Network Marketing क्या है | नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर

Network Marketing क्या है | नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर

साल 2020 के आसपास और इससे पहले की समय में काफी चर्चा में रहा है नेटवर्क मार्किटिंग शब्द क्योंकि जहाँ एक तरह लोग इस पर काम कर रहे थे तो वहीँ दूसरी तरफ अनजान लोग जानना चाहते थे Network Marketing क्या है (Network Marketing kya hai) और Network Marketing se paise kaise kamaye। इसके अलावा लोगों के मन में सवाल ये भी जरुर से रहता है कि नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर क्या है । क्योंकि नेटवर्क मार्किटिंग के बारे में काफी कुछ जान लेने के बाद अगर इसमें कुछ काम करने की बारी आए तो सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर जानना काफी जरूरी हो जाता है ।

नेटवर्क मार्किटिंग के बारे में मैंने काफी कुछ रिसर्च किया, उसके बारे में समझा, काम किया फिर अपना खुद का और किसी एक्सपीरियंस शेयर कर रहा हूँ इस आर्टिकल में । मैं खुद का एक्सपीरियंस इसीलिए इस लेख में देने जा रहा हूँ क्योंकि मैं भी तकरीबन आधा साल नेटवर्क मार्किटिंग में काम कर चूका हूँ । मुझे विश्वास है आपको मेरे खुद के एक्सपीरियंस से काफी कुछ जानने और सीखने को मिलेगा नेटवर्क मार्किटिंग के बारे में और Network Marketing se paise kaise kamaye जाते हैं ।

Network Marketing क्या है

नेटवर्क मार्किटिंग को डायरेक्ट सेलिंग के नाम से जाना जाता है लेकिन थोड़ा सा ये अलग होता है । जैसे की डायरेक्ट सेलिंग का मतलब होता है समान फैक्ट्री से खरीद कर या खुद बनाकर डायरेक्ट ग्राहक को बेचना ना की किसी व्होलसेलर और रिटेलर को । जबकि नेटवर्क मार्किटिंग में होता ऐसा है की पहले शुरुआत में नेटवर्क बनाना होता है एक-एक करके बंदे को जोड़कर ।

Network Marketing क्या है
Network Marketing क्या है

ये सभी बंदे ऐसे होते हैं जो समान बेचने में रुचि दिखाते हैं । बस आपकी तरफ से ये तो नेटवर्क बनता है इसी को नेटवर्क मार्किटिंग कहते हैं । जैसे-जैसे बंदे जुड़ते हैं वैसे वैसे टीम बड़ी होती जाती है जिससे आपकी इनकम भी काफी बढ़ने लगती है और वह कैसे इसके बारे में आप नीचे जानें नेटवर्क मार्किटिंग कैसे काम करता है ।

Network Marketing se paise kaise kamaye

Network Marketing se paise kaise kamaye, इसके तरीके एक नहीं बल्कि कुछ ही हैं, जिसे हम आपको चित्र के माध्यम से समझाएँगे । वैसे तो अलग-अलग कंपनियों से बनने वाला कमीशन अलग-अलग होता है । चलो मान लेते हैं अगर एक बन्दा अकेला ही समान बेचेगा तो उसको 40 प्रतिशत का मुनाफा होगा लेकिन दूसरी तरफ अगर बन्दा अपनी ID से कुछ बन्दे को जोड़ लेता है तो उसके अंदर आने वाले सभी बन्दे जितने भी प्रोडक्ट बेचेंगे तो उन सब का प्रॉफिट आपको मिलेगा ।

इसके अलावा जैसे-जैसे आप अपनी id से बन्दे जोड़ते रहेंगे वैसे-वैसे बदले में आपको 15 प्रतिशत का मुनाफा तकरीबन 350 रुपये मिलेंगे । यानी कि प्रोडक्ट बिकवाने पर अलग से पैसा और टीम बनाने का अलग से पैसा । सबसे ज्यादा पैसा टीम बनाने पर ही बनता है और आपको इसी पॉइंट का खास ध्यान रखना चाहिए ।

आप ये मत सोचना की इसमें मुझे सिर्फ प्रोडक्ट बेच कर ही पैसा कमाने का मौका मिलेगा । लेकिन इसमें अगर आप प्रोडक्ट नहीं बेच पाते हैं तो टीम बनाकर छोड़ दें उसके बाद आपकी टीम का बोनस भी आपको ही मिलता रहेगा अगर आपकी टीम आगे-से-आगे किसी नए पर्सन को जोड़ती रहेगी ।

Network Marketing se paise kaise kamaye
Network Marketing se paise kaise kamaye

मान लो आपने दो पर्सन को जोड़ा तब आपको 15 प्रतिशत एक से और 15 प्रतिशत दूसरे से मिलेंगे कमीशन तकरीबन 700 रुपये । दो बन्दे आमने सामने रखने से मैचिंग इनकम अलग से मिलती है तकरीबन 10 प्रतिशत । इसके बाद आपके नीचे जो दो पर्सन जुड़े हैं वे दो पर्सन आगे और दो-दो बन्दे को जोड़ेंगे जिससे आपको अब आपको फिर से 2 बन्दे का कमीशन मिलेगा । आपकी टीम में कुल बन्दे हुए हैं 6 ।

अब आपके नीचे लगे 6 बन्दे अगर 1-1 बन्दे को और जोड़ लेते हैं तब 6 बन्दे और जुड़ जाएंगे जिसका कमीशन आपको 6 पर्सन से तकरीबन 4500 रुपये के आसपास मिलने वाला है । सामने वाले पर्सन को पैसे तो मिलेंगे ही साथ में आपको भी उसका कमीशन मिलता जाएगा ।

हलांकि कुछ कंपनियों के ऑफर अलग से भी देखने को मिलते हैं जैसे कि सामने वाले बन्दे की कमाई का 5 से 10 प्रतिशत हमको मिलना, मैचिंग इनकम का अलग से मिलना और लेवल अप होने का कमीशन अलग से मिलना, सामने वाले बन्दे की तरफ से खरीदे गए समान का कमीशन आपको मिलना । जोकि काफी बड़ी बात है और ऐसे ऑफर सभी कंपनियों में देखने को नहीं मिलते ।

जिस कंपनी में मैं रजिस्टर हुआ हूँ वहां से मुझे 4 तरीके से कमीशन मिलता है 10 प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत तक । इसके अलावा एक ऑफर ये भी है कि लेवल अप हो जाने के बाद  ये इनकम मुझे जिंदगी भर मिलती रहेगी जिसे फिक्स्ड इनकम कहते हैं । अगर हम बात करें एक और इनकम की और वह है repurchase इनकम की यानी कि ऐसी इनकम जो हमें अलग से मिलती है अगर आपकी टीम में से कोई भी बन्दा समान खरीदता है तब आपको अलग से कमीशन मिल जाता है ।

नोट :

ज्यादा बोनस देने वाली नेटवर्क मार्किटिंग कंपनियां शुरुआत में अच्छा-खासा बोनस तो दे देती हैं लेकिन बाद में प्लान चेंज कर देती हैं । जिससे इनकम ज्यादा नहीं होती और बाद में उनको छोड़ना भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि वहां से हमारी टीम बनी पड़ी है । इसी वजह से किसी भी नेटवर्क मार्किटिंग कंपनी में ज्वाइन होने से पहले उस कंपनी की जाँच पड़ताल अच्छे से कर लें ।

हम शुरुआत कैसे करें

शुरुआत करने से पहले दो टॉपिक्स के बारे में पूरा ज्ञान होना जरूरी है आपको और उन टॉपिक्स के नाम हैं Network Marketing क्या है और Network Marketing se paise kaise kamaye । तो अब आगे आप रजिस्टर होने के लिए तैयार हैं और खुद रजिस्टर हो सकते हैं नेटवर्क मार्किटिंग में काम करने के लिए । अगर आप शुरुआत करना चाहते है तो हमने पोपुलर वेबसाइट का लिंक नीचे दे रखा है जो पिछले लम्बे समय से नंबर 1 पर रह रही है ।

हलांकि रजिस्टर फ्री ही होता है लेकिन सभी कंपनियों के रूल्स ऐसे होते हैं कि शरुआत में एक बार समान कंपनी से खरीदना पड़ता है उसके बाद ही आपको कमीशन मिलता रहेगा । आप उन समान को खाएं, लगाएं या बेचें वो आप पर निर्भर करता है । समान बेचने पर तो कमीशन ज्यादा बनता है ।

नेटवर्क मार्किटिंग के फायदे

  1. डायरेक्ट सेल्लिंग की तुलना में कई गुना ज्यादा मुनाफ़ा होना
  2. लेवल कम्पलीट होने के बाद नेटवर्क मार्किटिंग कंपनी की तरफ से मिलता है घूमने का मौका फ्री में
  3. ऑनलाइन कामों में से कम समय मे जल्द कमाने का मौका
  4. लेवल कम्पलीट होने के बाद जिंदगी भर फिक्स्ड इनकम का मिलना
  5. कम पैसों से शुरुआत हो जाती है नेटवर्क मार्किटिंग
  6. नेटवर्क मार्किटिंग में हिस्सा बनने के लिए नहीं देना पड़ता इंटरव्यू इत्यादि
  7. नेटवर्क मार्किटिंग जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों में किया जा सकता है
  8. एक्टर जितनी इनकम करने का मौका देता है नेटवर्क मार्किटिंग वो भी कम समय में

नेटवर्क मार्किटिंग के नुकसान

  1. कुछ नेटवर्क मार्किटिंग कंपनियों से मिलने वाला कमीशन कम होता है
  2. कुछ नेटवर्क मार्किटिंग कंपनियों में पैसे बनाने के लिए करनी पड़ जाती है कड़ी मेहनत
  3. कुछ नेटवर्क मार्किटिंग के रूल्स होते हैं काफी स्ट्रिक्ट

नेटवर्क मार्किटिंग से इनकम कहां-कहां से होती है

कुछ नेटवर्क मार्किटिंग में इनकम 2 तरीके से होती है, कुछ की तीन और कुछ की चार तरीके से । जिस कंपनी में मैं रजिस्टर हुआ हूँ वहां से इनकम तकरीबन 5 तरीके से मिलती है जिसमें से पहली इनकम समान बेचने पर, दूसरी इनकम नए पर्सन को जॉइन करवाने पर, तीसरी इनकम मैचिंग करके, चौथी इनकम repurchase से और पांचवी इनकम टीम की इनकम का 5 से 10 प्रतिशत कमीशन । इतने ज्यादा ऑफर सभी नेटवर्क मार्किटिंग कंपनियों में नहीं बल्कि कुछ ही कंपनियों में देखने को मिलते हैं ।

नेटवर्क मार्किटिंग से कितना कमाया जा सकता है

महीने में लाखों कमाने का अवसर नेटवर्क मार्किटिंग में मिलता है और ऐसा मैं देख चुका हूं उन लोगों को जो इतनी कमाई कर रहे हैं जिन्होंने मुझे स्क्रीनशॉट भी भेजा है । मुझे पता है कुछ लोग विश्वास नहीं करते । जो लोग विश्वास करते हैं उनकी हो जाती है लाखों इनकम और विश्वास करने वाले लोग कम ही हैं इसीलिए अधिकतर लोगों को पता नहीं होता कि इस सिस्टम के अंदर इतनी कमाई हो जाती है ।

अधिकतर लोग नेटवर्क मार्किटिंग के बारे में गलत क्यों बोलते हैं

जिन लोगों को ऑनलाइन कामों के बारे में नहीं पता होता वे लोग नेटवर्क मार्किटिंग को गलत ही बताते हैं । पहले के समय में मोबाइल नहीं हुआ करते थे और उस समय कोई बन्दा अगर फ़ोन पर बात करता था तो सामने वाले लोग यही बोलते थे कि मोबाइल होते ही नहीं और ये बन्दा पागल हो गया है पता नहीं अकेले ही बात कर रहा है । लेकिन कुछ सालों बाद यानी कि आज के समय में लोग मानते हैं कि मोबाइल काम की चीज है ।

ठीक वैसे ही नेटवर्क मार्किटिंग का काम जो अधिकतर लोगों को नहीं पता लेकिन धीरे-धीरे अधिकतर लोग इस काम को करने के लिए सलाह भी देने लग पड़ेंगे । ये काम बहुत नया नहीं और ना ही बहुत पुराना । लेकिन काम दिन-प्रतिदन बनते जा रहे हैं जिसके बारे में हमको नहीं पता होता और उन कामों को लोग फ्रॉड मानते हैं जैसे कि यूट्यूब से पैसा कमाना, फेसबुक से पैसा कमाना और ब्लॉगिंग से पैसा कमाना ये सब काम मे पैसा बनता तो बहुत है लेकिन लोग विश्वास नहीं करते ।

नेटवर्क मार्किटिंग से नहीं बनता पैसा ऐसा क्यों कहते हैं लोग

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने नेटवर्क मार्किटिंग में रजिस्टर किया होगा लेकिन काम करने के बावजूद पैसा नहीं बनता । पर सही ढंग से लोगों से बातचीत करके काम करोगे तो पैसे बनेंगे । घटिया नेटवर्क मार्किटिंग से पैसा अगर नहीं बना तो इसका मतलब ये नहीं कि सभी नेटवर्क मार्किटिंग कंपनियां बेकार या फ्रॉड होती हैं । सबसे पहले Network Marketing क्या है इसके बारे में जानना जरूरी होता है तभी यहाँ से पैसे कमाने की बात की जाती है ।

नोट :

मुझे पता है कि कुछ लोग ये सोच रहे होंगे कि नेटवर्क मार्किटिंग से इनकम बहुत ज्यादा नहीं होती यानी कि महीने में लाखों में नहीं होती । लेकिन लाखों में कमाई होती है और मैं उन बन्दों को जानता हूँ जो अब गोल्ड लेवल पर खड़े हुए हैं जिन्होंने कम उम्र में लाखों की कमाई 5 साल के अंदर हासिल की है । सरकार ने भी नेटवर्क मार्किटिंग के काम को अच्छा बताया है जो हमारे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार ला रही है धीरे-धीरे से और आने वाले समय में और भी सुधार आता जाएगा ।

नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर

नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर सेफ है किन्तु सभी कंपनियों का नहीं बल्कि कुछ ही कंपनियों का । क्योंकि इस बात का कुछ नहीं पता कि आखिर कौन सी कंपनी सही तरीके से हमें पैसा देती रहेगी और कौन सी कंपनी कितने समय तक रहेगी । लेकिन Forever जैसी मशहूर नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर तो सेफ है क्योंकि इस कंपनी पर बहुत से लोग काम कर रहे हैं । नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर तब तक सेफ रहता है जबतक कंपनी चलती रहती है ।

जबकि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ग्राहकों की वजह से ही चलती है । ग्राहकों को नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी तक पहुँचाना हमारा काम होता है और यही काम अगर हम करते रहते हैं तो बदले में हमें कमीशन और कंपनी का काम चलता रहता है । तो अंत में बात यही निकल कर आती है कि नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर सेफ है और इस बात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी बातचीत की थी ।

मेरी राय Network Marketing को लेकर

भले ही आपने विस्तारपूर्वक तरीके से जान लिया होगा Network Marketing क्या है, Network Marketing se paise kaise kamaye और नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर के बारे में । लेकिन किसी भी नेटवर्क मार्किटिंग कंपनी से जुड़ने से पहले उस कंपनी की जाँच पड़ताल अच्छी से कर लें क्योंकि कुछ कंपनियां काम करवाने के बाद पैसे नहीं देती हैं । ऐसा मैं इसीलिए कह रहा हूँ क्योंकि ऐसा मैंने न्यूज़ में सुना था कि एक नेटवर्क मार्किटिंग कंपनी ने लोगों से पैसे लेकर उनके साथ ठगी मार ली थी ।

2 thoughts on “Network Marketing क्या है | नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

adplus-dvertising