Computer vs laptop in hindi |
Computer vs Laptop difference in hindi | कंप्यूटर और लैपटॉप में अंतर :
परफॉरमेंस :
बैटरी बैकअप :
लैपटॉप के अंदर आपको बैटरी मिल ही जाती है जिसका बैकअप बढ़िया होता है तकरीबन 4 घंटे से लेकर 15 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल ही जाता है जिससे बिजली के चले जाने के बाद भी आप लैपटॉप को चला सकते हैं और अगर आप इसकी तुलना कंप्यूटर से करते हैं तो कंप्यूटर डायरेक्ट बिजली पर ही चलता है और बिजली के जाने के बाद आपको बैटरी अलग से खरीदनी ही पड़ेगी और इसका बैटरी बैकअप बेहद कम होता है तकरीबन 15 से 20 मिनट का ही बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता है या अगर आप अधिक देर तक कंप्यूटर चलाना चाहते हैं बिजली के चले जाने के बाद तो इसके लिए आपको बड़ा बैटरी पैक खरीदना पड़ेगा जैसे की इन्वर्टर बैटरी ।
बिजली की खपत :
लैपटॉप जो कि काफी छोटा और पतला होता है और इसके अंदर लगे सभी पार्ट्स जो कि काफी छोटे होने से बिजली की कम खपत भी कम करते हैं जब की अगर कंप्यूटर की बात करें तो यह बिजली की खपत अधिक करता है लैपटॉप से तकरीबन 1.5 से 3 गुना ज्यादा ।
रिपेयर :
गर्म होना :
यह सबसे मुख्य टॉपिक है लैपटॉप और कंप्यूटर इन दोनों डिवाइस में से कौन सा डिवाइस जल्दी गर्म होता है । वैसे देखा जाए तो अधिक गर्म लैपटॉप ही होता है । अधिक गर्म होने की वजह यही है कि लैपटॉप जिसे काफी अधिक पतला और छोटा बनाया जाता है पतला बन जाने से इसके अंदर जगह भी कम हो जाती है जिससे जगह कम होने से जब लैपटॉप को अधिक देर तक चलाया जाता है यह डिवाइस जल्दी जल्दी गर्म हो जाता हैं । जबकि कंप्यूटर काफी मात्रा में खुला-डुला होता है इसका मतलब इसके अंदर जगह भी अधिक होती है जिससे कंप्यूटर कम ही गर्म होते है ।
लाइफ-टाइम :
अपग्रेड :
हैंग होना :
कंप्यूटर लैपटॉप की तुलना में कम ही हैंग होते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है कंप्यूटर का खुला-डुला । इसी वजह से कंप्यूटर कम गर्म होते हैं । जबकि लैपटॉप जल्दी गर्म होने से ये कंप्यूटर से जल्दी हैंग होने लगते हैं ।
प्रोफेशनल :
वैसे कुल मिलाकर देखा जाए तो लैपटॉप और कंप्यूटर दोनों ही प्रोफेशनल काम कर सकते हैं और करते भी हैं । लेकिन कंप्यूटर इस मामले में भी लैपटॉप्स से थोड़ा आगे निकल ही जाता है । फ़िल्म इंडस्ट्री में अगर देखा जाए तो कंप्यूटर का अधिकतर इस्तेमाल होता है जबकि लैपटॉप का इस्तेमाल कम ही होता है और किया जाता है । इसीलिए कंप्यूटर ही प्रोफेशनल कामों के लिये सबसे अच्छा माना जाता है ।
ट्रैवल करने के लिए :
स्पीड :
कंप्यूटर और लैपटॉप इन दोनों में थोड़ी सी अधिक स्पीड आपको कंप्यूटर पर ही मिलती है । स्पीड में अंतर तब पड़ता है जब आप लैपटॉप और कंप्यूटर ज्यादा देर तक चलाते हैं तब लैपटॉप जल्दी गर्म हो जाने से इसकी स्पीड कम हो जाती है जब की कंप्यूटर को जब आप ज्यादा देर तक भी चलाते हैं तब भी इसकी स्पीड में अधिक अंतर देखने को नहीं मिलेगा । इसीलिए कंप्यूटर में स्पीड थोड़ी सी बेहतर देखने को मिलती है । इसका सबसे बड़ा कारण है जल्दी गर्म नहीं होना ।
कीमत :
Computer and Laptop difference in hindi | कंप्यूटर और लैपटॉप में अंतर :
लैपटॉप
- इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं क्योंकि यह आराम से बैग में ही आ जाता है ।
- इसकी कीमत कंप्यूटर से अधिक होती है ।
- इसको बहुत ही लिमिट मात्रा में ही अपग्रेड किया जा सकता है यानि की सिर्फ रैम और इंटरनल मेमोरी ।
- बैटरी बैकअप इसका बहुत अधिक होता है तकरीबन 4 घंटे से लेकर 15 घंटे तक कीमत के हिसाब से ।
- कंप्यूटर की तुलना में लैपटॉप्स जल्दी गर्म होते हैं ।
- इसकी स्पीड कंप्यूटर से थोड़ी सी कम होती है जब अधिक गर्म हो जाते हैं तब ।
- इसमें आपको कैमरा स्क्रीन के ऊपर ही मिल जाता है ।
- इसका अधिकतर इस्तेमाल साधारण कामों के लिए किया जाता है ।
- यह कंप्यूटर की तरह ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाते ।
- इसकी परफॉरमेंस कंप्यूटर से थोड़ी सी कम होती है ।
कंप्यूटर
- इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में बहुत मुश्किल होती है क्योंकि यह आकार में काफी बड़ा होता है ।
- इसकी कीमत लैपटॉप से काफी कम होती है ।
- इसमें आप किसी भी पार्ट्स को अपग्रेड कर सकते हैं ।
- इसमें आपको अलग से बैटरी लगानी पड़ेगी लेकिन फिर भी बैटरी बैकअप आपको लैपटॉप से कम ही मिलेगा तकरीबन 20 से 25 मिनट ।
- लैपटॉप्स की तुलना में ये बहुत कम गर्म होते हैं ।
- गर्म होने से कंप्यूटर की स्पीड लैपटॉप के मुकाबले अधिक ही होती है ।
- इसमें कैमरा अलग से लगाना पड़ता है ।
- इसका अधिकतर इस्तेमाल साधारण और प्रोफेशनल कामों के लिए किया जाता है ।
- यह लैपटॉप से लंबे समय तक चलने में सक्षम होते हैं ।
- इसकी परफॉरमेंस लैपटॉप्स से अधिक होती है ।
Limitations of computer in hindi | कंप्यूटर के नुकसान :
- एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में बड़ी मुश्किल
- बैटरी बैकअप का कम होना
- अधिक बिजली की खपत करना
- रिपेयर करने में झन्झट और कठिनाई
- आकार में काफी बड़ा होना
Limitations of laptop in hindi | लैपटॉप के नुकसान :
- कीमत का अधिक होना
- लंबे समय तक ना चलना
- गर्म जल्दी होना
- फुल अपग्रेड ना होना
Benefits of computer in hindi | कंप्यूटर के फायदे :
- कम कीमत में उपलब्ध होना
- कम गर्म होना
- फुल अपग्रेड करने की क्षमता
- हैंग होने की संभावनाएं कम
- आसानी से रिपेयर हो जाना
Benefits of laptop in hindi | लैपटॉप के फायदे :
- कहीं भी ले जाने की सुविधा
- अधिक बैटरी बैकअप
- कम बिजली की खपत करना