एप्पल के बारे में काफी सारे लोग जानते हैं और एप्पल कंपनी के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बतायेंगे जैसे की एप्पल कंपनी कौन से प्रोडक्ट्स बनाती हैं और मार्किट में इनकी वैल्यू कितनी है और आखिर एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट महंगे क्यों होते हैं । एप्पल कंपनी जोकि काफी सालों से काम करती आ रही है ।
एप्पल कंपनी के मालिक का नाम :
एप्पल कंपनी के मालिक का नाम है Timothy Donald Cook जोकि Tim Cook के नाम से जाने जाते हैं । एप्पल कंपनी के CEO का नाम है Steve Jobs । एप्पल कंपनी ने लोगो कटे हुए सेब की तरह बनाया है और इसका ध्यान उनको तभी आया जब वे अपनी कंपनी के लिए लोगो के डिज़ाइन के बारे में सोच रहे थे तब उन्होंने अपने क्लाइंट को बगीचे में से सेब लाने को कहा । सेब के आने के बाद उन्होंने सेब को थोड़ा सा खाया जिसके बाद उसका अकार अलग दिख रहा था जो बाकी कंपनियों के लोगो से बिलकुल अलग था । बीएस तभी उसी लोगो को इस कंपनी ने अपना ब्रांड बना लिया । जानकारी के लिए बता दें की एप्पल कंपनी आज के समय में पहले नंबर पर है और इनका सिर्फ लोगो ही काफी है । जिस प्रोडक्ट में एप्पल कंपनी का लोगो लग जाता है वह प्रोडक्ट काफी तेज़ी से बिकता है क्योंकि लोगों को पता है और विश्वास है की एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट हमेशा जबर्दस्त और यूनिक होते हैं ।
Apple कंपनी के बारे में :
एप्पल जोकि इलेक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी है यानी की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने का काम करती है । दुनिया में एप्पल कंपनी टॉप 10 लिस्ट के अंदर आती है जोकि सबसे महंगी कंपनी में से एक है । हलांकि एप्पल कंपनी दुनिया की सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी है यानी की सबसे महंगी कंपनी है । इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जितनी भी कंपनियां बनाती हैं उन सभी में से एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स सबसे महंगे होते हैं लेकिन इसके फायदे भी हैं और कमियां भी जिसके बारे में सबसे नीचे अलग से बताया है ।
एप्पल कंपनी जोकि भारत की नहीं बल्कि अमेरिका की कंपनी है । एप्पल का मुख्य हेड क्वार्टर अमेरका में कैलिफ़ोर्निया शहर में स्थित है यानी की इसकी फैक्ट्री अमेरिका में स्थित है जोकि बाकी की फक्ट्रियों की तुलना में सबसे महंगी फैक्ट्री और सबसे बड़ी फैक्ट्री है । एप्पल कंपनी का हेडक्वार्टर जोकि 29.34 किलोमीटर स्क्वायर में फैला हुआ है जो पूरी तरह से सर्कल के रूप में है बना हुआ है ।
एप्पल कंपनी कौन से प्रोडक्ट्स बनाती हैं :
एप्पल कंपनी की तरफ से अधिकतर बनाये जाने वाले प्रोडक्ट्स तो इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स ही होते हैं जबकि तकरीबन 5 प्रतिशत प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जो इलेक्ट्रॉनिक केटेगरी के अंदर नहीं आते जोकि इस प्रकार है :
- iphone (स्मार्टफोन)
- Chargers
- Earbuds
- Earpods
- Earphones
- iMac (लैपटॉप)
- iPad
- TV
एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स महंगे क्यों होते हैं :
एप्पल कंपनी की तरफ से जितने भी प्रोडक्ट्स बनाये जाते हैं जिसकी कीमत काफी ज्यादा होती है । एप्पल कंपनी के फोन की तुलना अगर दुसरी कंपनी के फोन से करते हैं तो कीमत में अंतर तीन गुना ज्यादा देखने को मिलता है । जैसे की Oneplus कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत अधिकतम 65000 रूपए जबकि एप्पल कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की अधिक कीमत 150000 रूपए से भी ऊपर है और अंतर आप देख ही सकते हैं की दुगना देखने को मिलता है ।
एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स के फायदे :
- एप्पल कंपनी की तरफ बनाये जाने प्रोडक्ट्स दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट्स की तुलना में लम्बे समय तक चलते हैं ।
- एप्पल कंपनी है दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी ।
- एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स आते हैं दुसरों से बिलकुल अलग ।
- एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स आते हैं लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ ।
- एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स दुसरी कंपनी के गैजेट्स की तुलना में करते हैं बेहतर और काफी तेज़ी से काम ।
एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स की कमियां :
- एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स की कीमत काफी ज्यादा होती है ।
- एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स को ठीक करवाने में खर्चा काफी ज्यादा होता है ।
Mujhe apke samjhane ka tarika behad pasand aya .pls apne websites aur youtube aur sare channel ka bare me batane k kast kare
Thnk u
zoobie gamerz youtube channel
इसके अलावा और कुछ नहीं है
Hello. And Bye.