सैमसंग S22 अल्ट्रा के फ़ीचर्स | सैमसंग S22 अल्ट्रा की कीमत

सैमसंग कंपनी लांच करने जा रही है सैमसंग S22 स्मार्टफोन की सीरीज जिसमें से तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं जैसे कि सैमसंग S22, सैमसंग S22 प्रो और सैमसंग S22 अल्ट्रा । लेकिन इस आर्टिकल में आपको बताएंगे सिर्फ सैमसंग S22 अल्ट्रा के बारे में ही जैसे कि भारत में सैमसंग S22 अल्ट्रा कब लांच होगा, सैमसंग S22 अल्ट्रा की कीमत और सैमसंग S22 अल्ट्रा के फ़ीचर्स ।
 

सैमसंग S22 अल्ट्रा कब लांच होगा :

सैमसंग S22 अल्ट्रा को लांच करने था साल 2021 के दिसंबर महीने में । लेकिन प्रोसेसर की कमी की वजह से अब इस स्मार्टफोन को साल 2022 के जनवरी महीने में लांच करने है जबकि तारीख के बारे में अभी कंपनी ने नहीं बताया है और इसी आर्टिकल में हम अपडेट कर देंगे जैसे ही हमको पता चलता है तो ।
 

Samsung S22 ultra price in hindi | सैमसंग S22 अल्ट्रा की कीमत :

सैमसंग S22 की सीरीज में तो सबसे महंगा स्मार्टफोन सैमसंग S22 अल्ट्रा ही है क्योंकि स्टोरेज और रैम इसी स्मार्टफोन में अधिक देखने को मिलती है और साथ प्रोसेसर भी पॉवरफुल दिया गया है । सैमसंग S22 अल्ट्रा की कीमत शुरू होती है तकरीबन 104990 रुपये । जबकि रैम और रोम के कम-अधिक होने से कीमत में भी अंतर देखने को मिलेगा ।
Samsung S22 ultra features in hindi
Image Credit : Samsung

Samsung S22 ultra features in hindi | सैमसंग S22 अल्ट्रा के फ़ीचर्स :

आपको सैमसंग S22 अल्ट्रा के फ़ीचर्स के बारे में आपको जल्दी से पता चले इसके लिए नीचे टेबल के रूप में सैमसंग S22 अल्ट्रा के फ़ीचर्स के बारे में बताया है जोकि इस प्रकार है :
प्रोसेसरएक्सिनोस 2200 और स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 में उपलब्ध
डिस्प्ले
  • 120 हर्ट्ज़ फुल HDR 10+  डिस्प्ले
  • 6.90 इंच सुपर अमोलेड 2X ( ड्यूल ) डिस्प्ले
रियर कैमरा108 MP ( 8K 30 एफपीएस )

48 MP अल्ट्रा वाइड

12 MP मैक्रो कैमरा

फ्रंट कैमरा ( एक्सपेक्टेड )32 मेगापिक्सेल
बैटरी और चार्जर ( एक्सपेक्टेड )
  • 5000 mah
  • 35 फ़ास्ट चार्जर
सेंसर
  • लाइट एम्बिएंट सेंसर
  • फेस अनलॉक
  • ग्य्रोस्कोप
  • प्रोक्सिमिटी
  • Acceleration
  • आर्क साइड फिंगरप्रिंट
  • इलेक्ट्रॉनिक कंपास
  • बारो मीटर
  • कलर टेम्परेचर
  • अल्ट्रा सोनिक
  • ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट
रैम और ROM ( एक्सपेक्टेड )
  • 12GB रैम + 256 GB रोम
  • 16GB रैम + 512 GB रोम
  • 1TB ROM अधिक होने में सक्षम मैमोरी कार्ड से
रंग
  • लांच के दिन बताया जायेगा
अन्य फीचर्स
  • 5G + 5G सिम सपोर्ट
  • प्रीमियम कैमरा लुक
  • वाइब्रेशन मोटर
  • ऑडियो जैक (नहीं)

Samsung S22 ultra benefits in hindi | सैमसंग S22 अल्ट्रा के फायदे :

  1. पॉवरफुल प्रोसेसर का सैमसंग S22 अल्ट्रा में लगाया जाना
  2. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतरीन डिस्प्ले का सैमसंग S22 अल्ट्रा में उपयोग होना
  3. 5g सिम सपोर्ट करने में सैमसंग S22 अल्ट्रा का सक्षम होना
  4. सैमसंग S22 अल्ट्रा पूरी है वॉटरप्रूफ
  5. सैमसंग S22 अल्ट्रा सपोर्ट कर लेता है अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड सपोर्ट टेक्नोलॉजी को
  6. बड़ा और बेस्ट कैमरा सेटअप सैमसंग S22 अल्ट्रा में लगाया जाना
 

Samsung S22 ultra drawbacks in hindi | सैमसंग S22 अल्ट्रा की कमियां :

  1. अधिक कीमत का सैमसंग S22 अल्ट्रा का होना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *