Realme कम्पनी नया बजट स्मार्टफोन लांच करने जा रही है जिसका नाम है Realme 8i । आगे जाने से पहले आप इतना जान लें की कम कीमत में Realme 8i में ऐसे तीन नये फीचर्स दिए गये हैं जोकि 20000 रूपए के स्मार्टफोन में भी देखने को नहीं मिलते । इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे Realme 8i के बारे में जैसे की Realme 8i के फीचर्स, Realme 8i की कीमत और Realme 8i की खासियत और कमियां ।
Realme 8i launch date in hindi | Realme 8i कब लांच होगा :
Realme 8i को सितम्बर महीने की 9 तारीख को दुपहर के 12 बजकर 30 मिनट में लांच किया जायेगा जोकि अभी काफी नजदीक है । 9 तारीख के दिन Realme 8i के बारे में सभी कुछ बारीकी के साथ बताया जाना है और सभी जानकारी इस आर्टिकल में उसी दिन अपडेट कर दी जाएगी ।
Image Credit : Realme |
Realme 8i price in hindi | Realme 8i की कीमत :
प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाले Realme 8i की कीमत कम रखी गयी है Realme 8 की तुलना में । Realme 8i की कीमत है तकरीबन 13999 रूपए जोकि कम है । पर जो लोग महंगा पॉवरफुल और स्पेशल स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तब कीमत कम है उनके लिए ।
Realme 8i features in hindi | Realme 8i के फीचर्स :
Realme 8i में दिए जाने वाले फीचर्स काफी बेस्ट हैं जबकि कुछ फीचर्स तो प्रीमियम भी दिये गये हैं जोकि काफी अच्छी बात है उन लोगों के लिए जो कम से कम कीमत में खास फीचर्स यूज करना चाहते हैं तो । Realme 8i के फीचर्स टेबल के रूप में जोकि इस प्रकार है :
Realme 8i pros in hindi | Realme 8i के फायदे :
- लेटेस्ट और पॉवरफुल प्रोसेसर का Realme 8i में दिया जाना
- अल्ट्रा हाई रिफ्रेश रेट के साथ Realme 8i में दी जाने वाली डिस्प्ले
- बेस्ट और बेहतरीन लूक का Realme 8i में देखने को मिलना
Realme 8i cons in hindi | Realme 8i की कमियां :
- फ्रंट कैमरा का जबर्दस्त देखने को ना मिलना
नोट :
जो फीचर्स खास हैं उसके बारे में हमने बता दिया है । जबकि बहुत से फीचर्स ऐसे हैं जो स्पेशल नहीं है यानी की दुसरे स्मार्टफोन से मिलते जुलते हैं इसीलिए खास फीचर्स के बारे में बता दिया है ।