Tecno Pova 2 फीचर्स | Tecno Pova 2 की कीमत

Tecno कम्पनी न्य स्मार्टफोन लांच करने जा रही है जोकि बजट में आने वाला है आप सभी के लिए क्योंकि इसकी कीमत कम रखी गयी है । वैसे आप इतना जरुर ध्यान रखें की Tecno Pova 2 को लेने की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसके अंदर बैटरी बहुत बड़ी देखने को मिलती है । अगर आप अधिक बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन लेने चाहते हैं तो आपके लिए Tecno Pova 2 एकदम बेस्ट है क्योंकि बैटरी सबसे अधिक देखने को मिलती है ।

Tecno Pova 2 launch date in hindi | Tecno Pova 2 कब लांच होगा :

Tecno Pova 2 को अगस्त महीने की 5 तारीख को दुपहर के 12 बजे लांच किया जायेगा । इस तारीख के दिन ही Tecno Pova 2 के सभी फीचर्स के बारे में बताया जायेगा जिसके बारे में हमने नीचे बताया ही हुआ है लेकिन बाकी के फीचर्स हम 5 तारीख के दिन अपडेट कर देंगे ।

Tecno Pova 2 features in hindi
Tecno Pova 2 features in hindi


Tecno Pova 2 price in hindi | Tecno Pova 2 की कीमत :

वैसे टेक्नो कम्पनी ने Tecno Pova 2 की कीमत के बारे में अभी ही बता दिया है । Tecno Pova 2 को दो वेरिएंट में लांच किया जाना है । जिसमें से एक स्मार्टफोन की कीमत 10499 रूपए है और दुसरे वेरिएंट की कीमत है 12499 रूपए । कीमत का अंतर रैम और इंटरनल मैमोरी की वजह से ही है ।

Tecno Pova 2 features in hindi | Tecno Pova 2 के फीचर्स :

Tecno Pova 2 के फीचर्स तो काफी बेहतरीन देखने को मिलते हैं । लेकिन उनमें से सबसे बेहतरीन फीचर तो बड़ी बैटरी का ही है । Tecno Pova 2 के फीचर्स के बारे में जानकारी नीचे टेबल के रूप में जोकि इस प्रकार है :


प्रोसेसरमीडियाटेक G85 ओक्टा कोर प्रोसेसर
रियर कैमरा
  • 48 मेगापिक्सेल AI कैमरा
  • अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
  • 2 MP मैक्रो कैमरा
  • AI लेंस कैमरा
फ्रंट कैमरामेगापिक्सेल led फ़्लैश के साथ
बैटरी7000 mah नॉन रिमूवेबल बैटरी
चार्जर
  • ड्यूल IC 18 वॉट चार्जर
  • टाइप-c पोर्ट के साथ
रैम और ROM
  • 4GB रैम + 64 GB रोम
  • 6GB रैम + 128GB रोम
डिस्प्ले
  • फुल HD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
  • 6.95 इंच डिस्प्ले
रंग
  • लांच के दिन बताया जायेगा
अन्य फीचर्स
  • फिंगरप्रिंट सेंसर
  • फेस अनलॉक
  • ड्यूल सिम सपोर्ट 4g + 4g


Tecno Pova 2 pros in hindi | 
Tecno Pova 2 के फायदे :

  1. पॉवरफुल प्रोसेसर Tecno Pova 2 में दिया जाना
  2. बड़ी बैटरी Tecno Pova 2 में दी जानी
  3. बेस्ट डिस्प्ले Tecno Pova 2 में देखने को मिलनी
  4. बेस्ट कैमरा सेटअप Tecno Pova 2 दिया जाना

Tecno Pova 2 cons in hindi | Tecno Pova 2 की कमियां :

  1. वजन में भारी होना बड़ी बैटरी की वजह से
  2. 5g नेटवर्किंग सिस्टम को सपोर्ट ना करना
  3. फ्रंट कैमरे की की क्लैरिटी Tecno Pova 2 में कम होना

Tecno Pova 2 में दिया जाना सबसे बेस्ट फीचर कौन सा है :

बड़ी बैटरी ही इस स्मार्टफोन का सबसे बेहतरीन फीचर है । जैसे की 7000mah बैटरी दी गयी है इस स्मार्टफोन में लेकिन इतनी पॉवर वाली बैटरी बहुत ही कम स्मार्टफोन में देखने को मिलती है । तकरीबन 5 प्रतिशत ही स्मार्टफोन ऐसे होंगे जिसमें इनती बड़ी बैटरी दी गयी होगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *