मीडियाटेक कंपनी अब अपना नया मोबाइल प्रोसेसर लांच करने जा रही है जोकि है मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर । लेकिन यह मोबाइल प्रोसेसर स्मार्टफोन के अंदर तो जनवरी महीने के बाद ही देखने को मिल जायेंगे । पर मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर काफी जबर्दस्त होने वाला है और ऐसा क्यों इसके बारे में बारीकी के साथ बताने वाले हैं एक-एक करके नीचे की तरफ । तो चलिए जानते हैं एक-एक करके सभी पॉइंट्स के बारे में जैसे की मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर क्या है, मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर की स्पीड, मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर की पॉवर और मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर के बारे में ।
What is Mediatek 9000 processor in hindi | मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर क्या है :
मीडियाटेक प्रोसेसर जोकि मीडियाटेक कंपनी की तरफ से बनाया गया मोबाइल प्रोसेसर है इसीलिए इसे मीडियाटेक प्रोसेसर कहा जाने लगा जबकि 9000 नंबर इस मीडियाटेक प्रोसेसर का कोड है ताकि पता चल सके की कौन से मीडियाटेक प्रोसेसर में पॉवर और स्पीड अधिक है । जैसे की मीडियाटेक प्रोसेसर की लिस्ट में सबसे बड़ा नंबर 9000 ही आता है और यही मीडियाटेक प्रोसेसर सबसे पॉवर और अधिक स्पीड के साथ आता है । बात करें मीडियाटेक 1200 प्रोसेसर की तो इस मोबाइल प्रोसेसर की पॉवर और स्पीड काफी कम है मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर की तुलना में ।
Mediatek 9000 processor in hindi |
नोट :
अधिक नंबर होने से पहचाना जाता है मोबाइल प्रोसेसर की पॉवर लेकिन एक कंपनी के प्रोसेसर की तुलना दुरे मोबाइल प्रोसेसर के नंबर से ना करें क्योंकि अलग-अलग मोबाइल प्रोसेसर बनाने वाली कपनियां अलग-अलग नंबर रखती है ।
Mediatek 9000 processor in hindi | मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर के बारे में :
मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर के बारे में आप यह जान लें की यह मीडियाटेक कंपनी की तरफ से बनाया गया अबतक का सबसे पॉवरफुल और हाई स्पीड प्रोसेसर है । हलांकि इससे पहले मीडियाटेक कंपनी ने और भी मोबाइल प्रोसेसर बनाये थे लेकिन वो मोबाइल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के सामने बराबर का मुकाबला नहीं कर पाते थे । लेकिन अब मीडियाटेक कंपनी ने काफी मेहनत की और मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर लायी जोकि स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर के सामने मुकाबला करती है क्योंकि इसकी पॉवर स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर जितनी ही देखने को मिलती है लेकिन मामूली सा अंतर देखने को मिलता है ।
मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर 5th जनरेशन प्रोसेसर है जोकि ओक्टा कोर के साथ आता है यानी की इस मोबाइल प्रोसेसर के अंदर कोर की संख्या कुल 8 है जिसमें से 1 कोर अल्ट्रा कोर के नाम से, तीन कोर सुपर कोर के नाम से और बाकी के बचे हुए 4 कोर एफिशिएंसी कोर के नाम से जाने जाते हैं । वैसे आप इतना भी याद रखें की सभी कोर की स्पीड अलग-अलग है जिसके बारे में आप बारीकी के साथ सबसे नीचे टेबल में देख सकते हैं और अधिकतम कोर की स्पीड 3.05 स्पीड है जोकि काफी ज्यादा तेज़ है और इसी कोर को अल्ट्रा कोर का नाम दिया गया जोकि काफी पॉवरफुल भी है ।
Mediatek 9000 processor benchmark score in hindi | मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर बेंचमार्क स्कोर :
बेंच मार्क स्कोर काफी जबर्दस्त देखने को मिलता है और इसी की वजह से मोबाइल प्रोसेसर की स्पीड और पॉवर का पता चलता है । फ़िलहाल 10 लाख से भी अधिक स्कोर देखने को मिलते हैं मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर से जोकि काफी ज्यादा है और इसका मतलब यह मोबाइल प्रोसेसर अब मार्किट में तबाही मचाने वाला है खासकर गेमिंग स्मार्टफोन की दुनिया में । हैवी से हैवी गेम्स और एप्लीकेशन मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर आराम से चला लेता है ।
Mediatek 9000 processor speed in hindi | मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर की स्पीड :
मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर की स्पीड 3 गीगाहर्ट्ज़ है जोकि काफी तेज़ है और इतनी स्पीड सबसे तेज़ है मीडियाटेक प्रोसेसर की लिस्ट में और इतनी स्पीड स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर की जितनी देखने को मिल सकती है । बारीकी के साथ देखें तो मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर के अंदर कुल आठ कोर हैं जिसमें से पहले कोर की स्पीड 3.05 गीगाहर्ट्ज़ और बाकी के दो कोर की स्पीड है 2.85 गीगाहर्ट्ज़ है । यानी की एवरेज स्पीड तकरीबन 3 गीगाहर्ट्ज़ तक की देखने को मिल जाती है ।
Mediatek 9000 processor features in hindi | मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर के फीचर्स :
मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर के फीचर्स जितने भी जरूरी है उसी के बारे में हम टेबल के रूप में नीचे बतायेंगे जोकि इस प्रकार है :
Mediatek 9000 processor benefits in hindi | मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर के फायदे :
- कीमत का बहुत अधिक ना होना यानी की ठीक-ठाक होना
- हाई स्पीड और पॉवरफुल होना मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर का
Mediatek 9000 processor drawbacks in hindi | मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर की कमियां :
- फ़िलहाल नहीं है कोई कमी मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर में
Samsung galaxy a14 5g mobile me Kaun prosesar laga rahta hai
Exynos 1330