दूसरे मोबाइल का नेट कैसे चलाए, इसी के बारे में मैं आपको कुछ तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप एक मोबाइल से एक साथ कई मोबाइल में नेट चला सकते हैं और ऐसा मैं पहले करता था जब जिओ फ्री में इंटरनेट देता था । तो चलिए जानते हैं आखिर हम दूसरे मोबाइल का नेट कैसे चलाये विस्तार से ।
एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में नेट कैसे चलाये :
एक मोबाइल से नेट दूसरे मोबाइल में कैसे चलाएं इसके तरीके कुल दो हैं जो नीचे की तरफ इस प्रकार है :
Bluetooth से नेट कैसे चलाये :
सबसे पहला तरीका है कि आप ब्लूटूठ की मदद से एक फोन का नेट दूसरे और तीसरे फ़ोन के एक साथ चला सकते हैं । इसके लिए आप नीचे एक-एक करके सभी सेटिंग्स को अपनाएं :
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन का इंटरनेट ऑन करें या wifi कनेक्ट कर लें ।
- दोनों फ़ोन का ब्लूटूथ ऑन करें
- जिस मोबाइल यानी कि स्मार्टफोन का इंटरनेट शेयर करना चाहते हैं उस मोबाइल की सेटिंग्स के अंदर जाएं, हॉटस्पॉट फीचर खोलें, इसके बाद usb tethring या फिर other शेयरिंग मोड के फीचर के अंदर जाएं, इसेके अंदर आपको “शेयर इंटरनेट via ब्लूटूथ” के फीचर को ऑन कर लेना ।
- जिस स्मार्टफोन में आप इंटरनेट चलाना चाहते हैं उस फोन की ब्लूटूथ सेटिंग्स को खोलना होगा ।
- जिसके बाद अब आप डिवाइस को क्लिक करके, इंटरनेट एक्सेस के ऑप्शन को ऑन करें। आपका इंटरनेट चलने लगेगा ।
नोट :
ब्लूटूथ की वजह से इंटरनेट हाई स्पीड में शेयर नहीं हो पायेगा अगर ब्लूटूथ 5.0 वर्सन से नीचे है तो । हाई स्पीड इंटरनेट पाने के लिए हॉटस्पॉट फ़ीचर्स का चयन करें । ब्लूटूथ के माध्यम से एक फ़ोन का इंटरनेट कई स्मार्टफोन में शेयर किया जा सकता है ।
Hotspot से नेट चलाये :
हॉटस्पॉट के माध्यम से इंटरनेट तेज़ गति से शेयर हो जाता है । लेकिन इससे आप wifi और हॉटस्पॉट के फीचर को एक साथ न नहीं कर सकते जो ब्लूटूथ के फीचर के माध्यम से हो जाता है । यानी कि अगर मोबाइल का wifi नेट शेयर करना है तो आपको ऊपर वाले पॉइंट को फॉलो करना होगा ।
- जिस मोबाइल का इंटरनेट शेयर करना है उस मोबाइल का हॉटस्पॉट और इंटरनेट दोनों ऑन करें
- जिस स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाना है उसका wifi ऑन करें
- अब आप wifi की सेटिंग्स में जाएं जो आपको मिलेगा सेटिंग्स के सबसे ऊपर या wifi फीचर को दबा कर रखें
- अब आप डिवाइस सेलेक्ट करें जिसका नेट यूज करना है
- अब आप पासवर्ड भरें wifi यानी कि हॉटस्पॉट का जो सामने वाले डिवाइस में रखा गया है अगर नहीं पता आप नीचे जान लें
नोट :
हॉटस्पॉट के माध्यम से एक स्मार्टफोन का इंटरनेट कई स्मार्टफोन में एक साथ चलाया और कनेक्ट किया जा सकता है लेकिन इससे बैटरी सबसे ज्यादा खपत होती है जिस स्मार्टफोन का इंटरनेट शेयर हो रहा है ।
हॉटस्पॉट पासवर्ड कैसे पता करें :
जिस स्मार्टफोन का इंटरनेट शेयर करना है उसका हॉटस्पॉट पासवर्ड जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स फॉलो करें :
- सेटिंग्स खोलें
- हॉटस्पॉट सेटिंग्स में जाएं
- अब पर्सनल हॉटस्पॉट फीचर पर जाएं
- इसके बाद आपके सामने हॉटस्पॉट पासवर्ड दिखेगा उसे देख लें
- इसी पासवर्ड को आप दूसरे मोबाइल के wifi में जाकर इंटरनेट चला सकते हैं