सैमसंग कम्पनी मार्किट में नया स्मार्टफोन लांच करने जा रही है जिसका नाम है सैमसंग M32 5G यानि की यह एक 5g नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन है । वैसे आप एक बता दें की सैमसंग के अधिकतर स्मार्टफोन में दिए जाने वाले प्रोसेसर एक्स्यनोस के देखने मिलते थे जिसकी परफॉरमेंस थोड़ी सी कम देखने को मिलती थी । लेकिन इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का पॉवरफुल प्रोसेसर लगाया है । इस आर्टिकल में हम आपको सैमसंग M32 5G के बारे में बताने वाले हैं जैसे की सैमसंग M32 5G के फीचर्स, सैमसंग M32 5G की कीमत और सैमसंग M32 5G कब लांच होगा भारत में ।
Samsung M32 5G launch date in hindi | सैमसंग M32 5G कब लांच होगा :
सैमसंग M32 5G को अगस्त महीने में लांच किया जायेगा 25 तारीख के दिन दुपहर के 12 बजे । वैसे हम आपको आपको एक बात बता दें की जिस दिन इस स्मार्टफोन को लांच किया जायेगा उस दिन तो इस स्मार्टफोन के बारे में ही बात की जायेगी जैसे की इसकी कीमत और इसके फुल फीचर्स के बारे में ।
Image credit : Samsung |
Samsung M32 5G price in hindi | सैमसंग M32 5G की कीमत :
सैमसंग M32 5G की कीमत है तकरीबन 17999 रुपये है । वैसे सैमसंग कम्पनी के स्मार्टफोन की कीमत में कमी की गयी है और फीचर्स काफी जबर्दस्त दिए गये हैं पहले के स्मार्टफोन की तुलना में जोकि काफी अच्छी बात लगी है मुझे ।
Samsung M32 5G features in hindi | सैमसंग M32 5G के फीचर्स :
सैमसंग M32 5G में फीचर्स तो कई दिए गये हैं जिसमें से सबसे बेस्ट फीचर्स मुझे लगा है इसके अंदर दिया जाना पॉवरफुल प्रोसेसर । सैमसंग M32 5G में दिए जाने वाले फीचर्स की जानकारी निह्चे टेबल के रूप में जोकि इस प्रकार है :
Samsung M32 5G pros in hindi | सैमसंग M32 5G के फायदे :
- पॉवरफुल प्रोसेसर सैमसंग M32 5G में दिया जाना
- बेस्ट कैमरा सेटअप का सैमसंग M32 5G में दिया जाना
- बड़ी बैटरी सैमसंग M32 5G में दी जानी
- क्नोक्स सिक्यूरिटी के साथ आने वाला सैमसंग M32 5G
- कम कीमत में प्रीमियम लुक सैमसंग M32 5G में देखने को मिलना
Samsung M32 5G cons in hindi | सैमसंग M32 5G की कमियां :
- फ्रंट कैमरे की क्लैरिटी का कम होना यानी की मेगापिक्सेल कम होने सैमसंग M32 5G में
- सैमसंग M32 5G में डिस्प्ले फुल hd का ना होना