वीवो x80 सीरीज को चीन में लांच किया जा चुका है लेकिन भारत में इसकी बारी अभी बाकी है । वीवो x80, वीवो x80 प्रो और वीवो x80 प्रो प्लस में से हम आपको बताने वाले हैं सिर्फ एक ही मॉडल के बारे में जैसे कि वीवो x80 प्रो कब लांच होगा भारत में, वीवो x80 प्रो की कीमत और वीवो x80 प्रो के फ़ीचर्स के बारे में । वैसे जानकारी के लिए आप ये जान लें कि तीनों स्मार्टफोन के मॉडल में सबसे बड़ा अंतर देखने को मिलता है प्रोसेसर में ।
भारत में वीवो x80 प्रो कब लांच होगा :
चीन में वीवो कंपनी के स्मार्टफोन सबसे पहले ही लांच होते हैं और ये मॉडल लॉन्च भी हो चुके हैं । परंतु भारत में वीवो x80 प्रो को फरवरी महीने में ही लांच किया जाएगा जबकि बिक्री इसकी उससे भी आगे कुछ दिनों बाद कि जाएगी । जबकि सही तारीख के बारे में वीवो कंपनी ने फिहलाल कुछ भी जानकारी नहीं दी ।
Vivo X80 Pro Price in hindi | वीवो x80 प्रो की कीमत :
वीवो x80 प्रो की कीमत वीवो x80 की तुलना में थोड़ी सी अधिक देखने को मिलती है जोकि तकरीबन रुपये से शुरू हो जाती है । कीमत में अंतर सिर्फ इंटरनल मैमोरी और रैम में ही देखने को मिलेगा ।
Vivo X80 Pro features in hindi | वीवो x80 प्रो के फ़ीचर्स :
वीवो x80 प्रो के जरूरी फ़ीचर्स जितने भी हैं उसको हमने टेबल के रूप में दिखाया हुआ है जोकि इस प्रकार है :
प्रोसेसर ( एक्सपेक्टेड ) | स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 |
डिस्प्ले | 120 हर्ट्ज़ क्वॉड HD+ डिस्प्ले 6.78 इंच सुपर अमोलेड डिस्प्ले |
रियर कैमरा ( एक्सपेक्टेड ) | 50 MP सैमसंग सेंसर ( 8K 30 एफपीएस ) 49 MP अल्ट्रा वाइड 12 MP मैक्रो कैमरा (सोनी सेंसर) |
फ्रंट कैमरा ( एक्सपेक्टेड ) | 50 MP |
बैटरी और चार्जर ( एक्सपेक्टेड ) | 4500 mah 55 वॉट |
सेंसर | लाइट एम्बिएंट सेंसर फेस अनलॉक ग्य्रोस्कोप प्रोक्सिमिटी Acceleration इलेक्ट्रॉनिक कंपास बारो मीटर कलर टेम्परेचर ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट |
रैम और ROM ( एक्सपेक्टेड ) | 8GB रैम + 256 GB रोम (512 GB अपग्रेड होने में सक्षम) 12GB रैम + 512 GB रोम (512 GB अपग्रेड होने में सक्षम) |
रंग | लांच के दिन बताया जायेगा |
अन्य फीचर्स | 5G + 5G सिम सपोर्ट एंड्राइड 12 वर्सन प्रीमियम कैमरा लुक वाइब्रेशन मोटर ड्यूल स्टीरियो स्पीकर |
Vivo X80 pros in hindi | वीवो x80 प्रो के फायदे :
- वीवो x80 प्रो में पॉवरफुल प्रोसेसर का दिया जाना
- बेस्ट कैमरा सेटअप वीवो x80 प्रो में देखने को मिलना
- अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है वीवो x80 प्रो
- हाई रिफ्रेश रेट और बेस्ट डिस्प्ले का वीवो x80 प्रो में दिया जाना
- वीवो x80 प्रो देता है प्रीमियम लुक
Vivo X80 cons in hindi | वीवो x80 प्रो की कमियां :
- वीवो x80 प्रो में बैटरी पॉवर कम देखने को मिलना