Redmi Note 10T 5G features in hindi

Redmi Note 10T 5G तकरीबन दो तीन दिनों बाद लांच किया जाना है और इसी के बारे में ही आपको इस आर्टिकल में बताया जाना है जैसे की Redmi Note 10T 5G कब लांच होगा या होने वाला है, Redmi Note 10T 5G की कीमत और Redmi Note 10T 5G के फीचर्स के बारे में । वैसे आप इतना जरुर जान लें की Redmi Note 10T 5G की कीमत कम होने के बाद बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है जोकि अधिकतर महंगे स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं तो चलिए जानते हैं ।


Redmi Note 10T 5G launch date in hindi | Redmi Note 10T 5G कब लांच होगा :

Redmi Note 10T 5G के बारे में आप इतना जान लें की इसे 20 जुलाई को लांच कर दिया जायेगा पर उस दिन इस स्मार्टफोन के बारे में ही बताया जाना है । जैसे की इसके फीचर्स और कीमत के बारे में ही खुलासा किया जायेगा जबकि इसको खरीदने के लिए कुछ दिनों का इंतजार अलग से करना पड़ेगा जोकि कम्पनी आपको 20 तारीख के दिन ही बताएगी ।

Redmi Note 10T 5G features in hindi
Image credit : MI


Redmi Note 10T 5G price in hindi | Redmi Note 10T 5G की कीमत :

Redmi Note 10T 5G की कीमत Redmi Note 10 प्रो मैक्स से काफी कम होने वाली है क्योंकि Redmi Note 10T 5G में प्रोसेसर के आलावा कुछ और भी फीचर्स कम देखने को मिलते हैं क्योंकि Redmi Note 10T 5G की कीमत कम और Redmi Note 10 प्रो मैक्स की कीमत अधिक है इसीलिए । Redmi Note 10T 5G की कीमत 13999 रूपए है जोकि बेस्ट है जिस हिसाब से फीचर्स इस स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं ।


Redmi Note 10T 5G features in hindi | Redmi Note 10T 5G के फीचर्स :

Redmi Note 10T 5G के फीचर्स तो कई तरह के देखने को मिलते हैं जिसके बारे में हम नीचे टेबल में बताने वाले हैं एक-एक करके जोकि इस प्रकार है :

प्रोसेसरमीडियाटेक dimensity 700 ओक्टा कोर
रियर कैमरा
  • 48 मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा
  • 2 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
  • 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा
फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सेल
बैटरी5000 mah
चार्जर
  • 18 वॉट फ़ास्ट चार्जर ( 22.5 वॉट का चार्जर बॉक्स में )
  • टाइप-c पोर्ट
रैम और ROM
  • 4GB रैम + 64 GB रोम ( UFS 2.2 )
  • 6GB रैम + 128GB रोम ( UFS 2.2 )
डिस्प्ले
  • फुल HD+ आईपीएस डिस्प्ले
  • 6.50 इंच डिस्प्ले का आकार
  • 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट
रंग
  • ग्रेफाइट ब्लैक
  • मैटेलिक ब्लू
  • मिंट ग्रीन
  • क्रोमियम वाइट
अन्य फीचर्स
  • फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में
  • ड्यूल सिम 5G सपोर्ट
  • बेजल्लेस स्क्रीन
  • एंड्राइड 11.0 वर्सन
  • 3.0 आई प्रोटेक्शन मोड
  • 360 डिग्री अम्बिएंट लाइट सेंसर
  • कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास फ्रंट की तरफ
  • मल्टीप्ल वोइस असिस्टेंस
  • स्प्लैश प्रूफ
  • 3.5mm ऑडियो जैक
  • IR ब्लास्टर


Redmi Note 10T 5G pros in hindi | Redmi Note 10T 5G की खासियत :

  1. कम कीमत में पॉवरफुल प्रोसेसर Redmi Note 10T 5G में दिया जाना
  2. कम कीमत में बेस्ट कैमरा Redmi Note 10T 5G में देखने को मिलना
  3. बड़ी बैटरी Redmi Note 10T 5G में दी गयी है
  4. बेहतरीन स्क्रीन Redmi Note 10T 5G में देखने को मिलेगी
  5. अल्ट्रा फ़ास्ट फ़्लैश स्टोरेज टेक्नोलॉजी Redmi Note 10T 5G में दी गयी है
  6. 5g कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने में सक्षम है Redmi Note 10T 5G


Redmi Note 10T 5G cons in hindi | Redmi Note 10T 5G की कमियां :

  1. फ्रंट कैमरे बहुत अच्छा नहीं दिया जाना यानी की मेगापिक्सेल कम देखने को मिलना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *