हाल ही में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन कंपनी ने इसी साल 2022 में लगातार तीन मोबाइल प्रोसेसर लांच किए हैं जो काफी पॉवरफुल साबित हो रहे हैं और उनमें से हम आपको अब तक के सबसे पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 8 प्लस gen 1 प्रोसेसर के बारे में बताने वाले हैं जोकि एंड्राइड स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले प्रोसेसरों में से सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर है ।
स्नैपड्रैगन 8 प्लस gen 1 प्रोसेसर क्या है :
स्नैपड्रैगन 8 प्लस gen 1 प्रोसेसर जो कि अब तक का सबसे पॉवरफुल मोबाइल प्रोसेसर है । अधिक पॉवर, हाई स्पीड और हाई टेक्नोलॉजी से बने इस मोबाइल प्रोसेसर की कीमत भी इतनी ज्यादा है कि इसका उपयोग सिर्फ महंगे स्मार्टफोन के अंदर ही किया जा रहा है । हाल ही में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन कंपनी में इससे पहले स्नैपड्रैगन 8 gen 1 प्रोसेसर लांच किया था जिसकी पॉवर भी स्नैपड्रैगन 8 प्लस gen 1 प्रोसेसर को तुलना में मामूली सी कम है लेकिन वह भी काफी दमदार प्रोसेसर ।
स्मार्टफोन में हैवी गेमिंग के प्रचलन को बढ़ते देख स्नैपड्रैगन कंपनी पॉवरफुल से पॉवरफुल प्रोसेसर बनाने में लगी है जिसमें से अब ये मोबाइल प्रोसेसर हाल ही में लांच हुआ । स्नैपड्रैगन 8 gen प्लस 1 प्रोसेसर जो सपोर्ट करता है 5g टेक्नोलॉजी को, लेटेस्ट ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी को, हाईएस्ट कैमरा सपोर्ट और हाईएस्ट रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली 4k डिस्प्ले को । इसके अलावा बाकी के फ़ीचर्स आपको सबसे नीचे टेबल के रूप में देखने को मिल जाएगा ।
स्नैपड्रैगन 8 gen प्लस 1 प्रोसेसर के कोर की स्पीड :
वैसे तो स्नैपड्रैगन 8 प्लस gen 1 प्रोसेसर की स्पीड 3.2 गीगाहर्टज तक पहुंच जाती है जोकि स्नैपड्रैगन 8 gen 1 प्रोसेसर की तुलना में 0.2 गीगाहर्टज अधिक है । इसके अलावा इसमें 10 प्रतिशत अधिक GPU-CPU स्पीड, और 30 प्रतिशत कम बैटरी की खपत करता है । लेकिन इसके अंदर लगे आठों कोर की स्पीड अलग-अलग होती है जैसे कि पहला कोर जिसका नाम है ARM Cortex-X2 जिसकी अधिकतम स्पीड 3.2 गीगाहर्टज, तीन ARM Cortex A-710 कोर जिसकी अधिकतम स्पीड 2.75 गीगाहर्टज और बाकी के बचे 4 कोर (ARM Cortex A-510) की अधिकतम स्पीड 2.0 गीगाहर्टज है । किसी भी कंपनी के प्रोसेसर के अंदर लगे सभी कोर की स्पीड एक जैसी देखने को नहीं मिलती और ऐसा स्मार्टफोन को सही तरीके से और सही समय पर अधिक पॉवर देने के लिए और बैटरी बचाने के लिए किया जाता है । जैसे कि शुरुआत में हाई स्पीड वाले कोर काम मे आते हैं उसके बाद जब और ज्यादा पॉवर की जरूरत पड़े तभी बाकी के कोर काम करते हैं ताकि जरूरत के हिसाब से ही कोर काम मे आये तो बैटरी बचाई जा सके ।
स्नैपड्रैगन 8 प्लस gen 1 प्रोसेसर के फ़ीचर्स :
प्रोसेसर | स्पीड : अधिकतम 3.2 गीगाहर्टज कोर की संख्या : 8 आकार : 4 नैनोमीटर आर्किटेक्चर : 64 बिट |
GPU | अड्रेनो 730 |
वीडियो कैप्चर | 8k 30 fps 4k 120 fps स्लो मोशन hd रेसोलुशन 960 fps HDR 10 HDR 10+ HLG डॉल्बी विज़न |
वीडियो प्लेबैक | HDR 10 HDR 10+ HLG डॉल्बी विज़न |
कैमरा सपोर्ट | सिंगल कैमरा 200 MP ( 30 fps ) ड्यूल कैमरा : 36 MP ( 30 fps ) ट्रिपल कैमरा : 64 + 36 MP ( 30 fps ) |
डिस्प्ले सपोर्ट | 4k 60 हर्ट्ज 2k 144 हर्ट्ज HDR 10 + 10 बिट |
चार्जिंग टेक्नोलॉजी | क्वालकॉम 5.0 क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी |
मैमोरी सपोर्ट | रैम : LPDDR5 (3200 मेगाहर्ट्ज) ROM : UFS 3.1 टेक्नोलॉजी |
कनेक्टिविटी | 5g सिम सपोर्ट (10 gbps) 5.3 ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी Wifi बैंड : 2.4 ghz, 5 ghz, 6 ghz |
सेंसर सपोर्ट | फिंगरप्रिंट आईरिस फेस अनलॉक 3D सोनिक सेंसर |
स्नैपड्रैगन 8 प्लस gen 1 प्रोसेसर के फायदे :
- 2022 में अब तक का सबसे फास्टेस्ट मोबाइल प्रोसेसर है स्नैपड्रैगन 8 gen 1 plus प्रोसेसर
- स्नैपड्रैगन 8+ gen 1 प्रोसेसर है 2022 में अब तक का सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर
- स्नैपड्रैगन 8+ gen 1 प्रोसेसर आकार में काफी छोटा बना हुआ है
- स्नैपड्रैगन 8+ gen 1 प्रोसेसर जोकि 5g कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने में सक्षम है
- स्नैपड्रैगन 8+ gen 1 प्रोसेसर जोकि 200 मेगापिक्सेल तक के कैमरा को सपोर्ट करने में सक्षम है
- अब तक का सबसे कम बैटरी खपत करने वाला स्नैपड्रैगन 8+ gen 1 प्रोसेसर ही माना गया है
स्नैपड्रैगन 8 प्लस gen 1 प्रोसेसर की कमियां :
- महंगे स्मार्टफोन में ही इसका इस्तेमाल अधिकतर किया जाता है इसका कारण है कीमत में महंगा होना
नोट :
अब तक का फास्टेस्ट और स्पीड होना ये बात सदा के लिए नहीं रहती क्योंकि स्नैपड्रैगन 8 प्लस gen 1प्रोसेसर से भी ज्यादा पॉवरफुल प्रोसेसर आ सकता है आने वाले समय में । लेकिन साल 2022 की बात करें तो यही प्रोसेसर सबसे पॉवरफुल और स्पीड के साथ रहने वाला है ।
Hello, always i used to check weblog posts here in the early hours in the
daylight, for the reason that i enjoy to find out more and more.
धन्यवाद हमें सपोर्ट करने के लिए
Hi to every , because I am actually keen of reading this webpage’s post to be updated daily.
It carries pleasant information.
धन्यवाद
What’s up, its pleasant piece of writing concerning media print, we all be familiar with
media is a fantastic source of information.