Infinix hot 10s कब लांच होगा और इसके फीचर्स

बजट किंग स्मार्टफोन मई के इस महीने में आता है अपना Infinix hot 10s इसका सबसे बड़ा कारण है बेहतरीन कैमरा क्वालिटी, बेस्ट प्रोसेसर, बेस्ट बैटरी और भी बहुत कुछ जिसके बारे में हम एक-एक करके नीचे की तरफ बात करने वाले हैं । इस आर्टिकल में हम सिर्फ Infinix hot 10s के बारे में ही बताने वाले हैं जैसे की Infinix hot 10s कब लांच होगा, Infinix hot 10s के फीचर्स और Infinix hot 10s की खूबियाँ और कमियां के बारे में तो चलिए जानते हैं

Infinix hot 10s launch date in hindi | Infinix hot 10s कब लांच होगा :

Infinix hot 10s को 20 मई को लांच किया जायेगा परन्तु उस दिन Infinix hot 10s बिकने के लिए तैयार नहीं किया जायेगा बल्कि इस स्मार्टफोन की सही कीमत और फीचर्स के बारे में ही खुलासा किया जायेगा बस दो ही दिन बचे हैं Infinix hot 10 के लांच होने में

Infinix hot 10s के फीचर्स
Infinix hot 10s के फीचर्स 


Infinix hot 10s price in hindi Infinix hot 10s की कीमत :

दोस्तो आप इतना जान लें की Infinix hot 10s की सही कीमत के बारे में अभी नहीं बताया गया है लेकिन इसकी कीमत 10000 रूपए से नीचे ही रखी गयी है और इसके बारे में जानकारी तो कम्पनी ने हमें दे दी है  मेरे हिसाब से Infinix hot 10s की कीमत 9999 रूपए हो सकती है क्योंकि स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी स्मार्टफोन की कीमत हमेशा एक रूपए कम ही दिखाती है और कीमत भी ठीक है जिस हिसाब से फीचर्स इस स्मार्टफोन में दिए गये हैं 

Infinix hot 10s features in hindi Infinix hot 10s के फीचर्स :

कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स का Infinix hot 10s  में दिया जाना यही सबसे बड़ी खास बात मुझे लगी है  जैसे की बेस्ट कैमरा का दिया जाना, बेस्ट प्रोसेसर का दिया जाना इत्यादि । सभी फीचर्स के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो हमने बारीकी के साथ नीचे टेबल में इसके फीचर्स बताये हैं जोकि इस प्रकार हैं :

प्रोसेसरमीडियाटेक G85 प्रोसेसर
डिस्प्ले
  • फुल hd वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले 60 से 90 हर्ट्ज़ तक का रिफ्रेश रेट के साथ
  • 6.82 इंच डिस्प्ले का आकार
रियर कैमरा
  • 48 मेगापिक्सेल कैमरा
  • 8 मेगापिक्सेल ( एक्सपेक्टेड )
  • 2 मेगापिक्सेल ( एक्सपेक्टेड )
फ्रंट कैमरा ( एक्सपेक्टेड )8 मेगापिक्सेल
बैटरी ( एक्सपेक्टेड )6000mah
चार्जर ( एक्सपेक्टेड )18 वॉट का फ़ास्ट चार्जर
रैम और ROM मैमोरी
  • 6 रैम 64 इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध
  • 6 रैम 128 इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध
लांच होने की तारीख13 मई 2021
रंगतीन रंगों में उपलब्ध

  1. मोरंडी ग्रीन
  2. पर्पल
  3. ओसियन ब्लू
अन्य फीचर्स
  • 4G+4G सिम सपोर्ट
  • 3.5mm ऑडियो जैक
  • 5.0 ब्लूटूथ वर्सन
  • फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ

Infinix hot 10s pros & cons in hindi | Infinix hot 10s की खूबियाँ और कमियां :

Infinix hot 10s के अंदर खूबियाँ तो दिख ही रही है लेकिन कुछ कमियां भी देखने को मिल सकती है और हो सकता है वही कमी आपको सताये इसीलिए आपको खूबियों के साथ-साथ कमियों के बारे में भी देखना चाहिए जोकि इस प्रकार है :

Infinix hot 10s pros in hindi | Infinix hot 10s की खूबियाँ :

  1. Infinix hot 10s में बेहतरीन कैमरा का दिया जाना
  2. Infinix hot 10s में बेस्ट प्रोसेसर का दिया जाना
  3. फुल hd रेसोलुशन और हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले का Infinix hot 10s में दिया जाना
  4. Infinix hot 10s में जल्दी से हीटिंग प्रॉब्लम का देखने को ना मिलना

Infinix hot 10s cons in hindi | Infinix hot 10s की कमियां :

  1. Infinix hot 10s की कमियां तो नहीं है


नोट :

कमियां तो नहीं है लेकिन आप इतना जान लें की इस कीमत में अगर गेमिंग स्मार्टफोन देखें तो उसमें अधिक से अधिक मीडियाटेक का G90 प्रोसेसर दिया जाता है जबकि इस स्मार्टफोन में G85 जोकि थोडा सा परफॉरमेंस केमामले में पीछे रह जाता है  लेकिन अंतर मामूली सा ही है और जितने फीचर्स Infinix hot 10s में देखने को मिलते हैं इतने फीचर्स किसी स्मार्टफोन में जल्दी से देखने को नहीं मिलते हैं मई और अप्रैल के इस महीने में । जबकि आगे के समय का कोई पता नहीं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *