Infinix स्मार्ट 5A के फीचर्स | Infinix स्मार्ट 5A की कीमत

Infinix कम्पनी अगस्त महीने में नया स्मार्टफोन लांच करने जा रही है जिसका नाम है infinix स्मार्ट 5A । हलांकि infinix स्मार्ट 5A उन लोगों के एकदम बेस्ट है जो कम कीमत में बेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं । पर आप इतना भी याद रखें की कम कीमत होने के बावजूद भी इसकी लुक को काफी बेहतरीन बनाया गया है जोकि बहुत ही अच्छी बात है ।


Infinix Smart 5A in hindi | Infinix स्मार्ट 5A कब लांच होगा :

infinix स्मार्ट 5A को अगस्त महीने की 2 तारीख को लांच किया जायेगा । अभी कुछ दिन ही बचे हैं इस स्मार्टफोन को लांच करने में । उसी दिन ही infinix स्मार्ट 5A के सभी फीचर्स के बारे में बताया जायेगा । लेकिन कुछ फीचर्स के बार में जानकारी तो हम आपको नीचे की तरफ दे देंगे जबकि कुछ फीचर्स ऐसे हैं जोकि आपको 2 तारीख के दिन ही बतायेंगे क्योंकि कुछ फीचर्स के बारे में कम्पनी ने अभी नहीं बताया है ।

Infinix Smart 5A features in hindi
Infinix Smart 5A features in hindi


Infinix Smart 5A price in hindi | Infinix स्मार्ट 5A की कीमत :

infinix स्मार्ट 5A की कीमत 6499 रूपए है जोकि काफी कम है जिस हिसाब से दिए गये हैं इसके अंदर फीचर्स जैसे की बेस्ट कैमरा, बड़ी बैटरी और बेस्ट डिस्प्ले । कम से कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A बेस्ट है ।

Infinix Smart 5A price in hindi


Infinix Smart 5A features in hindi | Infinix स्मार्ट 5A के फीचर्स :

स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A के फीचर्स तो काफी बेस्ट से बेस्ट दिए गये हैं कम कीमत में । स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A के जितने भी फीचर्स हैं उसके बारे में हम एक-एक करके नीचे टेबल में बताने वाला हूँ जोकि इस प्रकार है :

प्रोसेसरहेलिओ A20
रियर कैमरा
  • 13 मेगापिक्सेल AI कैमरा
  • 8 MP डेप्थ कैमरा
फ्रंट कैमरामेगापिक्सेल
बैटरी5000 mah नॉन रिमूवेबल बैटरी
चार्जर
  • 10 वॉट 2.0 amps का चार्जर
रैम और ROM
  • 2GB रैम + 32 GB रोम
डिस्प्ले
  • HD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
  • 6.52 इंच डिस्प्ले
रंग
  • मिडनाइट ब्लैक
  • ओसियन वेव
  • Quetzal cyan ग्रीन
अन्य फीचर्स
  • फिंगरप्रिंट सेंसर बैकसाइड
  • फेस अनलॉक
  • ड्यूल सिम सपोर्ट (4g, 3g, 2g)


Infinix Smart 5A pros in hindi | स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A के फायदे :

  1. स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A में दी गयी है बेहतरीन डिस्प्ले
  2. स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A में दी गयी है बड़ी बैटरी
  3. बेहतरीन लुक स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A में देखने को मिलना
  4. फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स का स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A में मिलना

Infinix Smart 5A cons in hindi | स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A की कमियां :

  1. स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A में दिये गये प्रोसेसर की पॉवर का कम होना


स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A में क्या खास देखने को मिलता है :

फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसा फीचर्स जोकि बहुत ही कम स्मार्टफोन देखने को मिलता है । वैसे आप इतना याद रखें की 1 प्रतिशत ही सस्ते स्मार्टफोन ऐसे होंगे जिसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक होगा । पर प्रोसेसर की पॉवर कम है जिसकी वजह से स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A के काम करने की स्पीड भी बहुत तेज़ नहीं बल्कि ठीक-थक ही देखने को मिलेगी । लेकिन दुसरे स्मार्टफोन की तुलना में तेज़ ही होगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *