क्वालकॉम स्नैपड्रैगन कंपनी ने नये दो मोबाइल प्रोसेसर लांच हैं जैसे की स्नैपड्रैगन 480 और स्नैपड्रैगन 480 प्लस । हमने स्नैपड्रैगन 480 के बारे में अलग से आर्टिकल लिखा हुआ है चाहे तो आप उसे पढ़ सकते हैं । जबकि हम स्नैपड्रैगन 480 प्लस के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में काफी बारीकी के साथ बतायेंगे जैसे की स्नैपड्रैगन 480 प्लस क्या है, स्नैपड्रैगन 480 प्लस के फीचर्स, स्नैपड्रैगन 480 प्लस की स्पीड, क्या स्नैपड्रैगन 480 प्लस गेमिंग के लिए बेस्ट है, स्नैपड्रैगन 480 प्लस के फायदे और कमियां ।
What is Snapdragon 480 plus in hindi | स्नैपड्रैगन 480 प्लस क्या है :
स्नैपड्रैगन 480 प्लस जोकि एक मोबाइल प्रोसेसर है जिसका इस्तेमाल सिर्फ स्मार्टफोन और टेबलेट्स जैसे डिवाइस में ही उनको कण्ट्रोल करने के लिए किया जाता है और प्रोसेसर का ही अहम हिस्सा होता है स्मार्टफोन में । स्नैपड्रैगन 480 प्लस जोकि ओक्टा कोर प्रोसेसर कहलाता है यानी की इस मोबाइल प्रोसेसर के अंदर कुल 8 कोर शामिल किये गये हैं काम करने के लिए इसीलिए स्नैपड्रैगन 480 प्लस मोबाइल जोकि ओक्टा कोर प्रोसेसर का ही प्रकार है । स्नैपड्रैगन 480 प्लस के अंदर जितने भी कोर हैं उनकी स्पीड एक जैसी नहीं बल्कि अलग-अलग है जिसमें से एक कोर की अधिकतम स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है जोकि स्नैपड्रैगन 700 सीरिज वाले प्रोसेसर को टक्कर देती है ।
इमेज क्रेडिट : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन |
प्रोसेसर के अंदर दो हिस्से होते हैं जिसमें से एक हिस्सा CPU और दूसरा हिस्सा GPU का होता है पर पॉवर दोनों की कम या अधिक देखने को मिल सकती है जोकि प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी के ऊपर ही निर्भर करता है । वैसे CPU और GPU दोनों की पॉवर एक जैसी ही रखी जाती है लेकिन स्नैपड्रैगन 480 प्लस में GPU की पॉवर काफी अधिक देखने को मिलती है और इसी की वजह से हैवी गेमिंग के लिए ये मोबाइल प्रोसेसर काफी काम में आता है क्योंकि हैवी गेमिंग में तो CPU पर जोर कम जबकि GPU पर ही अधिक जोर पड़ता है ।
Snapdragon 480 plus in hindi | स्नैपड्रैगन 480 प्लस के बारे में :
स्नैपड्रैगन 400 सीरिज के अंदर काफी सारे मोबाइल प्रोससोस्र देखने को मिलते हैं जैसे की स्नैपड्रैगन 415, स्नैपड्रैगन 450 इत्यादि । जिनमें से सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 400 सीरिज की तुलना में तो स्नैपड्रैगन 480 प्लस ही आता है जोकि स्नैपड्रैगन 600 सीरिज से आगे निकलकर स्नैपड्रैगन 750 प्रोसेसर को टक्कर देता है और दे भी रहा है । जोकि काफी अच्छी बात है क्योंकि कम कीमत में स्नैपड्रैगन 480 प्लस मोबाइल प्रोसेसर एक पॉवरफुल और महंगे मोबाइल प्रोसेसर को टक्कर दे रहे हैं । पर स्नैपड्रैगन 480 प्लस के अंदर पाया जाने वाला GPU ही स्नैपड्रैगन 750 प्रोसेसर को टक्कर देता है क्योंकि स्नैपड्रैगन 480 प्लस और स्नैपड्रैगन 750 में एक ही पॉवर का GPU का इस्तेमाल किया गया है लेकिन CPU की पॉवर कम है अगर इसकी तुलना स्नैपड्रैगन 750 प्रोसेसर से करनी है तो ।
Snapdragon 480 plus in hindi | स्नैपड्रैगन 480 प्लस की स्पीड :
स्नैपड्रैगन 480 प्लस की स्पीड अधिकतम 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है जोकि स्नैपड्रैगन 480 की तुलना में थोड़ी सी अधिक है 0.2 गीगाहर्ट्ज़ । हलांकि 2.2 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड इस मोबाइल प्रोसेसर के एक ही कर की है जबकि बाकी के बचे हुए 7 कोर की स्पीड थोड़ी सी कम देखने को मिलती है पर ऐसा सभी मोबाइल प्रोसेसर में देखने को मिलता है ।
Snapdragon 480 plus GPU in hindi | स्नैपड्रैगन 480 प्लस का GPU :
वैसे स्नैपड्रैगन 480 प्लस में पॉवरफुल 619 GPU देखने को मिलता है जोकि पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 750 में ही देखने को मिलता है पर इससे कम 600 सीरिज वाले और 400 सीरिज वाले प्रोसेसर में इतना पॉवरफुल GPU नहीं दिया जाता ।
क्या स्नैपड्रैगन 480 प्लस गेमिंग के लिए बेस्ट है :
जानकारी के लिए बता दूँ की जितने भी स्नैपड्रैगन 400 सीरिज के अंदर पोर्सस्सर आते हैं वे सभी मोबाइल प्रोसेसर बिल्कुल साधारण काम के लिए बने हैं । परन्तु इस बार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन कंपनी के स्नैपड्रैगन 480 प्लस को काफी ज्यादा पॉवरफुल बनाया गया है जोकि अच्छी खासी गेमिंग करवाता है जैसे की BGMI और कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल ।
Snapdragon 480 plus features in hindi | स्नैपड्रैगन 480 प्लस के फीचर्स :
स्नैपड्रैगन 480 प्लस के फीचर्स जितने भी देखने को मिलते हैं वे टेबल के रूप में नीचे की तरफ इस प्रकार है :
Benefits of Snapdragon 480 plus in hindi | स्नैपड्रैगन 480 प्लस के फायदे :
- पॉवरफुल GPU का स्नैपड्रैगन 480 प्लस में दिया जाना
- स्नैपड्रैगन 480 प्लस की कीमत का होना
- कम कीमत में अधिक स्पीड का स्नैपड्रैगन 480 प्लस में होना
- 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है स्नैपड्रैगन 480 प्लस
- स्नैपड्रैगन 480 प्लस देता है कम कीमत में बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस
Drawbacks Snapdragon 480 plus in hindi | स्नैपड्रैगन 480 प्लस की कमियां :
- आकार में स्नैपड्रैगन 480 प्लस का थोड़ा सा अधिक मोटा होना