Best Acer Gaming Laptop under 60000 in 2021 in hindi

हेलो दोस्तो इस आर्टिकल में मैं आपको एक अच्छा सा बेस्ट acer गेमिंग लैपटॉप के बारे में बारे में बताने वाला हूँ जिसकी कीमत तकरीबन 60000 रुपये या फिर इससे नीचे की होगी । वैसे मार्किट में ये गेमिंग लैपटॉप बहुत ही कम या तो देखने को ही नहीं मिलते हैं जबकि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट में बहुत सारे लैपटॉप ऐसे होते हैं जो गेमिंग के लिए बनाए जाते हैं लेकिन आपको उन सभी लैपटॉप में से कौन सा गेमिंग लैपटॉप खरीदना चाहिए तो चलिए जानते हैं  60000 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट acer गेमिंग लैपटॉप्स के बारे में ।


Best Acer Gaming Laptop under 60000 rupees in 2021 in hindi | 2021 में 60000 रुपये के अंदर आने वाले acer गेमिंग लैपटॉप्स :

हमारे दिए गये acer गेमिंग लैपटॉप लिस्ट में सभी गेमिंग लैपटॉप में आपको 4GB का ग्राफ़िक्स कार्ड और 8GB मैमोरी की रैम मिलती ही है । इसके आलावा और भी कई फीचर्स हम आपको नीचे ही बताने वाले हैं ।

मैंने कुछ acer कंपनी के गेमिंग लैपटॉप ऐसे भी देखें हैं जिसकी कीमत 50000 रुपये से लेकर 60000 रुपये तक की है लेकिन फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन बिल्कुल एक जैसे ही हैं । अंतर है तो सिर्फ कीमत में और प्रोसेसर कम्पनी में ही इसीलिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट में तकरीबन 100 लैपटॉप ऐसे ही हैं जिसकी कीमत तो अधिक है लेकिन फ़ीचर्स अधिक देखने को नहीं मिलते इसीलिए मैंने 100 लैपटॉप में से स्पेशल कम से कम कीमत वाले 6 acer के गेमिंग लैपटॉप बारे में नीचे बताया है ताकि आपको पता चल सके कि किन-किन गेमिंग लैपटॉप में कौन-कौन से खास फ़ीचर्स देखने को मिलते हैं । इसके अलावा सबसे नीचे मैं आपको इन सभी लैपटॉप में से कोई एक बेस्ट लैपटॉप के बारे में भी बताऊंगा और सभी लैपटॉप की डिटेल जोकि इस प्रकार है :


Acer Aspire 7 ryzen 7 क्वाड कोर 3750H ( मॉडल नंबर = A715-41G-R9AE ) :

लिस्ट में यानी कि हमारी लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आने वाला लैपटॉप एसर कंपनी कहां गेमिंग लैपटॉप आता है एसर एस्पायर 7 इस लैपटॉप को हमने सबसे पहले नंबर पर क्यों रखा । इसका कारण छोटा नहीं बड़ा कारण है क्योंकि इस लैपटॉप में दिया गया है amd कंपनी से आने वाला AMD प्रोसेसर ryzen-7 3750 । अगर आप दूसरी तरफ किसी और लैपटॉप के बारे में देखेंगे तो अधिकतर लैपटॉप में अधिक से अधिक लगा होता है कि कंपनी से दिया जाने वाले गेमिंग लैपटॉप में ryzen 5 या फिर इंटेल की तरफ से आने वाला i-5 प्रोसेसर । लेकिन इस लैपटॉप में पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है वह भी कम कीमत में आज तक मैंने ऐसा लैपटॉप नहीं देखा जिसमें इतनी कम कीमत में ryzen 7 प्रोसेसर दिया गया हो । जिसकी वजह से आप गेमिंग के साथ-साथ वीडियो एडिटिंग और स्क्रीन रिकॉर्ड भी कर सकते हैं आपको जल्दी से कोई दिक्कत आने वाली नहीं है ।

Best Acer Gaming Laptop under 60000 in 2021 in hindi

Acer Aspire 7 ryzen 5 क्वाड कोर 3550H फीचर्स :

वैसे फीचर्स तो बहुत सारे हैं लेकिन उनमें से मैं आपको जरूरी फीचर्स के बारे में ही बताऊंगा जोकि इस प्रकार है :

  • प्रोसेसर = AMD Ryzen-7 3750 (स्पीड 2.3Ghz टर्बो बूस्ट के साथ अधिकतम स्पीड 4Ghz )
  • ग्राफ़िक्स कार्ड = 4GB NVIDIA GeForce GTX 1650 डिस्प्ले (प्रकार = GDDR6)
  • डिस्प्ले = 15.6 इंच TFT फुल hd एलसीडी बैकलिट् डिस्प्ले
  • डिस्प्ले रिफ्रेश रेट = 60 hz
  • रैम = 8GB DDR4 रैम अधिकतम 32GB
  • बैटरी = 3 सेल (48 वाट)
  • बैटरी बैकअप = अधिकतम 7 घंटे
  • चार्जर = 135 वाट एडाप्टर
  • इंटरनल मैमोरी = 512GB सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD)

बेस्ट टिप्स गेमिंग लैपटॉप सेलेक्ट करने के लिए


Acer Aspire 7 ryzen 5 क्वाड कोर 3550H की कमियां :

हमारी लिस्ट में दिए गये सभी लैपटॉप में से अगर आप इस गेमिंग लैपटॉप की तुलना करते हैं तो इस लैपटॉप में एक ही चीज़ ही कमी है और वो है कि इसमें डिस्प्ले ips पैनल वाली डिस्प्ले नहीं है यानी कि इसमें बहुत ही पुरानी tft टेक्नोलॉजी वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसमे पिक्चर की क्वालिटी इतनी अच्छी देखने को नहीं मिलेगी अगर आप इसकी तुलना ips डिस्प्ले से करते हैं तो । अगर आप पहली बार गेमिंग लैपटॉप लेने वाले हैं तब आपको tft डिस्प्ले की वजह से कोई भी दिक्कत नहीं होगी जब आप इस लैपटॉप को लेते हैं तो। थोड़ी सी दिक्कत पिक्चर की क्वालिटी तब आपको अंतर देखने को मिलेगा जब आप ips पैनल वाली डिस्प्ले को यूज़ कर चुके हैं ।


क्या आपको यह लैपटॉप ले लेना चाहिए :

अगर आप हैवी गेमिंग यूजर हो अधिक गेम्स खेलते हैं तो फिर आपके लिए एकदम बेस्ट है यह acer aspire 7 लैपटॉप । लेकिन अगर आप वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तब आपको वीडियो का कलर सही नहीं दिखाई देगा जो सही में कैमरे की तरफ से रिकॉर्ड हुआ होता है यानि की वीडियो कलर में थोड़ा सा अन्तर ही देखने को मिलेगा इससे अधिकी नहीं । गेमिंग के मामले में इतनी दिक्कत आपको नहीं होने वाली है ।


Acer Aspire 7 i5 9th generation ( मॉडल नंबर = A715-75G-51H8 ) :

इसके बाद दूसरे नंबर पर आता है Acer Aspire 7 i5 9th जनरेशन लैपटॉप जिसका मॉडल नंबर है A715-75G-51H8 । कम कीमत में भी acer कंपनी की तरफ से बनाये गए इस गेमिंग लैपटॉप में लगा हुआ है इंटेल कंपनी की तरफ से आने वाला i-5 9th जनरेशन का प्रोसेसर साथ मे 4GB ग्राफ़िक्स कार्ड भी मिलता है । जिससे आप गेमिंग आराम से खेल पाएंगे वो भी हाईएस्ट सेटिंग्स पर जैसे कि GTA-5 । इसके बाद 8GB की रैम मिल जाती है । डिस्प्ले की बात करें तो ऊपर जो हमने आपको लैपटॉप के बारे में बताया था उसमें तो tft पैनल वाली पुरानी टेक्नोलॉजी वाली डिस्प्ले मिलती थी जबकि इस गेमिंग लैपटॉप में भी TFT डिस्प्ले ही मिलती है  बैटरी इसमें 3सेल वाली मिलती है जोकि बजट गेमिंग लैपटॉप के लिए सही है । लेकिन बैटरी बैकअप आपको अधिक से अधिक 8.5 घंटे तक का ही मिलेगा और जब आप हैवी लोड डालोगे इस acer गेमिंग लैपटॉप पर तब आपको तकरीबन 1घण्टे का ही बैटरी बैकअप मिलने वाला है क्योंकि लोड के बढ़ने से लैपटॉप बैटरी की पॉवर भी अधिक यूज़ करता है ।

Best Acer Gaming Laptop under 60000 in 2021 in hindi

Acer Aspire 7 i5 9th जनरेशन के फीचर्स:

  • प्रोसेसर = इंटेल प्रोसेसर i5 9th 9300H जनरेशन (स्पीड 2.4Ghz टर्बो बूस्ट के साथ अधिकतम स्पीड 4.1Ghz )
  • ग्राफ़िक्स कार्ड = 4GB NVIDIA GeForce GTX 1650 डिस्प्ले (प्रकार = GDDR6)
  • डिस्प्ले = 15.6 इंच IPS फुल hd TFT डिस्प्ले
  • डिस्प्ले रिफ्रेश रेट = 60 hz
  • रैम = 8GB DDR4 रैम अधिकतम 32GB
  • बैटरी = 3 सेल (48 वाट)
  • बैटरी बैकअप = अधिकतम 7 घंटे
  • चार्जर = 135 वाट एडाप्टर
  • इंटरनल मैमोरी = 512GB सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD)


Acer Nitro 5 ryzen 5 क्वाड कोर 3550H ( मॉडल नंबर = AN515-43-R3JU) :

acer कम्पनी का दूसरा मॉडल आता है नाइट्रो । अगर आपको ऊपर दिए गये लैपटॉप नहीं है पसंद तो आपके लिए यह गेमिंग लैपटॉप भी बेस्ट है क्योंकि इस गेमिंग लैपटॉप में AMD कम्पनी का ryzen 5 प्रोसेसर लगा हुआ । अगर इसकी तुलना सबसे उपर वाले गेमिंग लैपटॉप से करते हैं तो इसमें प्रोसेसर की पॉवर कम देखने को मिलती है क्योंकि इसमें ryzen 7 प्रोसेसर नहीं बलिक इससे कम पॉवर वाला ryzen 5 प्रोसेसर दिया गया है । लेकिन इस प्रोसेसर की मदद से भी आपको गेमिंग में जल्दी से कोई प्रॉब्लम नहीं आने वाली है और बैटरी बैकअप आपको अधिक से अधिक 10 घंटे तक का ही मिलेगा जोकि उपर दिए गये गेमिंग लैपटॉप में से सबसे ज्यादा है क्योंकि इसमें 3सेल बैटरी नहीं बल्कि 4 सेल बैटरी लगी है । इसके आलावा इसमें इंटरनल मैमोरी आपको हार्ड डिस्क ड्राइव की ही मिलती है  इसीलिए बिना किसी टेंशन के आप इस गेमिंग लैपटॉप को भी सेलेक्ट कर सकते हैं 

Best Acer Gaming Laptop under 60000 in 2021 in hindi

Acer Nitro 5 ryzen 5 क्वाड कोर 3550H के फीचर्स :

  • प्रोसेसर = AMD Ryzen-5 3550H (स्पीड 2.1Ghz टर्बो बूस्ट के साथ अधिकतम स्पीड 3.7Ghz )
  • ग्राफ़िक्स कार्ड = 4GB NVIDIA GeForce GTX 1650 डिस्प्ले (प्रकार = GDDR5)
  • डिस्प्ले = 15.6 इंच IPS फुल hd LED बैकलिट् डिस्प्ले
  • डिस्प्ले रिफ्रेश रेट = 60 hz
  • रैम = 8GB DDR4 रैम अधिकतम 32GB
  • बैटरी = 4 सेल (53 वाट)
  • बैटरी बैकअप = अधिकतम 10 घंटे
  • चार्जर = 135 वाट एडाप्टर
  • इंटरनल मैमोरी या ROM = 1000GB हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) (स्पीड 7200 आरपीएम)

Acer Nitro 5 ryzen 5 क्वाड कोर 3550H के कमियां :

SSD की बजाय हार्ड डिस्क ड्राइव का दिया जाना क्योंकि SSD डाटा को जल्दी से और HDD धीरे से लोड करता है इसीलिए । जिसकी वजह से स्पीड थोड़ी सी कम देखने को मिलेगी अगर इसकी तुलना बाकि के लैपटॉप से की जाये तो । लेकिन पॉवर में कोई अन्तर नहीं होने वाला है बस डाटा खुलने में थोडा सा समय अधिक लेगा इसमें आपको नहीं कोई प्रॉब्लम आयेगी गेमिंग में । गेमिंग हो जाएगी आपकी हाईएस्ट सेटिंग्स पर 


Acer Aspire 7 ryzen 5 क्वाड कोर 3550H ( मॉडल नंबर = A715-41G-R7YZ ) :

acer एस्पायर 7 का यह मॉडल वाला गेमिंग लैपटॉप उन लोगों के लिए एकदम बेस्ट है जो कम से कम कीमत में गेमिंग लैपटॉप खरीदना चाहते हैं क्योंकि इसकी कीमत बाकि के लैपटॉप में से सबसे कम है इसीलिए । जबकि इस गेमिंग लैपटॉप में भी AMD कम्पनी ने आने वाला ryzen-7 3550H क्वाड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है । गेमिंग के लिए 4GB मैमोरी वाला ग्राफ़िक्स कार्ड और 8GB की रैम लगी हुई है । बाकि के फीचर्स तो एक जैसे ही देखने को मिलेंगे जैसे हमने आपको ऊपर की तरफ बताये हुए हैं । लेकिन बैटरी बैकअप आपको अधिकतम इस गेमिंग लैपटॉप में 7 घंटे का ही मिलने वाला है 
Best Acer Gaming Laptop under 60000 in 2021 in hindi

Acer Aspire 7 ryzen 5 क्वाड कोर 3550H फीचर्स :

  • प्रोसेसर = AMD Ryzen-5 3550H (स्पीड 2.1Ghz टर्बो बूस्ट के साथ अधिकतम स्पीड 3.7Ghz )
  • ग्राफ़िक्स कार्ड = 4GB NVIDIA GeForce GTX 1650 डिस्प्ले (प्रकार = GDDR6)
  • डिस्प्ले = 15.6 इंच IPS फुल hd LED बैकलिट् डिस्प्ले
  • डिस्प्ले रिफ्रेश रेट = 60 hz
  • रैम = 8GB DDR4 रैम अधिकतम 32GB
  • बैटरी = 3 सेल (48 वाट)
  • बैटरी बैकअप = अधिकतम 7 घंटे
  • चार्जर = 135 वाट एडाप्टर
  • इंटरनल मैमोरी = 512GB सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD)

क्या आपको यह लैपटॉप ले लेना चाहिए :

अगर आप गेमिंग यूजर हो अधिक गेम्स खेलते हैं और पैसे कम से कम लगाना चाहते हैं तो फिर आपके लिए एकदम बेस्ट है यह acer aspire 7 लैपटॉप । हाईएस्ट सेटिंग्स पर गेमिंग के मामले में इतनी दिक्कत आपको नहीं होने वाली है ।

Note :

दोस्तो आप इस बात का खास ध्यान रखना । अगर आप ऑनलाइन में acer कंपनी का 60000 रुपए के अंदर वाला गेमिंग लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आपको acer कंपनी के अधिकतर गेमिंग लैपटॉप ऐसे देखने को मिलेंगे जिसकी कीमत 50000 रुपये से लेकर 60000 रुपये तक कि है जबकि उसके अंदर फ़ीचर्स एक जैसे ही देखने को मिलेंगे अंतर सिर्फ कीमत में ही है और फ़ीचर्स बिल्कुल सेम । इसीलिए हमने सबसे ऊपर कम कीमत में अधिक फ़ीचर्स वाले गेमिंग लैपटॉप को लिस्ट में शामिल किया है और बहुत ही कम लैपटॉप ऐसे हैं जिसकी कीमत कम है उसके बारे में हमने ऊपर बताया हुआ है । इसके आलावा कुछ गेमिंग लैपटॉप अमेज़न शौपिंग वेबसाइट में नहीं मिलते हैं इसीलिए हमने इस आर्टिकल में अमेज़न में मिलने वाले गेमिंग लैपटॉप के बारे में नहीं बताया है । कम कीमत वाले लैपटॉप मुझे फ्लिप्कार्ट शौपिंग वेबसाइट में ही देखने को मिले थे इसीलिए मैंने इसके बारे में बताया है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *