POCO F3 GT के फीचर्स, POCO F3 GT कब लांच होगा, POCO F3 GT की कीमत कितनी है इस तरह की सभी जानकारी हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं । POCO F3 GT एक गेमिंग स्मार्टफोन है इसीलिए अगर आप भी गेमिंग स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं । POCO F3 GT कम कीमत में एक फुल्ली गेमिंग स्मार्टफोन होने वाला है क्योंकि इसमें बहुत सारे सेंसर दिए गये हैं तो चलिए इन सभी के बारे में एक-एक करके देखते हैं ।
POCO F3 GT launch date in hindi | POCO F3 GT कब लांच होगा :
POCO F3 GT को जुलाई महीने की 19 तारीख के दिन ही लांच किया जायेगा जोकि अभी कुछ ही दिन बचे हुए हैं । 19 जुलाई को इस POCO F3 GT के बारे में सब कुछ बताया जायेगा जैसे की इसके फुल फीचर्स और सही कीमत के बारे में । लेकिन इसकी कीमत हमने नीचे पहले से ही बताई हुई है ।
Image credit : Flipkart |
POCO F3 GT price in hindi | POCO F3 GT की कीमत :
POCO F3 GT की कीमत 25990 रूपए से शुरू होती है । कीमत के हिसाब से यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है क्योंकि इसके अंदर वे सभी सेंसर देखने को मिलेंगे जो सेंसर महंगे से महंगे स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं ।
POCO F3 GT features in hindi | POCO F3 GT के फीचर्स :
POCO F3 GT के फीचर्स तो कई सारे देखने को मिल रहे हैं जिसके बारे में हमने एक-एक करके नीचे टेबल में बताया हुआ है जोकि इस प्रकार है :
POCO F3 GT pros in hindi | POCO F3 GT की खासियत :
- पॉवरफुल प्रोसेसर POCO F3 GT में दिया जाना
- बड़ी बैटरी POCO F3 GT में दी जानी
- बेस्ट स्पीकर POCO F3 GT में दिया जाना
- बेहतरीन लुक POCO F3 GT में देखने को मिलना
- फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने में सक्षम है POCO F3 GT
- ट्रिगर जैसे सेंसर POCO F3 GT में दिए जाने
- बेस्ट स्क्रीन POCO F3 GT में देखने को मिलनी
- बेस्ट कैमरा सेटअप POCO F3 GT में दिया जाना
POCO F3 GT cons in hindi | POCO F3 GT की कमियां :
- POCO F3 GT में कमी देखने को नहीं मिली है ।