Micromax iN2b के फीचर्स | Micromax iN2b की कीमत

Micromax कम्पनी की तरफ से नया स्मार्टफोन आने वाला है जिसका नाम है Micromax iN2b हलांकि इसका नाम काफी कठिन रखा गया है लेकिन इसके फीचर्स के हिसाब से ही इसका नाम रखा गया है । इस आर्टिकल में हम आपको Micromax iN2b के फीचर्स के बारे में बताएंगे । साथ में बताने वाले हैं Micromax iN2b का लांच होगा और Micromax iN2b की कीमत कितनी है ।


Micromax iN2b launch date in hindi | Micromax iN2b कब लांच होगा :

Micromax iN2b को फ़िलहाल तो लांच कर दिया गया है जिस दिन ही इसके बारे में बताया था उसी दिन ही इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में ही बता दिया गया था । Micromax iN2b को लांच तो आकर दिया है लेकिन इसे बेचने के लिए आपको कुछ दिनों का इंतज़ार करना पड़ेगा जैसे की Micromax iN2b की बिक्री शुरू की जाएगी 6 अगस्त 2021 के दिन ।

Micromax iN2b features in hindi
Image credit : Micromax

Micromax iN2b price in hindi Micromax iN2b की कीमत :

Micromax iN2b की कीमत 7999 रूपए से शुरू हो जाती है । अधिकतम कीमत 8999 रूपए है और इतना अंतर सिर्फ मैमोरी की वजह से है । यानी की Micromax iN2b को दो वैरिएंट में बिकने वाला है जिसमें से एक वैरिएंट है 4GB रैम और दूसरा वैरिएंट है 6 GB रैम के साथ । Micromax iN2b खरीदना चाहते हैं तो आप खरीद सकते हैं नीचे की तरफ और यह अमेज़न पर नहीं बल्कि फ्लिप्कार्ट शौपिंग साईट पर ही मिलेगा सबसे पहले ।

Micromax iN2b features in hindi Micromax iN2b के फीचर्स :

Micromax iN2b के फीचर्स तो काफी अधिक देखने को मिलते हैं अगर इसकी तुलना किसी दुसरे कम्पनी के स्मार्टफोन से करते हैं तो । क्योंकि इस कीमत में जुलाई महीने में ऐसा कोई स्मार्टफोन नहीं है जोमिस स्मार्टफोन को टक्कर दे सके । Micromax iN2b के फीचर्स टेबल में दिखाए अनुसार इस प्रकार है :

प्रोसेसरआर्म कोर्टेक्स A75 ओक्टा कोर ( UNISOC T610 )
रियर कैमरा
  • 13 मेगापिक्सेल AI कैमरा
  • 2 MP सेकेंडरी कैमरा
फ्रंट कैमरामेगापिक्सेल स्क्रीन फ़्लैश के साथ
बैटरी5000 mah नॉन रिमूवेबल बैटरी
चार्जर
  • 10 वॉट 2.0 amps का चार्जर
  • टाइप-usb पोर्ट
रैम और ROM
  • 4GB रैम + 64 GB रोम
  • 6GB रैम + 64GB रोम
डिस्प्ले
  • HD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
  • 6.52 इंच डिस्प्ले का आकार
  • 30 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ
रंग
  • ब्लैक
  • ब्लू
  • ग्रीन
अन्य फीचर्स
  • फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ
  • फेस अनलॉक
  • ड्यूल सिम सपोर्ट (4g, 3g, 2g)
  • एंड्राइड 11.0 वर्सन


Micromax iN2b pros in hindi Micromax iN2b के फायदे :

  1. कम कीमत में बेस्ट प्रोसेसर Micromax iN2b में दिया जाना
  2. कम कीमत में बड़ी पॉवर की बैटरी Micromax iN2b में दी जानी
  3. अधिक रैम देखने को मिलना Micromax iN2b में
  4. बेस्ट कैमरा सेटअप Micromax iN2b में देखने को मिलना ।
  5. कम कीमत में Micromax iN2b में दिया गया है फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर का आप्शन

Micromax iN2b cons in hindi Micromax iN2b की कमियां :

कम कीमत में फीचर्स तो ठीक-ठाक दिए हैं इसीलिए Micromax iN2b की कमियां जोकि फिलहाल नहीं है ।


Micromax iN2b में क्या ख़ास दिया गया है :

Micromax iN2b को खरीदने का सबसे बड़ा कारण है कम कीमत में इसकी स्पीड यानी की पॉवर को इम्प्रूव करना । यानी की Micromax iN2b की स्पीड सस्ते स्मार्टफोन की तुलना में सबसे अधिक है क्यंकि इसके अंदर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जोकि बेहतरीन स्पीड और परफॉरमेंस देता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *