उपकरण dc करंट को ac करंट में जैसे की रेक्टिफायर और इन्वर्टर ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *