इन्फिनिक्स कम्पनी की तरफ से फिर से न्य बजट स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसका नाम है infinix हॉट 11S । आज हम इस आर्टिकल में infinix हॉट 11S के बारे में फुल जानकारी देने वाले हैं जैसे की infinix हॉट 11S कब लांच होगा, infinix हॉट 11S की कीमत कितनी हो सकती है और infinix हॉट 11Sके फीचर्स के बारे में भी । वैसे आप इतना भी जरुर जान लें की infinix हॉट 11S एक गेमिंग स्मार्टफोन के साथ बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ आने वाला स्मार्टफोन भी है ।
Infinix hot 11S launch date in hindi | Infinix हॉट 11S कब लांच होगा :
फिलहाल infinix हॉट 11S को लांच कर दिया गया है लेकिन इसकी बिक्री 21 सितम्बर 12 बजे दुपहर से शुरू कर दी जाएगी । इसी दिन से infinix हॉट 11S को अधिकतर लोग खरीदने के लिए तैयार होंगे । infinix हॉट 11S अगर आप जल्दी से खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे जा सकते हैं जोकि आप सीधा ही फ्लिप्कार्ट पर पहुंच जायेंगे ।
Image Credit : Infinix |
Infinix hot 11S price in hindi | infinix हॉट 11S की कीमत :
Infinix हॉट 11S की कीमत है 10999 रूपए जोकि एकदम बेस्ट है जिस हिसाब से इसमें फीचर्स देखने को मिलते हैं हमे सभी को । infinix हॉट 11S खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे खरीद सकते हैं ।
Infinix hot 11S features in hindi | Infinix हॉट 11S के फीचर्स :
infinix हॉट 11S में दिए जाने वाले फीचर्स काफी प्रीमियम है जैसे की लेटेस्ट पोर्ट्स और पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिलना । Infinix हॉट 11S के फीचर्स जोकि इस प्रकार है :
Infinix hot 11S pros in hindi | Infinix हॉट 11S के फायदे :
- पॉवरफुल और लेटेस्ट प्रोसेसर का infinix हॉट 11S में देखने को मिलना
- हाई रिफ्रेश रेट और बेहतरीन डिस्प्ले infinix हॉट 11S में देखने को मिलनी
- बेहतरीन कैमरा सेटअप का infinix हॉट 11S में दिया जाना
- बड़ी बैटरी का infinix हॉट 11S में देखने को मिलना
- कम कीमत में ड्यूल स्पीकर्स का infinix हॉट 11S में देखने को मिलना
- Infinix हॉट 11S में है फ्रंट कैमरे के साथ में ड्यूल फ़्लैश का मिलना
Infinix hot 11S cons in hindi | Infinix हॉट 11S की कमियां :
- फ्रंट कैमरे की क्लैरिटी का कम होना infinix हॉट 11S की
- डेप्थ सेंसर कैमरे की क्लैरिटी का infinix हॉट 11S में बेहद कम होना