LAVA अग्नि 5G के फीचर्स | LAVA अग्नि 5G की कीमत

लावा कम्पनी आ गयी फिर से काफी दिनों बाद एक जबर्दस्त स्मार्टफोन लेकर जिसका नाम है LAVA अग्नि 5G । इसके नाम से ही पता चल जाता है की LAVA अग्नि 5G अब मार्किट में अपना जलवा दिखाने वाला है और इसका कारण है बेस्ट हार्डवेयर और फीचर्स का देखने को मिलना । इसीलिए आपको इस आर्टिकल में LAVA अग्नि 5G के बारे मेंबतायेंगे जैसे की LAVA अग्नि 5G कब लांच होगा भारत में, LAVA अग्नि 5G के फीचर्स, LAVA अग्नि 5G की कीमत, LAVA अग्नि 5G के फायदे और कमियां

 

Lava Agni 5G launch date in hindi | LAVA अग्नि 5G कब लांच होगा :

LAVA अग्नि 5G को भारत में लांच किया जा चूका है लेकिन इसकी बिक्री अभी नहीं बल्कि कुछ दिनों बाद की जाएगी । 19 नवम्बर को इस LAVA अग्नि 5G की बिक्री शुरू की जाएगी लेकिन सबसे पहले अमेज़न शूपिंग वेबसाइट पर और उसके बाद ही आपको मार्किट में देखने को मिलेगा ।

Lava agni 5g features
Image credit : Lava

 

Lava Agni 5G price in hindi | LAVA अग्नि 5G की कीमत :

LAVA अग्नि 5G की कीमत है 17999 रूपए और अधिकतम कीमत है 19999 जोकि इसकी रैम और रोम की वजह से ही कीमत में अंतर देखने को मिलता है ।

Lava Agni 5G features in hindi | LAVA अग्नि 5G के फीचर्स :

LAVA अग्नि 5G में दिए जाने वाले फीचर्स कुछ-कुछ प्रीमियम देखने को मिलते हैं जिसमें से अधिकतर फीचर्स तो ऐसे हैं जो महंगे आज के समय में अधिकतर स्मार्टफोन में देखने को मिल रहे हैं जैसे की शाओमी, रीयलमी और Iqoo कम्पनी के स्मार्टफोन । LAVA अग्नि 5G के फीचर्स टेबल के रूप में इस प्रकार है :

प्रोसेसर मीडियाटेक 810 ओक्टा कोर
डिस्प्ले
  • 90 हर्ट्ज़ फुल HD+ पंच होल डिस्प्ले
  • 6.78 इंच IPS डिस्प्ले
  • कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 3
रियर कैमरा64 मेगापिक्सेल कैमरा

5 MP अल्ट्रा वाइड

2 MP डेप्थ

2 MP मैक्रो

ड्यूल LED फ़्लैश

फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सेल ( फुल HD 30 एफपीएस )
बैटरी और चार्जर
  • 5000 mah
  • 30 फ़ास्ट चार्जर (टाइप-c पोर्ट)
सेंसर
  • लाइट एम्बिएंट सेंसर
  • फेस अनलॉक
  • ग्य्रोस्कोप
  • प्रोक्सिमिटी
  • Acceleration
  • साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट
  • इलेक्ट्रॉनिक कंपास
  • बारो मीटर
  • कलर टेम्परेचर
रैम और ROM
  • 8GB रैम + 128 GB रोम
  • 8GB रैम + 256 GB रोम
रंग
  • Fiery ब्लू
अन्य फीचर्स
  • 5G + 5G सिम सपोर्ट
  • ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स

Lava Agni 5G pros in hindi | LAVA अग्नि 5G के फायदे :

  1. LAVA अग्नि 5G में पॉवरफुल प्रोसेसर का दिया जाना
  2. बड़ी बैटरी का LAVA अग्नि 5G में देखने को मिलना
  3. बेस्ट और स्मूथ डिस्प्ले का LAVA अग्नि 5G में देखने को मिलना
  4. फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है LAVA अग्नि 5G
  5. ड्यूल 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करने में सक्षम है LAVA अग्नि 5G

Lava Agni 5G cons in hindi | LAVA अग्नि 5G की कमियां :

  1. LAVA अग्नि 5G में अमोलेड डिस्प्ले दखने को ना मिलना
  2. डेप्थ और मैक्रो कैमरा का बहुत खास ना होना LAVA अग्नि 5G का

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *