Infinix कम्पनी अगस्त महीने में नया स्मार्टफोन लांच करने जा रही है जिसका नाम है infinix स्मार्ट 5A । हलांकि infinix स्मार्ट 5A उन लोगों के एकदम बेस्ट है जो कम कीमत में बेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं । पर आप इतना भी याद रखें की कम कीमत होने के बावजूद भी इसकी लुक को काफी बेहतरीन बनाया गया है जोकि बहुत ही अच्छी बात है ।
Infinix Smart 5A in hindi | Infinix स्मार्ट 5A कब लांच होगा :
infinix स्मार्ट 5A को अगस्त महीने की 2 तारीख को लांच किया जायेगा । अभी कुछ दिन ही बचे हैं इस स्मार्टफोन को लांच करने में । उसी दिन ही infinix स्मार्ट 5A के सभी फीचर्स के बारे में बताया जायेगा । लेकिन कुछ फीचर्स के बार में जानकारी तो हम आपको नीचे की तरफ दे देंगे जबकि कुछ फीचर्स ऐसे हैं जोकि आपको 2 तारीख के दिन ही बतायेंगे क्योंकि कुछ फीचर्स के बारे में कम्पनी ने अभी नहीं बताया है ।
Infinix Smart 5A features in hindi |
Infinix Smart 5A price in hindi | Infinix स्मार्ट 5A की कीमत :
infinix स्मार्ट 5A की कीमत 6499 रूपए है जोकि काफी कम है जिस हिसाब से दिए गये हैं इसके अंदर फीचर्स जैसे की बेस्ट कैमरा, बड़ी बैटरी और बेस्ट डिस्प्ले । कम से कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A बेस्ट है ।
Infinix Smart 5A features in hindi | Infinix स्मार्ट 5A के फीचर्स :
स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A के फीचर्स तो काफी बेस्ट से बेस्ट दिए गये हैं कम कीमत में । स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A के जितने भी फीचर्स हैं उसके बारे में हम एक-एक करके नीचे टेबल में बताने वाला हूँ जोकि इस प्रकार है :
Infinix Smart 5A pros in hindi | स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A के फायदे :
- स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A में दी गयी है बेहतरीन डिस्प्ले
- स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A में दी गयी है बड़ी बैटरी
- बेहतरीन लुक स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A में देखने को मिलना
- फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स का स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A में मिलना
Infinix Smart 5A cons in hindi | स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A की कमियां :
- स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A में दिये गये प्रोसेसर की पॉवर का कम होना
स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A में क्या खास देखने को मिलता है :
फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसा फीचर्स जोकि बहुत ही कम स्मार्टफोन देखने को मिलता है । वैसे आप इतना याद रखें की 1 प्रतिशत ही सस्ते स्मार्टफोन ऐसे होंगे जिसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक होगा । पर प्रोसेसर की पॉवर कम है जिसकी वजह से स्मार्टफोन infinix स्मार्ट 5A के काम करने की स्पीड भी बहुत तेज़ नहीं बल्कि ठीक-थक ही देखने को मिलेगी । लेकिन दुसरे स्मार्टफोन की तुलना में तेज़ ही होगी ।