Iphone 13 mini features in hindi | Iphone 13 mini price in hindi

सितम्बर महीने में एप्पल कम्पनी चार नये स्मार्टफोन लांच करने जा रही वो भी एक ही समय में और एक ही तारीख के दिन जोकि काफी अच्छी बात है क्योंकि इस स्मार्टफोन में आपको काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है । इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं iphone 13 मिनी के बारे में ही जैसे की iphone 13 मिनी कब लांच होगा, iphone 13 के फीचर्स, iphone 13 के फीचर्स और भी बहुत कुछ ।

Iphone 13 mini launch date in hindi | Iphone 13 मिनी कब लांच होगा :

Iphone 13 मिनी को इसी महीने यानी की सितम्बर महीने में लांच किया जाना है 17 तारीख के दिन । इस तारीख के बाद प्री आर्डर शुरू कर दिए जायेंगे iphone 13 मिनी के । लेकिन बिक्री तो 24 सितम्बर से ही शुरू कर दी जाएगी । लेकिन सबसे पहले यह फ्लिप्कार्ट पर ही बिकने के लिए तैयार किया जायेगा ।

Iphone 13 mini features in hindi
Image credit : Apple

Iphone 13 mini price in hindi | Iphone 13 मिनी की कीमत :

Iphone 13 मिनी की कीमत कम रखी गयी है पिछले स्मार्टफोन की तुलना में जोकि उन लोगों के बिल्कुल ठीक है जो कम कीमत में प्रीमियम एप्पल कम्पनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं । हलांकि iphone 13 मिनी की कीमत रखी गयी है 69900 रूपए । 

Iphone 13 mini features in hindi | Iphone 13 mini price in hindi

Iphone 13 mini features in hindi | Iphone 13 मिनी के फीचर्स :

Iphone 13 मिनी में दिए जाने वाले सभी फीचर्स के बारे में हमने नीचे टेबल में एक-एक करके दिखाया हुआ है जोकि इस प्रकार है :

प्रोसेसर
डिस्प्ले
  • 5.4 इंच की सुपर रेटिना OLED XDR डिस्प्ले के साथ
  • 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ
रियर और फ्रंट कैमरा
  • 12 मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा ( रिकॉर्ड 4k विडियो 60 एफपीएस में )
  • 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
  • 12 MP फ्रंट सेल्फी कैमरा
सेंसर
  • फेस ID
  • थ्री एक्सिस ग्य्रो
  • बैरोमीटर
  • एम्बिएंट लाइट
  • एक्सेलेरोमीटर
  • प्रोक्सिमिटी
  • जीपीएस
बैटरी ( एक्सपेक्टेड )2406 mah बैटरी के साथ
अधिकतम 17 घंटे का विडियो प्लेबैक टाइम

चार्जर
  • 25 वॉट चार्जिंग स्पीड के साथ
  • वायर लेस्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी
रैम और ROM
  • 4GB रैम + 128 GB ROM
  • 4GB रैम + 256 GB रोम 
  • 4GB रैम + 512 GB रोम
  • मैमोरी कार्ड स्लॉट का आप्शन नहीं है
प्रोटेक्शन
  • वॉटर प्रूफ IP68 प्रोटेक्शन के साथ
  • ( स्क्रीन गार्ड ) सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ
रंग
  • रेड फिनिश
  • ब्लू फिनिश
  • पिंक फिनिश
  • मिडनाइट फिनिश
अन्य फीचर्स
  • 5G सिम सपोर्ट ( नैनो + eसिम )
  • ऐरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम
  • fm रेडियो का ना होना
  • लेटेस्ट ios15 वर्सन के साथ
  • वजन 140 ग्राम

Iphone 13 mini pros in hindi | Iphone 13 मिनी के फायदे :

  1. Iphone 13 मिनी में दिया जाना सबसे पॉवरफुल और लेटेस्ट प्रोसेसर
  2. एक्सीलेंट और प्रो कैमरा सेटअप का iphone 13 मिनी में दिया जाना
  3. अल्ट्रा बैटरी बैकअप का iphone 13 मिनी में देखने को मिलना
  4. पॉवरफुल सिक्यूरिटी का iphone 13 मिनी में देखने को मिलना
  5. आकार में काफी छोटा है iphone 13 मिनी
  6. बेस्ट और स्पेशल डिस्प्ले का iphone 13 मिनी में दिया जाना
  7. वॉटरप्रूफ का Iphone 13 मिनी में देखने को मिलना
  8. Iphone 12 मिनी की तुलना में Iphone 13 मिनी में नौच कम देखने को मिलना

Iphone 13 mini cons in hindi | Iphone 13 मिनी की कमियां :

  1. फुल व्यू डिस्प्ले की जगह पर नौच डिस्प्ले का iphone 13 मिनी में देखने को मिलना
  2. बेहद कम रिफ्रेश रेट का iphone 13 मिनी में मिलना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *