Oppo A53s लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन है जिसे लांच किया जाना है तकरीबन एक हफ्ते बाद ही और यह स्मार्टफ़ोन सेल्फी यूजर या कैमरा यूजर को भी पसंद आने वाला है क्योंकि यह स्मार्टफ़ोन कम कीमत में बेस्ट कैमरा क्वालिटी का असर दिखाता है । इसीलिए इसी आर्टिकल में Oppo A53s 5G के बारे में आपको फल जानकारी दी जाएगी जैसे की Oppo A53s 5G कब लांच होगा और Oppo A53s 5G के फीचर्स के बारे में तो चलिए अब हम जानते हैं ।
Oppo A53s 5G launch date in hindi | Oppo A53s 5G कब लांच होगा :
Oppo A53s 5g लांच किया जाने वाला है Oppo कम्पनी की तरफ से और इस लांच किया जाना है 27 अप्रैल 2021 के दिन दुपहर के 12 बजे को । लांच वाले दिन ही Oppo A53s 5G के बाकि के फ़ीचर्स के बारे में बताया जाना जबकि कुछ फीचर्स के बारे में अभी आपको इसी आर्टिकल में पता चल जायेगा ।
Oppo A53s 5G price in hindi | Oppo A53s 5G की कीमत :
Oppo A53 5g की कीमत के बारे में फिलहाल कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है । Oppo A53 5g की कीमत तकरीबन 14990 रूपए है । जबकि इस स्मार्टफ़ोन की सही कीमत के बारे में तो लांच वाले दिन ही पता चल पायेगा इसीलिए आपको सही कीमत के बारे में जानने के लिए उस दिन का इंतजार आपको करना होगा और इसकी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में जोड़ दी जाएगी ।
Oppo A53s 5G features in hindi | Oppo A53s 5G के फीचर्स :
Oppo A53 5g के फीचर्स तो प्रीमियम देखने को मिलते हैं या फिर कह सकते हैं लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है इस स्मार्टफ़ोन में । Oppo A53 5g वैसे तो एक बजट स्मार्टफ़ोन है बल्कि इसके अंदर दिए जाने वाले फीचर्स भी काफी बेस्ट दिए गये हैं जोकि काफी अच्छी बात है गेमिंग के लिए और थोडा सा हैवी काम करने के लिए Oppo A53 5g स्मार्टफ़ोन बेस्ट है । इसके आलावा इसके फीचर्स की जानकारी जोकि इस प्रकार है :
Oppo A53s 5G pros and cons in hindi | Oppo A53s 5G फायदे और कमियां :
Oppo A53s 5G pros in hindi | Oppo A53s 5G के फायदे :
- बेस्ट और एक्सीलेंट कैमरा Oppo A53 5g स्मार्टफोन में मिलना
- बेस्ट पॉवरफुल प्रोसेसर का Oppo A53 5g स्मार्टफ़ोन में दिया जाना
- बड़ी बैटरी का Oppo A53 5g में देखने को मिलना
- Oppo A53 5g ड्यूल 5g सिम सपोर्ट करने में सक्षम होना