Mi Note 11T Pro के फीचर्स | Mi Note 11T Pro की कीमत

Mi Note 11T Pro कम कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन होने वाला है आप सभी के लिए क्योंकि फीचर्स काफी जबर्दस्त देखने को मिलते हैं जिसके बारे में हम एक-एक करके बतायेंगे जैसे की Mi Note 11T Pro कब लांच होगा भारत में, Mi Note 11T Pro के फीचर्स, Mi Note 11T Pro की कीमत, Mi Note 11T Pro के फायदे और कमियां


Mi Note 11T Pro launch date in hindi | Mi Note 11T Pro कब लांच होगा :

Mi Note 11T Pro भारत में लांच किया जाना है जनवरी महीने में लेकिन कुछ दिनों तक का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इसे लांच होने में अभी वक्त लगेगा और सही तारीख के बारे में अभी कम्पनी ने नहीं बताया । जैसे ही हमको इसके लांच होने के बारे में पता चलता है तो हम इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे ।

Mi Note 11T Pro features in hindi
Image credit : Mi


Mi Note 11T Pro price in hindi | Mi Note 11T Pro की कीमत :

Mi Note 11T Pro कीमत तो काफी कम रखी गयी है अगर इसकी तुलना महंगे स्मार्टफोन जैसे की oneplus और samsung से करते हैं तो । Mi Note 11T Pro की कीमत तकरीबन 39990 रूपए है जोकि उन लोगों के लिए एकदम सही है जिसको पॉवरफुल और बेहतरीन कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन चाहिए ।


Mi Note 11T Pro features in hindi | Mi Note 11T Pro के फीचर्स :

Mi Note 11T Pro में दिए जाने वाले फीचर्स आपको काफी पसंद आने वाले हैं क्योंकि अधिक कीमत होने के बाद हार्डवेयर पार्ट भी बेस्ट देखने को मिलते हैं जोकि इस प्रकार है :

प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 888 ओक्टा कोर
डिस्प्ले
  • 120 हर्ट्ज़ फुल HDR+ डॉट डिस्प्ले
  • 480 हर्ट्ज़ टच सेम्पलिंग रिफ्रेश रेट
  • 6.70 इंच एमोलेड डिस्प्ले
  • रीडिंग मोड 3.0
  • सनलाइट मोड 3.0
रियर कैमरा

  • 108 मेगापिक्सेल कैमरा ( 8K 30 एफपीएस )
  • 8 MP अल्ट्रा वाइड ( 120 डिग्री )
  • 5 MP टेलीमैक्रो

फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सेल ( फुल HD 30 एफपीएस )
बैटरी और चार्जर
  • 5000 mah
  • 120 अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जर (टाइप-c पोर्ट)
सेंसर
  • लाइट एम्बिएंट सेंसर
  • फेस अनलॉक
  • ग्य्रोस्कोप
  • प्रोक्सिमिटी
  • Acceleration
  • आर्क साइड फिंगरप्रिंट
  • इलेक्ट्रॉनिक कंपास
  • बारो मीटर
  • कलर टेम्परेचर
  • IR ब्लास्टर
रैम और ROM
  • 8GB रैम ( LPDDR5 ) + 128 GB रोम (UFS3.1)
  • 8GB रैम LPDDR5 ) + 256 GB रोम (UFS3.1)
  • 12GB रैम LPDDR5 ) + 256 GB रोम (UFS3.1)
रंग
  • सेलेटीअल ब्लू
  • मेटेओराईट ग्रे
  • मूनलाइट वाइट
अन्य फीचर्स
  • 5G + 5G सिम सपोर्ट
  • 3.5 mm ऑडियो जैक
  • ड्यूल डॉल्बी स्पीकर्स
  • साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • x-एक्सिस लीनियर मोटर (वाइब्रेशन)
  • लिक्विड कुलिंग सिस्टम
  • wifi 6.0

Mi Note 11T Pro pros in hindi | Mi Note 11T Pro के फायदे :

  1. पॉवरफुल प्रोसेसर का Mi Note 11T Pro में लगाया जाना
  2. बेस्ट कैमरा सेटअप Mi Note 11T Pro में देखने को मिलना
  3. बेस्ट डिस्प्ले का Mi Note 11T Pro में दिया जाना
  4. बड़ी बैटरी का Mi Note 11T Pro में दिया जाना
  5. फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ Mi Note 11T Pro का आना


Mi Note 11T Pro cons in hindi | Mi Note 11T Pro की कमियां :

  1. Mi Note 11T Pro के रियर में तीन कैमरों का बहुत बेस्ट ना होना जैसे की डेप्थ और मैक्रो कैमरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *