Infinix hot 11S features in hindi | Infinix hot 11S price in hindi

इन्फिनिक्स कम्पनी की तरफ से फिर से न्य बजट स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसका नाम है infinix हॉट 11S । आज हम इस आर्टिकल में infinix हॉट 11S के बारे में फुल जानकारी देने वाले हैं जैसे की infinix हॉट 11S कब लांच होगा, infinix हॉट 11S की कीमत कितनी हो सकती है और infinix हॉट 11Sके फीचर्स के बारे में भी । वैसे आप इतना भी जरुर जान लें की infinix हॉट 11S एक गेमिंग स्मार्टफोन के साथ बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ आने वाला स्मार्टफोन भी है ।


Infinix hot 11S launch date in hindi | Infinix हॉट 11S कब लांच होगा :

फिलहाल infinix हॉट 11S को लांच कर दिया गया है लेकिन इसकी बिक्री 21 सितम्बर 12 बजे दुपहर से शुरू कर दी जाएगी । इसी दिन से infinix हॉट 11S को अधिकतर लोग खरीदने के लिए तैयार होंगे । infinix हॉट 11S अगर आप जल्दी से खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे जा सकते हैं जोकि आप सीधा ही फ्लिप्कार्ट पर पहुंच जायेंगे ।

Infinix hot 11S features in hindi
Image Credit : Infinix


Infinix hot 11S price in hindi | infinix हॉट 11S की कीमत :

Infinix हॉट 11S की कीमत है 10999 रूपए जोकि एकदम बेस्ट है जिस हिसाब से इसमें फीचर्स देखने को मिलते हैं हमे सभी को । infinix हॉट 11S खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे खरीद सकते हैं ।

Infinix hot 11S features in hindi | Infinix hot 11S price in hindi

Infinix hot 11S features in hindi | Infinix हॉट 11S के फीचर्स :

infinix हॉट 11S में दिए जाने वाले फीचर्स काफी प्रीमियम है जैसे की लेटेस्ट पोर्ट्स और पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिलना । Infinix हॉट 11S के फीचर्स जोकि इस प्रकार है :

प्रोसेसरहेलिओ G88 ओक्टा प्रोसेसर
रियर कैमरा
  • 50 मेगापिक्सेल AI कैमरा
  • 2 MP डेप्थ कैमरा
  • AI लेंस कैमरा
  • क्वाड ( 4 ) LED फ़्लैश के साथ
फ्रंट कैमरा8 MP ड्यूल LED फ़्लैश के साथ
बैटरी5000 mah नॉन रिमूवेबल बैटरी
चार्जर
  • 18 वॉट 2.0 amps का चार्जर
रैम और ROM
  • 4GB रैम + 64 GB रोम
  • अधिकतम 64GB SD कार्ड सपोर्ट करने में सक्षम
डिस्प्ले
  • 6.78 इंच फुल HD आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
  • 90 हर्ट्ज़ हाई रिफ्रेश रेट
  • 180 हर्ट्ज़ टच सम्प्लिंग 
रंग
  • पोलर ब्लैक
  • ग्रीन वेव
  • पर्पल
अन्य फीचर्स
  • फिंगरप्रिंट सेंसर बैकसाइड
  • फेस अनलॉक
  • ड्यूल सिम सपोर्ट (4g, 3g, 2g)
  • ड्यूल स्पीकर्स

Infinix hot 11S pros in hindi | Infinix हॉट 11S के फायदे :

  1. पॉवरफुल और लेटेस्ट प्रोसेसर का infinix हॉट 11S में देखने को मिलना
  2. हाई रिफ्रेश रेट और बेहतरीन डिस्प्ले infinix हॉट 11S में देखने को मिलनी
  3. बेहतरीन कैमरा सेटअप का infinix हॉट 11S में दिया जाना
  4. बड़ी बैटरी का infinix हॉट 11S में देखने को मिलना
  5. कम कीमत में ड्यूल स्पीकर्स का infinix हॉट 11S में देखने को मिलना
  6. Infinix हॉट 11S में है फ्रंट कैमरे के साथ में ड्यूल फ़्लैश का मिलना

Infinix hot 11S cons in hindi | Infinix हॉट 11S की कमियां :

  1. फ्रंट कैमरे की क्लैरिटी का कम होना infinix हॉट 11S की
  2. डेप्थ सेंसर कैमरे की क्लैरिटी का infinix हॉट 11S में बेहद कम होना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *