Oppo Reno 6 pro के फीचर्स | Oppo Reno 6 pro कब लांच होगा

ओप्पो रेनो 6 और ओप्पो रेनो 6 प्रो दोनों स्मार्टफोन अब लांच किये जाने हैं बस कुछ ही दिनों बाद और इसी के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताया जाने वाला है जैसे की ओप्पो रेनो 6 प्रो कब लांच होगा, ओप्पो रेनो 6 प्रो के फीचर्सक्या-क्या देखने को मिल सकते हैं और ओप्पो रेनो 6 प्रो की कीमत कितनी हो सकती है या कितनी है ।


Oppo Reno 6 pro launch date in hindi | ओप्पो रेनो 6 प्रो कब लांच होगा :

ओप्पो रेनो 6 प्रो को इसी महीने यानी की 14 जुलाई को लांच किया जायेगा । दुपहर के तीन बजे ही इस स्मार्टफोन को लाइव इवेंट में दिखाया जाना है और उसी दिन इसके बारे में सभी जानकारी दी जाएँगी । पर आपको इतना भी ध्यान रखना है की 14 जुलाई के दिन इस स्मार्टफोन को बिकने के लिए तैयार नहीं किया जाना है जबकि कुछ दिनों बाद ही इसकी सेल शुरू की जायेगी जोकि सबसे पहले फ्लिप्कार्ट शौपिंग साईट पर ही आपको देखने को मिलेगा ।

Oppo Reno 6 pro के फीचर्स
Image credit : Oppo


Oppo Reno 6 pro price in hindi | ओप्पो रेनो 6 प्रो की कीमत :

ओप्पो रेनो 6 प्रो की कीमत तकरीबन 39990 रूपए है । कीमत के हिसाब से ओप्पो रेनो 6 प्रो एक प्रीमियम स्मार्टफोन होने वाला है जैसे की बेस्ट कैमरा, प्रोसेसर और लुक इत्यादि । सही कीमत ओप्पो रेनो 6 प्रो की तो 14 जुलाई के दिन ही पता चलेगी इसीलिए आपको कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेगा । इसी आर्टिकल में हम सब कुछ अपडेट करते रहेंगे जैसे ही हमें ओप्पो रेनो 6 प्रो के बारे में कुछ पता चलता है तो ।


Oppo Reno 6 pro features in hindi | ओप्पो रेनो 6 प्रो के फीचर्स :

ओप्पो रेनो 6 प्रो के फीचर्स के बारे में नीचे की तरफ टेबल के अंदर एक-एक करके बताया है ताकि आपको अच्छी तरह से पता चल सके और एक-एक पॉइंट के बारे में पता चल सके जोकि इस प्रकार है :

प्रोसेसरमीडियाटेक 1200 प्रोसेसर
डिस्प्ले ( एक्सपेक्टेड )
  • फुल hd अमोलेड डिस्प्ले
  • 6.55 इंच डिस्प्ले का आकार
  • 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ
रियर कैमरा ( एक्सपेक्टेड )
  • 64 मेगापिक्सेल कैमरा
  • 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
  • 2 MP का मैक्रो कैमरा
फ्रंट कैमरा ( एक्सपेक्टेड )32 मेगापिक्सेल
बैटरी4300mah
चार्जर65 वॉट VOOC 2.0 फ़ास्ट चार्जर के साथ
टाइप-c पोर्ट
रैम और ROM ( एक्सपेक्टेड )
  • 8GB रैम और 128 GB इंटरनल मैमोरी में उपलब्ध
  • 12GB रैम और 256GB इंटरनल मैमोरी में उपलब्ध
लांच होने की तारीख14 जुलाई 2021
रंग
  • Aurora
  • स्टेल्लर ब्लैक
अन्य फीचर्स
  • फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन पर
  • 5G सपोर्ट नेटवर्क
  • 11 एंड्राइड वर्सन
  • अल्ट्रा स्लिम डिजाईन दिया जाना
  • 3D बॉर्डरलेस सेन्स स्क्रीन

Oppo Reno 6 pro pros in hindi | ओप्पो रेनो 6 प्रो के फायदे :

  1. पॉवरफुल प्रोसेसर ओप्पो रेनो 6 प्रो में देखने को मिलना
  2. ओप्पो रेनो 6 प्रो में दिया गया है बेस्ट कैमरा
  3. 5g नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने में सक्षम है ओप्पो रेनो 6 प्रो
  4. प्रीमियम लुक का ओप्पो रेनो 6 प्रो में देखने को मिलना
  5. ओप्पो रेनो 6 प्रो के साथ फ़ास्ट चार्जर दिया जाना


Oppo Reno 6 pro cons in hindi | ओप्पो रेनो 6 प्रो की कमियां :

  1. बड़ी बैटरी का ओप्पो रेनो 6 प्रो में ना दिया जाना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *