सितम्बर महीने में एप्पल कम्पनी चार नये स्मार्टफोन लांच करने जा रही वो भी एक ही समय में और एक ही तारीख के दिन जोकि काफी अच्छी बात है क्योंकि इस स्मार्टफोन में आपको काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है । इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं iphone 13 मिनी के बारे में ही जैसे की iphone 13 मिनी कब लांच होगा, iphone 13 के फीचर्स, iphone 13 के फीचर्स और भी बहुत कुछ ।
Iphone 13 mini launch date in hindi | Iphone 13 मिनी कब लांच होगा :
Iphone 13 मिनी को इसी महीने यानी की सितम्बर महीने में लांच किया जाना है 17 तारीख के दिन । इस तारीख के बाद प्री आर्डर शुरू कर दिए जायेंगे iphone 13 मिनी के । लेकिन बिक्री तो 24 सितम्बर से ही शुरू कर दी जाएगी । लेकिन सबसे पहले यह फ्लिप्कार्ट पर ही बिकने के लिए तैयार किया जायेगा ।
Image credit : Apple |
Iphone 13 mini price in hindi | Iphone 13 मिनी की कीमत :
Iphone 13 मिनी की कीमत कम रखी गयी है पिछले स्मार्टफोन की तुलना में जोकि उन लोगों के बिल्कुल ठीक है जो कम कीमत में प्रीमियम एप्पल कम्पनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं । हलांकि iphone 13 मिनी की कीमत रखी गयी है 69900 रूपए ।
Iphone 13 mini features in hindi | Iphone 13 मिनी के फीचर्स :
Iphone 13 मिनी में दिए जाने वाले सभी फीचर्स के बारे में हमने नीचे टेबल में एक-एक करके दिखाया हुआ है जोकि इस प्रकार है :
Iphone 13 mini pros in hindi | Iphone 13 मिनी के फायदे :
- Iphone 13 मिनी में दिया जाना सबसे पॉवरफुल और लेटेस्ट प्रोसेसर
- एक्सीलेंट और प्रो कैमरा सेटअप का iphone 13 मिनी में दिया जाना
- अल्ट्रा बैटरी बैकअप का iphone 13 मिनी में देखने को मिलना
- पॉवरफुल सिक्यूरिटी का iphone 13 मिनी में देखने को मिलना
- आकार में काफी छोटा है iphone 13 मिनी
- बेस्ट और स्पेशल डिस्प्ले का iphone 13 मिनी में दिया जाना
- वॉटरप्रूफ का Iphone 13 मिनी में देखने को मिलना
- Iphone 12 मिनी की तुलना में Iphone 13 मिनी में नौच कम देखने को मिलना
Iphone 13 mini cons in hindi | Iphone 13 मिनी की कमियां :
- फुल व्यू डिस्प्ले की जगह पर नौच डिस्प्ले का iphone 13 मिनी में देखने को मिलना
- बेहद कम रिफ्रेश रेट का iphone 13 मिनी में मिलना