क्वालकॉम स्नैपड्रैगन और रेजर कंपनी दोनों ने साथ मिलकर एक नया डिवाइस बनाया है जिसे गेमिंग कंसोल कहते हैं जिसका पूरा नाम है स्नैपड्रैगन G3x Gen 1 । लेकिन इस डिवाइस का नाम प्रोसेसर की वजह से ही पड़ा है क्योंकि स्नैपड्रैगन अपना नया प्रोसेसर लांच करने वाली है साल 2022 में और इस प्रोसेसर का नाम ही गेमिंग कंसोल में जोड़ दिया गया ताकि लोगों को पता चल सके की यह वाकई में ही पॉवरफुल गेमिंग कंसोल है । तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में स्नैपड्रैगन गेमिंग कंसोल क्या है, स्नैपड्रैगन गेमिंग कंसोल की कीमत और स्नैपड्रैगन गेमिंग कंसोल के फीचर्स ।
What is Snapdragon gaming console in hindi | स्नैपड्रैगन G3x Gen क्या है :
वैसे स्नैपड्रैगन गेमिंग कंसोल का पूरा नाम तो स्नैपड्रैगन G3x gen 1 है जोकि पूरी तरह से एंड्राइड डिवाइस है और कामयाब है हैवी से हैवी एंड्राइड गेम्स को आराम से डिवाइस में चलाने के लिए । वैसे स्मार्टफोन और रिमोट दोनों को जोड़कर ही इस डिवाइस को बनाया गया है क्योंकि इस गेमिंग कंसोल में रिमोट के बीच में ही बड़ी सी स्क्रीन दी गयी है और दायें-बाएं बटन दिए गये इस डिवाइस को चलाने के लिए । हलांकि इस गेमिंग कंसोल की स्क्रीन और रिमोट को अलग नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसे फिक्स्ड ही कर दिया गया है ।
Image Credit : Qualcomm Snapdragon |
Snapdragon G3x Gen 1 in hindi | स्नैपड्रैगन गेमिंग कंसोल के बारे में :
स्नैपड्रैगन गेमिंग कंसोल जोकि पॉवरफुल स्नैपड्रैगन जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है लेकिन स्नैपड्रैगन जेन 1 प्रोसेसर को भारत में शायद स्नैपड्रैगन 898 के नाम से लांच किया जायेगा । वैसे जानकारी के लिए बता दूँ की स्नैपड्रैगन और रेजर कंपनी की तरफ से बनने वाले इस गेमिंग कंसोल में हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, पॉवर फुल प्रोसेसर और 6000 mah क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गयी है जिससे बैटरी बैकअप काफी लम्बा जाने वाला है । स्क्रीन OLED डिस्प्ले के साथ आती है जिसका आकार 6.65 इंच है जोकि 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वैल्यू के साथ आती है परन्तु कम है । क्योंकि पॉवरफुल और महंगे डिवाइस में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है पर इस गेमिंग कंसोल में नहीं । कैमरे स्नैपड्रैगन गेमिंग कंसोल में बहुत बेहतरीन नहीं बल्कि 5 मेगापिक्सेल का फुल hd कैमरा दिया गया है । परन्तु सिम इस गेमिंग कंसोल में नहीं डाला जा सकता बल्कि wifi कनेक्टिविटी का फीचर तो मिलता है ।
Snapdragon Gaming Console features in hindi | स्नैपड्रैगन गेमिंग कंसोल के फीचर्स :
स्नैपड्रैगन G3x Gen 1 के फीचर्स जितने भी हैं उसके बारे में टेबल के रूप में नीचे बताएं हैं जोकि इस प्रकार है :
Benefits Snapdragon gaming console hindi | स्नैपड्रैगन गेमिंग कंसोल के फायदे :
- स्नैपड्रैगन G3x Gen 1 में बेहद पॉवरफुल होना गेमिंग में
- बड़ी बैटरी स्नैपड्रैगन G3x Gen 1 गेमिंग कंसोल में देखने को मिलना
- रिमोट और बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है स्नैपड्रैगन G3x Gen 1
Drawbacks of Snapdragon Gaming console in hindi | स्नैपड्रैगन गेमिंग कंसोल की कमियां :
- 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले का स्नैपड्रैगन G3x Gen 1 में ना मिलना