POCO F3 GT के फीचर्स | POCO F3 GT की कीमत

POCO F3 GT के फीचर्स, POCO F3 GT कब लांच होगा, POCO F3 GT की कीमत कितनी है इस तरह की सभी जानकारी हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं । POCO F3 GT एक गेमिंग स्मार्टफोन है इसीलिए अगर आप भी गेमिंग स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं । POCO F3 GT कम कीमत में एक फुल्ली गेमिंग स्मार्टफोन होने वाला है क्योंकि इसमें बहुत सारे सेंसर दिए गये हैं तो चलिए इन सभी के बारे में एक-एक करके देखते हैं ।

POCO F3 GT launch date in hindi | POCO F3 GT कब लांच होगा :

POCO F3 GT को जुलाई महीने की 19 तारीख के दिन ही लांच किया जायेगा जोकि अभी कुछ ही दिन बचे हुए हैं । 19 जुलाई को इस POCO F3 GT के बारे में सब कुछ बताया जायेगा जैसे की इसके फुल फीचर्स और सही कीमत के बारे में । लेकिन इसकी कीमत हमने नीचे पहले से ही बताई हुई है ।

POCO F3 GT features in hindi
Image credit : Flipkart

POCO F3 GT price in hindi | POCO F3 GT की कीमत :

POCO F3 GT की कीमत 25990 रूपए से शुरू होती है । कीमत के हिसाब से यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है क्योंकि इसके अंदर वे सभी सेंसर देखने को मिलेंगे जो सेंसर महंगे से महंगे स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं ।

POCO F3 GT के फीचर्स | POCO F3 GT की कीमत

POCO F3 GT features in hindi | POCO F3 GT के फीचर्स :

POCO F3 GT के फीचर्स तो कई सारे देखने को मिल रहे हैं जिसके बारे में हमने एक-एक करके नीचे टेबल में बताया हुआ है जोकि इस प्रकार है :

प्रोसेसर ( एक्सपेक्टेड )मीडियाटेक 1200 प्रोसेसर
डिस्प्ले
  • फुल HDR10+ अमोलेड डिस्प्ले
  • 6.67 इंच डिस्प्ले का आकार
  • 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट
रियर कैमरा ( एक्सपेक्टेड )
  • 64 मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा
  • 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
  • 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा
फ्रंट कैमरा ( एक्सपेक्टेड )16 मेगापिक्सेल
बैटरी ( एक्सपेक्टेड )5065 mah
चार्जर ( एक्सपेक्टेड )67 वॉट 2.0 अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जर के साथ ( स्मार्ट चार्जिंग )
टाइप-c पोर्ट
रैम और ROM ( एक्सपेक्टेड )
  • 6GB रैम + 128 GB इंटरनल मैमोरी में उपलब्ध
  • 8GB रैम + 128GB इंटरनल मैमोरी में उपलब्ध
लांच होने की तारीख19 जुलाई 2021
रंग
  • गनमेटल सिल्वर
अन्य फीचर्स
  • फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन पर
  • 5G सपोर्ट नेटवर्क
  • ट्रिगर बटन
  • बेजल्लेस स्क्रीन
  • मेड मोड और फन मोड बटन
  • डॉल्बी आत्मोस स्पीकर्स

POCO F3 GT pros in hindi | POCO F3 GT की खासियत :

  1. पॉवरफुल प्रोसेसर POCO F3 GT में दिया जाना
  2. बड़ी बैटरी POCO F3 GT में दी जानी
  3. बेस्ट स्पीकर POCO F3 GT में दिया जाना
  4. बेहतरीन लुक POCO F3 GT में देखने को मिलना
  5. फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने में सक्षम है POCO F3 GT
  6. ट्रिगर जैसे सेंसर POCO F3 GT में दिए जाने
  7. बेस्ट स्क्रीन POCO F3 GT में देखने को मिलनी
  8. बेस्ट कैमरा सेटअप POCO F3 GT में दिया जाना

POCO F3 GT cons in hindi | POCO F3 GT की कमियां :

  1. POCO F3 GT में कमी देखने को नहीं मिली है ।

POCO F3 GT में क्या खास दिया गया है :

POCO F3 GT में सबसे ख़ास फीचर्स तो यही है की इसमें फन और मेड मोड दिया गया है . बटन मूव करने पर ट्रिगर बटन को स्मार्टफोन से बाहर निकाला और अंदर किया जा सकता है . जैसे की फन बटन इनेबल करने से बटन मूव करने से ट्रिगर बटन हल्का सा बाहर आ जाता है और उसी बटन को दूसरी तरफ मूव करने से यानी की फन बटन इनेबल करने से ट्रिगर बटन अंदर चला जाता है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *