MI 11 lite features in hindi | MI 11 lite price in hindi |

शाओमी कम्पनी ने सितम्बर महीने में दूसरा नया स्मार्टफोन लांच करने जा रही है जिसका नाम है MI 11 लाइट NE जोकि एक 5G स्मार्टफोन है । पर आप इतना भी जान लें की तकरीबन 2 हफ्ते बाद ही इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी जाएगी । इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं MI 11 लाइट NE कब लांच होगा भारत में, MI 11 लाइट NE की कीमत और Mi 11 लाइट NE के फीचर्स के बारे में इत्यादि ।


MI 11 lite launch date in hindi | MIi11 लाइट NE कब लांच होगा :

MI 11 लाइट NE 5G स्मार्टफोन को 29 सितम्बर के दिन लांच किया जायेगा और इसी दिन इस स्मार्टफोन के बारे में कम्पनी ने सभी फीचर्स के बारे में और कीमत के बारे में बताना है । हलांकि MI 11 लाइट NE की बिक्री 29 सितम्बर से नहीं बल्कि कुछ दिन ही बाद ही शुरू की जाने वाली है ।

MI 11 lite features in hindi
Image credit : mi


MI 11 lite price in hindi | MI 11 लाइट NE की कीमत :

MI 11 लाइट NE की कीमत है तकरीबन 26999 रूपए और इसकी सही कीमत तो लांच के दिन ही बताई जाएगी और इसकी जानकरी हम इसी आर्टिकल में अपडेट करते रहेंगे ।


MI 11 lite features in hindi | MI 11 लाइट NE के फीचर्स :

MI 11 लाइट NE के फीचर्स या देखने को मिलने वाले फीचर्स कुछ-कुछ प्रीमियम देखने को मिल जायेंगे जोकि टेबल के रूप में इस प्रकार है :

प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 778 ओक्टा कोर प्रोसेसर
डिस्प्ले
  • फुल HDR 10+ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले
  • 6.55 इंच 10 बिट डॉल्बी विज़न एमोलेड डिस्प्ले (402ppi)
  • कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ
  • अधिकतम 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट
रियर कैमरा

  • 64 मेगापिक्सेल रियर कैमरा ( 4k 30 एफपीएस )
  • 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड ( 119 डिग्री )
  • 5 मेगापिक्सेल टेलीमैक्रो कैमरा

फ्रंट कैमरा20 मेगापिक्सेल
बैटरी और चार्जर4250 mah लायन बैटरी
33 वॉट फ़ास्ट चार्जर (टाइप-c पोर्ट)
सेंसर
  • 360 डिग्री लाइट एम्बिएंट सेंसर्स
  • फेस अनलॉक
  • आर्क साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • प्रोक्सिमिटी सेंसर
  • ऑक्सीलेरो मीटर सेंसर
  • गयरोस्कोप
  • इलेक्ट्रॉनिक कंपास
  • लीनियर मोटर
  • IR ब्लास्टर
रैम और ROM
  • 6GB रैम + 128 GB रोम
  • 8GB रैम + 128 GB रोम
  • अधिकतम 1TB (ROM) तक अपग्रेड होने में सक्षम
रंग
  • Vinyl ब्लैक
  • Tuscany कोरल
  • जज्ज ब्लू
  • डायमंड डेज्ज्ल
अन्य फीचर्स
  • सिम सपोर्ट 5g
  • MIUI 12.5 लेटेस्ट एंड्राइड वर्सन
  • 3.5 mm ऑडियो जैक
  • सनलाइट मोड 3.0
  • रीडिंग मोड 3.0
  • ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स
  • 158 ग्राम वजन
  • 6.81 mm अल्ट्रा स्लिम
  • NFC सपोर्ट
  • 3 साल तक का एंड्राइड अपडेट
  • 4 साल तक का सिक्यूरिटी अपडेट
  • एंटीग्लेयर फ्रॉस्टेड ग्लास

MI 11 lite pros in hindi | MI 11 लाइट NE के फायदे :

  1. MI 11 लाइट NE में देखने को मिला है पॉवरफुल प्रोसेसर
  2. बेहतरीन और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले का MI 11 लाइट NE में देखने को मिलना
  3. बेस्ट कैमरा सेटअप का MI 11 लाइट NE में देखने को मिलना
  4. फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड सुपोर्ट करने में सक्षम है MI 11 लाइट NE
  5. हाई स्टोरेज क्षमता का MI 11 लाइट NE में देखने को मिलना
  6. स्प्लैश प्रूफ प्रोटेक्शन के साथ आता है MI 11 लाइट NE
  7. वजन में काफी कम और पतला होना MI 11 लाइट NE
  8. MI 11 लाइट NE है 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी सपोर्ट करने में सक्षम


MI 11 lite cons in hindi | MI 11 लाइट NE की कमियां :

  1. MI 11 लाइट NE की बैटरी की पॉवर का कम मिलना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *