Mi Note 11 5G को नवम्बर महीने में लांच किया जाना है और अभी लांच किया नहीं गया बल्कि किया जाना है । शाओमी कम्पनी ने तीन स्मार्टफोन लांच करने हैं जैसे की Mi Note 11 5G, Mi Note 11 प्रो 5G और Mi Note 11 प्रो प्लस 5G । लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में Mi Note 11 5G के फीचर्स और कीमत के बारे में बतायेंगे तो चलिए जानते हैं ।
Mi Note 11 5G launch date in hindi | Mi Note 11 5G कब लांच होगा :
Mi Note 11 5G को नवम्बर महीने की 20 तारीख को लांच किया जाना है लेकिन इसकी बिक्री कुछ दिनों बाद ही फ्लिप्कार्ट पर शुरू की जाएगी ।
Image credit to : Mi |
Mi Note 11 5G price in hindi | Mi Note 11 5G की कीमत :
Mi Note 11 5G की कीमत है तकरीबन 14990 रूपए जोकि उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कम कीमत में प्रीमियम लुक और बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं । जिसको इससे भी अच्छा सा स्मार्टफोन चाहिए तो Mi Note 11 प्रो 5G या Mi Note 11 प्रो प्लस 5G ।
Mi Note 11 5G features in hindi | Mi Note 11 5G के फीचर्स :
Mi Note 11 5G में दिए जाने वाले फीचर्स ऐसे हैं जो महंगे स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं लेकिन कुछ-कुछ जोकि नीचे की तरफ टेबल के रूप में जोकि इस प्रकार है :
Mi Note 11 5G pros in hindi | Mi Note 11 5G के फायदे :
- Mi Note 11 5G में दिया गया है पॉवरफुल प्रोसेसर
- बेहतरीन डिस्प्ले का Mi Note 11 5G में देखने को मिलना
- फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड का Mi Note 11 5G में देखने को मिलना
- बेस्ट कैमरा सेटअप का Mi Note 11 5G में देखने को मिलना
Mi Note 11 5G cons in hindi | Mi Note 11 5G की कमियां :
- बैटरी की पॉवर का Mi Note 11 5G में कम देखने को मिलना
- रियर में तीसरे कैमरे का Mi Note 11 5G में ना दिया जाना