सैमसंग कंपनी लांच करने जा रही है सैमसंग S22 स्मार्टफोन की सीरीज जिसमें से तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं जैसे कि सैमसंग S22, सैमसंग S22 प्रो और सैमसंग S22 अल्ट्रा । लेकिन इस आर्टिकल में आपको बताएंगे सिर्फ सैमसंग S22 अल्ट्रा के बारे में ही जैसे कि भारत में सैमसंग S22 अल्ट्रा कब लांच होगा, सैमसंग S22 अल्ट्रा की कीमत और सैमसंग S22 अल्ट्रा के फ़ीचर्स ।
सैमसंग S22 अल्ट्रा कब लांच होगा :
सैमसंग S22 अल्ट्रा को लांच करने था साल 2021 के दिसंबर महीने में । लेकिन प्रोसेसर की कमी की वजह से अब इस स्मार्टफोन को साल 2022 के जनवरी महीने में लांच करने है जबकि तारीख के बारे में अभी कंपनी ने नहीं बताया है और इसी आर्टिकल में हम अपडेट कर देंगे जैसे ही हमको पता चलता है तो ।
Samsung S22 ultra price in hindi | सैमसंग S22 अल्ट्रा की कीमत :
सैमसंग S22 की सीरीज में तो सबसे महंगा स्मार्टफोन सैमसंग S22 अल्ट्रा ही है क्योंकि स्टोरेज और रैम इसी स्मार्टफोन में अधिक देखने को मिलती है और साथ प्रोसेसर भी पॉवरफुल दिया गया है । सैमसंग S22 अल्ट्रा की कीमत शुरू होती है तकरीबन 104990 रुपये । जबकि रैम और रोम के कम-अधिक होने से कीमत में भी अंतर देखने को मिलेगा ।
Image Credit : Samsung |
Samsung S22 ultra features in hindi | सैमसंग S22 अल्ट्रा के फ़ीचर्स :
आपको सैमसंग S22 अल्ट्रा के फ़ीचर्स के बारे में आपको जल्दी से पता चले इसके लिए नीचे टेबल के रूप में सैमसंग S22 अल्ट्रा के फ़ीचर्स के बारे में बताया है जोकि इस प्रकार है :
Samsung S22 ultra benefits in hindi | सैमसंग S22 अल्ट्रा के फायदे :
- पॉवरफुल प्रोसेसर का सैमसंग S22 अल्ट्रा में लगाया जाना
- लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतरीन डिस्प्ले का सैमसंग S22 अल्ट्रा में उपयोग होना
- 5g सिम सपोर्ट करने में सैमसंग S22 अल्ट्रा का सक्षम होना
- सैमसंग S22 अल्ट्रा पूरी है वॉटरप्रूफ
- सैमसंग S22 अल्ट्रा सपोर्ट कर लेता है अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड सपोर्ट टेक्नोलॉजी को
- बड़ा और बेस्ट कैमरा सेटअप सैमसंग S22 अल्ट्रा में लगाया जाना
Samsung S22 ultra drawbacks in hindi | सैमसंग S22 अल्ट्रा की कमियां :
- अधिक कीमत का सैमसंग S22 अल्ट्रा का होना