Jio 5g फ़ोन कब लांच होगा, इसी के बारे में हम आपको इस अर्टिकल में विस्तार से बताने वाले हैं । जहां एक तरफ जिओ कंपनी खुद का 5g नेटवर्क लाने की तैयारी कर रही है तो दूसरी इनकी ही तरफ से जिओ 5g फोन लॉन्च होने जा रहा है जोकि स्मार्टफोन ही है ना कि फोन । तो चलिए जानते हैं jio 5g फोन के फ़ीचर्स के बारे में और यह jio 5g phone kab launch hoga ।
Jio 5g फोन कब लांच होगा :
जिओ 5g फोन जिसे एक महीने बाद यानी कि जुलाई महीने के अंत तक पूरी तरीके से लांच कर दिया जाएगा । जब तक jio 5g नेटवर्क आएगा उससे ही पहले इस 5g स्मार्टफोन को लांच कर दिया जाना है । अभी ज्यादा दिनों तक रुकना तो नहीं पड़ेगा सुर ये ऑनलाइन और मार्किट दोनों जगहों में देखने को मिलने वाला है ।
Jio 5g फोन कितने का है :
फिलहाल जिओ कंपनी ने कन्फर्म तो नहीं किया इसकी कीमत के बारे में लेकिन कंपनी की तरफ से बनाये जाने वाले प्रोडक्ट की कीमत बाकी कंपनियों के प्रोडक्ट की तुलना में काफी कम होती है । तो मेरे हिसाब से इस स्मार्टफोन की कीमत 4999 रुपये हो सकती है ।
नोट :
लेटेस्ट जानकारी मिलने पर यहां अपडेट कर दिया जाएगा ।
Jio 5g phone features in hindi | Jio 5g फोन के फ़ीचर्स :
जिओ 5g फोन जोकि काफी सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है लेकिन फ़ीचर्स नॉर्मल काम करने के हिसाब से दे दिए गए हैं जोकि इस तरह हैं :
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 480 |
रैम और रोम | 3GB रैम + 32GB ROM |
डिस्प्ले | 6.5 इंच 1600×720 डिस्प्ले |
बैटरी और चार्जर | 5000 mah 18 वॉट फ़ास्ट चार्जर |
कैमरा | 13 MP रियर और 5 MP फ्रंट |
अन्य फ़ीचर्स | 5g सिम सपोर्ट Wifi ब्लूटूथ GPS सेंसर्स |
Jio 5g फोन के फायदे :
- Jio 5g फोन की कीमत है काफी कम
- Jio 5g फोन आता है बेस्ट कैमरा सेटअप के साथ
- 5000 mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी Jio 5g फोन में
- 5g नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने में सक्षम है Jio 5g फोन
Jio 5g फोन के नुकसान :
- जिओ 5g फोन की स्पीड और पॉवर का कम होना
- जियो के अलावा कोई दूसरी कंपनी का सिम नहीं चलेगा Jio 5g फोन में