Motorolla edge 20 के फीचर्स | Motorolla Edge 20 की कीमत

Motorola edge 20 जिसे अब मार्किट में लांच किया जाने वाला है । लेकिन मोटोरोल्ला कम्पनी ने अब की बार स्मार्टफोन में बहुत बदलाव कर दिया जाया है जैसे की पीछे की तरफ दिया जाना कैमरा । पहले के मोटोरोल्ला स्मार्टफोन के पीछे की तरफ कैमरा को लम्बाई में यानी की घेरे में लगाये जाते थे । लेकिन मोटोरोल्ला एज 20 के पीछे की तरफ कैमरे को लम्बाई में लगाया गया है जोकि आज कल के स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं । हालांकि मोटोरोल्ला एज 20 है एक प्रीमियम स्मार्टफोन और फीचर्स भी ऐसे दिए गये हैं जोकि महंगे स्मार्टफोन में कम ही देखने को मिलते हैं और उसी के बारे में हम नीचे एक-एक करके बतायेंगे ।


Motorola Edge 20 launch date in hindi | Motorolla edge 20 कब लांच होगा :

मोटोरोल्ला एज 20 जिसे लांच किया जायेगा अगस्त महीने की 18 तारीख को और अभी कुछ ही दिन बचे हैं इस स्मार्टफोन के लांच होने में । पर आप इतना भी जान लें 17 जुलाई के बाद कुछ दिनों बाद ही इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरु की जाएगी । क्योंकि जिस दिन स्मार्टफोन लांच होता है उस दिन स्मार्टफोन के बारे में ही बताया जाता है जबकि बेचा जाता है कुछ दिनों बाद ही ।

Motorola Edge 20 features in hindi
Image credit : Motorola


Motorola Edge 20 price in hindi | मोटोरोल्ला एज 20 की कीमत :

मोटोरोल्ला एज 20 की कीमत है तकरीबन 29999 रूपए और इसकी सही कीमत के बारे में तो लांच के दिन ही पता चल पायेगी । वैसे देखें तो मोटोरोल्ला एज 20 की कीमत तो ज्यादा है लेकिन यह प्रीमियम स्मार्टफोन है ।

Motorola edge 20 price in hindi


Motorola Edge 20 features in hindi | मोटोरोल्ला एज 20 के फीचर्स :

मोटोरोल्ला एज 20 के फीचर्स काफी प्रीमियम दिए गये हैं और नये फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जिसके बारे में हम नीचे टेबल के रूप में बतायेंगे जोकि इस प्रकार है :

प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 778 ओक्टा कोर प्रोसेसर
रियर कैमरा
  • 108 मेगापिक्सेल हाई RIS कैमरा
  • 16 अल्ट्रा वाइड एंगल  और मैक्रो कैमरा
  • 8 MP टेलीफ़ोटो कैमरा OIS के साथ
फ्रंट कैमरा32 मेगापिक्सेल फ़्लैश के साथ
बैटरी4500 mah नॉन रिमूवेबल बैटरी
चार्जर
  • 30 वॉट चार्जर
  • टाइप-c पोर्ट के साथ
रैम और ROM
  • 6GB रैम + 128 GB रोम
  • 8GB रैम + 256GB रोम
डिस्प्ले
  • फुल HDR+ अमोलेड डिस्प्ले
  • 6.77 इंच डिस्प्ले
  • 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले
  • 576 हर्ट्ज़ टच रिफ्रेश रेट
रंग
  • फ्रॉस्टेड एमेराल्ड
  • फ्रॉस्टेड पीअर्ल
अन्य फीचर्स
  • फिंगरप्रिंट सेंसर
  • फेस अनलॉक
  • ड्यूल सिम सपोर्ट 5g + 5g
  • अल्ट्रा स्लिम


Motorola Edge pros 20 in hindi | मोटोरोल्ला एज 20 के फायदे :

  1. पॉवरफुल प्रोसेसर मोटोरोल्ला एज 20 में दिया जाना
  2. 5G नेटवर्किंग कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है मोटोरोल्ला एज 20
  3. फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आता है मोटोरोल्ला एज 20
  4. भारत में अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन मोटोरोल्ला एज 20
  5. हाई रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला मोटोरोल्ला एज 20
  6. हाई डेफिनिशन डिस्प्ले के साथ आने वाला मोटोरोल्ला एज 20
  7. बेस्ट कैमरा सेटअप मोटोरोल्ला एज 20 में दिया जाना
  8. हाई सिक्यूरिटी फीचर्स मोटोरोल्ला एज 20 में दिया जाना
  9. पहले से मोटोरोल्ला एज 20 में फालतू एप्लीकेशन का देखने को ना मिलना
  10. एड्स मोटोरोल्ला एज 20 में देखने को ना मिलना


Motorola Edge 20 cons in hindi | मोटोरोल्ला एज 20 की कमियां :

  1. अधिक कीमत मोटोरोल्ला एज 20 में देखने को मिलना


मोटोरोल्ला एज 20 में क्या खास देखने को मिला :

सबसे बड़ी खासियत तो यह है की मोटोरोल्ला एज 20 को सबसे स्लिम बनाया हुआ है जोकि काफी बेहतरीन लुक देखने को मिलेगा । इसके अलावा दुसरे स्मार्टफोन ऐसे होते हैं की उसमें पहले से ही कई सारी फालतू एप्लीकेशन देखने को मिलती है जिसकी जरूरत नहीं होती है उसको ब्लोटवेयर कहते हैं । ब्लॉटवेयर मोटोरोल्ला एज 20 में नहीं दिया गया जोकि काफी अच्छी बात है क्योंकि ऐसा तो बहुत ज्यादा स्मार्टफोन में हो रहा है इसीलिए । कुछ स्मार्टफोन में एड्स चलती बार-बार देखने को मिलती है साधारण स्मार्टफोन के यूज करते वक्त लेकिन इसमें एड्स नहीं दिखाई जाएगी जोकि काफी अच्छी बात है । यही है ख़ास फीचर्स मोटोरोल्ला एज 20 में ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *