Mi Poco M4 प्रो के फीचर्स | Mi Poco M4 प्रो की कीमत

शाओमी कम्पनी ने अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसका नाम है Mi Poco M4 प्रो । यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए फिट रहने वाला है जो बजट में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं । इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको Mi Poco M4 प्रो के बारे में ही बताने वाले हैं जैसे की Mi Poco M4 प्रो के फीचर्स, Mi Poco M4 प्रो की कीमत, Mi Poco M4 प्रो के फायदे और कमियां 

Mi Poco M4 pro launch date in hindi | Mi Poco M4 प्रो कब लांच होगा :

Mi Poco M4 प्रो लांच किया जाना है नवम्बर 9 तारीख को 2021 । इसी दिन ही Mi Poco M4 प्रो के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में सही बताया जायेगा ।

Mi Poco M4 pro features in hindi
Image credit : Mi

Mi Poco M4 pro price in hindi | Mi Poco M4 प्रो की कीमत :

Mi Poco M4 प्रो की कीमत है तकरीबन 14999 रूपए जोकि ठीक-ठाक है । Mi Poco M4 प्रो की सही कीमत तो लांच के दिन ही बताई जाएगी । Mi Poco M4 प्रो को सबसे पहले फ्लिप्कार्ट में ही सेल के लिए तैयार किया जायेगा उसके बाद ही इस स्मार्टफोन को मार्किट में उतरा जायेगा ।

Mi Poco M4 pro features in hindi | Mi Poco M4 प्रो के फीचर्स :

Mi Poco M4 प्रो में दिए जाने वाले फीचर्स कुछ-कुछ आपको बेस्ट देखने को मिल जायेंगे जोकि इस प्रकार है :

प्रोसेसरमीडियाटेक 810 ओक्टा कोर
डिस्प्ले
  • 90 हर्ट्ज़ फुल HD+ डॉट डिस्प्ले
  • 240 हर्ट्ज़ टच सेम्पलिंग रिफ्रेश रेट
  • 6.60 इंच एमोलेड डिस्प्ले
  • सनलाइट डिस्प्ले
रियर कैमरा

  • 50 MP कैमरा
  • 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल ( 119 डिग्री )

फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सेल
बैटरी और चार्जर
  • 5000 mah
  • 33 प्रो फ़ास्ट चार्जर (टाइप-c पोर्ट)
सेंसर
  • लाइट एम्बिएंट सेंसर
  • फेस अनलॉक
  • ओन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर
  • गयरोस्कोप
  • ग्य्रोस्कोप
  • प्रोक्सिमिटी
  • Acceleration
  • जिओमैग्नेटिक
रैम और ROM
  • 4GB LPDDR4x रैम + 64 GB रोम UFS 2.2
  • 6GB LPDDR4x रैम + 128 GB रोम UFS 2.2
  • अधिकतम 1TB तक रोम एक्सपेंड होने में सक्षम
रंग
  • पोको येल्लो
  • कूल ब्लू
  • पॉवर ब्लैक
अन्य फीचर्स
  • ड्यूल 5G सिम सपोर्ट
  • 3.5 mm ऑडियो जैक
  • IR ब्लास्टर
  • ड्यूल स्पीकर्स
  • साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 3.5mm ऑडियो जैक
  • x-एक्सिस लीनियर मोटर

Mi Poco M4 pro pros in hindi | Mi Poco M4 प्रो के फायदे :

  1. कम कीमत में Mi Poco M4 प्रो में मिलता है पॉवरफुल प्रोसेसर
  2. कम कीमत में Mi Poco M4 प्रो में दिया गया है साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर
  3. बड़ी बैटरी का Mi Poco M4 प्रो में दिया जाना
  4. बेस्ट कैमरा सेटअप का Mi Poco M4 प्रो में दिया जाना
  5. ड्यूल 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है Mi Poco M4 प्रो
  6. बेस्ट और स्मूथ डिस्प्ले का Mi Poco M4 में दिया जाना
  7. बेहतरीन लुक का Mi Poco M4 में देखने को मिलना
  8. फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड का Mi Poco M4 में मिलना

Mi Poco M4 pro cons in hindi | Mi Poco M4 की कमियां :

नहीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *