Oneplus Nord 2 5g कब लांच होगा | Oneplus Nord 2 5g के फीचर्स

Oneplus कम्पनी की तरफ से आने वाला है oneplus nord 2 5g स्मार्टफोन और इसी के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताया जायेगा जैसे की oneplus नोर्ड 5g कब लांच होगा, oneplus नोर्ड 2 5g की कीमत और oneplus नोर्ड 2 5g के फीचर्स क्या-क्या हो सकते है ।


Oneplus Nord 2 5g launch date in hindi | Oneplus नोर्ड 2 5g कब लांच होगा :

Oneplus नोर्ड 2 5g को इसी महीने यानी की जुलाई महीने की 22 तारीख को लांच कर दिया जायेगा । अभी काफी दिन पड़े हुए हैं Oneplus नोर्ड 2 5g के लांच होने को और इसी दिन इस स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ बता दिया जायेगा ।

Oneplus Nord 2 5g features in hindi
Image credit : Oneplus

Oneplus Nord 2 5g price in hindi | Oneplus नोर्ड 2 5g की कीमत :

Oneplus नोर्ड 2 5g की कीमत तकरीबन 65000 रूपए है । आप इतना भी याद रखें की Oneplus नोर्ड 2 5g की सही कीमत के बारे में अबी कुछ भी नहीं बताया गया है और इसके बारे में तो 22 जुलाई के दिन यानी की लांच के दिन ही बताया जायेगा । पिछले कुछ समय में जब भी Oneplus कम्पनी ने स्मार्टफोन लांच किये हैं उनमें से सबसे अधिक कीमत Oneplus नोर्ड 2 5g की है और लगातार कम्पनी स्मार्टफोन के अंदर कुछ ना कुछ नया जरुर डालती है जिसकी वजह से कीमत हर बार अधिक होती जाती है ।

Oneplus Nord 2 5g features in hindi |Oneplus नोर्ड 2 5g के फीचर्स :

अब हम आपको नीचे की तरफ बताने वाले हैं Oneplus नोर्ड 2 5g के फीचर्स के बारे में वो भी टेबल के अंदर एक-एक करके ताकि आपको जल्दी से और सभी फीचर्स के बारे में अच्छी तरह पता चल सके जोकि इस प्रकार है :

प्रोसेसरमीडियाटेक 1200 AI प्रोसेसर
डिस्प्ले
  • फुल hd+ फ्लूइड अमोलेड डिस्प्ले
  • 6.43 इंच डिस्प्ले का आकार
  • 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट
रियर कैमरा
  • 50 मेगापिक्सेल कैमरा मुख्य कैमरा
  • 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
  • 2 MP का मैक्रो कैमरा
फ्रंट कैमरा32 मेगापिक्सेल
बैटरी4500mah
चार्जर65 वॉट का फ़ास्ट चार्जर के साथ
टाइप-c पोर्ट
रैम और ROM
  • 8GB रैम और 128 GB इंटरनल मैमोरी
  • 12GB रैम और 256GB इंटरनल मैमोरी
लांच होने की तारीख22 जुलाई 2021
रंग
  • ब्लू हेज
  • ग्रे सिएरा
  • ग्रीन वुड्स
अन्य फीचर्स
  • फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन पर
  • 5G सपोर्ट नेटवर्क

Oneplus Nord 2 5g pros in hindi | Oneplus नोर्ड 2 5g की खासियत :

  1. पॉवरफुल और ऑप्टीमाइज़्ड प्रोसेसर Oneplus नोर्ड 2 5g में दिया जाना ।
  2. बेस्ट कैमरा सेटअप Oneplus नोर्ड 2 5g के अंदर यूज किया जाना ।
  3. प्रीमियम लुक Oneplus नोर्ड 2 5g में देखने को मिलता है ।


Oneplus Nord 2 5g cons in hindi | Oneplus नोर्ड 2 5g की कमियां :

  1. छोटी बैटरी ही Oneplus नोर्ड 2 5g के अंदर लगाई गयी है ।
  2. Oneplus नोर्ड 2 5g की कीमत पिछले Oneplus स्मार्टफोन की तुलना में अधिक है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *