Vivo x80 प्रो प्लस के फ़ीचर्स | Vivo x80 प्रो प्लस की कीमत

वीवो भारत मे लांच करने जा रही वीवो x80 सीरीज जिसमें से तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे जैसे कि वीवो x80, वीवो x80 प्रो और वीवो x80 प्रो मैक्स । हालांकि पिछली सीरीज में वीवो x70 प्रो प्लस स्मार्टफोन का कैमरा सबसे जबरदस्त रहा है पर आने वाला नया स्मार्टफोन वीवो x80 प्रो प्लस का कैमरा भी अब सबसे ज्यादा बढ़िया होने वाला है । इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको वीवो x80 प्रो प्लस के बारे में बताने वाले हैं जैसे कि भारत में वीवो x80 प्रो प्लस कब लांच होगावीवो x80 प्रो प्लस की कीमत और वीवो x80 प्रो प्लस के फ़ीचर्स के बारे में ।

भारत में वीवो x80 प्रो प्लस कब लांच होगा :

वीवो x80 स्मार्टफोन की सीरीज को सबसे पहले चीन में लांच किया जा चुका है जिसमें से अगर हम बात करें वीवो x80 प्रो प्लस की तो इसे भारत मे फरवरी महीने लांच किया जाएगा । पर सही तारीख के बारे में वीवो कंपनी ने किसी को कुछ भी जानकारी नहीं दी ।

Vivo X80 price in hindi | वीवो x80 प्रो प्लस की कीमत :

वीवो x80 प्रो प्लस की कीमत सबसे अधिक होने वाली वीवो x80 सीरीज के अंतर्गत आने वाले सभी स्मार्टफोन में से । वीवो x80 प्रो प्लस की कीमत तकरीबन 79990 रुपये से शुरू हो जाती है ।

Vivo x80 pro plus ke features
Image credit : Vivo

Vivo X80 features in hindi | वीवो x80 प्रो प्लस के फ़ीचर्स :

वीवो x80 प्रो प्लस के फ़ीचर्स जितने भी हैं जो जरूरी हैं उनको हमने टेबल के रूप में दिखाया है नीचे की तरफ जोकि इस प्रकार है :

प्रोसेसरसैमसंग 2200 Soc और स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 में उपलब्ध
डिस्प्ले120 हर्ट्ज़ क्वॉड HD+ डिस्प्ले 6.78 इंच सुपर अमोलेड डिस्प्ले
रियर कैमरा50 MP सैमसंग सेंसर ( 8K 30 एफपीएस )49 MP अल्ट्रा वाइड12 MP मैक्रो कैमरा (सोनी सेंसर)
फ्रंट कैमरा ( एक्सपेक्टेड )44 मेगापिक्सेल
बैटरी और चार्जर ( एक्सपेक्टेड )4500 mah66 अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जर
सेंसरलाइट एम्बिएंट सेंसरफेस अनलॉकग्य्रोस्कोपप्रोक्सिमिटीAccelerationइलेक्ट्रॉनिक कंपासबारो मीटरकलर टेम्परेचरऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट
रैम और ROM ( एक्सपेक्टेड )12GB रैम + 256 GB रोम (512 GB अपग्रेड होने में सक्षम)16GB रैम + 512 GB रोम (1TB अपग्रेड होने में सक्षम)
रंगलांच के दिन बताया जायेगा
अन्य फीचर्स5G + 5G सिम सपोर्ट
एंड्राइड 12 वर्सन
प्रीमियम कैमरा लुक
वाइब्रेशन मोटरड्यूल
स्टीरियो स्पीकर

Vivo X80 pro plus in hindi | वीवो x80 प्रो प्लस के फायदे :

  • वीवो x80 प्रो प्लस में पॉवरफुल प्रोसेसर लगाया जाना
  • बेहतर और स्मूथ डिस्प्ले वीवो x80 प्रो प्लस में दी जानी
  • वीवो x80 प्रो प्लस में दिया गया है बेस्ट और पॉवरफुल कैमरा सेटअप
  • अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है वीवो x80 प्रो प्लस
  • प्रीमियम लुक के साथ आने वाला वीवो x80 प्रो प्लस


Vivo X80 pro plus in hindi | वीवो x80 प्रो प्लस की कमियां :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *