Mobile से कंप्यूटर में नेट कैसे चलाये, यानी कि इंटरनेट कैसे चलाये वो भी डेटा केबल के माध्यम से । इसी के बारे में मैं इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ ताकि आप बिना किसी wifi रिसीवर के और बिना किसी ब्लूटूथ के कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते हैं । इसके लिए मोबाइल नहीं बल्कि स्मार्टफोन का होना जरूरी होता है क्योंकि डेटा केबल के माध्यम से ही स्मार्टफोन का इंटरनेट कंप्यूटर में वापरा जा सकता है लेकिन इंटरनेट चलेगा कंप्यूटर पर ।
मोबाइल से कंप्यूटर में नेट कैसे चलायें :
मोबाइल से कंप्यूटर में नेट कैसे चलाये, इसके तरीके कुल तीन हैं जिसमें से कौन सा बेस्ट है वो भी हमने साथ मे बताया है । आपको नीचे दिए गए कुछ टिप्स को अपनाना पड़ेगा जिसमें कुछ सेटिंग्स होती हैं जिसे सिर्फ स्मार्टफोन में ही करनी होती है जोकि नीचे की तरफ इस तरह है :
Data केबल से कंप्यूटर में नेट कैसे चलाये :
- स्मार्टफोन को कंप्यूटर के साथ डेटा केबल की मदद से जोड़ें
- आप स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं
- अब आप ये ऑप्शन ढूंढें “other network connections”
- अगर ये ऑप्शन नहीं है तो आप चित्र अनुसार पर्सनल हॉटस्पॉट सेटिंग्स के अंदर जाएं
- हॉटस्पॉट सेटिंग्स के अंदर आप सबसे पहले हॉटस्पॉट ऑन कर लें
- इसके बाद आप सबसे नीचे other शेयरिंग के ऑप्शन पर जाएं
- अब आप दूसरे नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जिस पर लिखा है ” शेयर फ़ोन नेटवर्क वाया USB”
- Other शेयरिंग मोड का ऑप्शन अगर नहीं दिख रहा तो आप USB tethering ऑप्शन को ऑन करें
- अब आपके कंप्यूटर में इंटरनेट चलने लग जाएगा
Wifi adapter से कंप्यूटर में नेट कैसे चलाये :
अपने स्मार्टफोन का इंटरनेट और हॉटस्पॉट ऑन करें । अगर आपके कंप्यूटर में wifi का ऑप्शन है यानी कि wifi अडॉप्टर लगा हुआ है तो आप नीचे पॉइंट्स को फॉलो करें :
- स्मार्टफोन का हॉटस्पॉट को और कंप्यूटर के wifi ऑन करें
- उसके बाद कंप्यूटर के मॉनिटर में सबसे नीचे राइट साइड पर नेटवर्क का सिंबल दिखेगा उस पर क्लिक करना ।
- उसके बाद जिस स्मार्टफोन का हॉटपॉट ऑन किया था उसका नाम दिखेगा मॉनिटर पर जिसपर आप क्लिक करेंगे ।
- उसके बाद स्मार्टफोन के हॉटस्पॉट पासवर्ड को आप इसमें भरेंगे जिससे इंटरनेट चलने लगे जाएगा ।
नोट :
wifi एडॉप्टर लगने से हमें स्मार्टफोन से मिलने वाला नेटवर्क फुल स्पीड से मिलता है । जोकि usb डेटा केबल के माध्यम से उतनी स्पीड नहीं मिल पाती । मॉनिटर में सबसे नीचे राइट साइड अगर नेटवर्क सिंबल नहीं दिख रहा तो इसका मतलब wifi अडॉप्टर नहीं लगा हुआ है । जिसे आपको अलग से खरीद कर CPU में लगाना होगा या ऊपर और नीचे दिए गए कोई भी एक मेथड को अपना लें ।
Bluetooth से कंप्यूटर में नेट कैसे चलाये
अगर आपके कंप्यूटर में ब्लूटूथ सिग्नल पकड़ने वाले ब्लूटूथ एडाप्टर लगा है या पहले से लगा हुआ है तब आप स्मार्टफोन का इंटरनेट कंप्यूटर में ब्लूटूथ के माध्यम से शेयर कर सकते हैं ।
- कंप्यूटर और स्मार्टफोन का ब्लूटूथ ऑन करें और स्मार्टफोन में इंटरनेट भी ऑन करें ।
- इसके बाद स्मार्टफोन की सेटिंग्स खोलें
- उसके अंदर पर्सनल हॉटस्पॉट के सेटिंग्स के अंदर जाएं
- अंदर आपको other शेयरिंग मोड या usb tethring मोड मिलेगा इनमें से कोई एक
- इसके अंदर जाने के बाद आप “शेयर इंटरनेट वाया ब्लूटूथ” फीचर को ऑन करें
- बस अब आप कंप्यूटर में आप अपने डिवाइस को कनेक्ट करें
- वहां पर आपको इंटरनेट एक्सेस का ऑप्शन मिलेगा उसको ऑन कर दें इंटरनेट चलने लगेगा
नोट :
ब्लूटूथ से स्मार्टफोन का इंटरनेट या स्मार्टफोन जिस wifi से कनेक्ट हुआ है उसका भी इंटरनेट कंप्यूटर में शेयर हो जाता है लेकिन इससे तेज़ स्पीड से इंटरनेट नहीं चल पाता । साधारण कम क्वालिटी वाली वीडियो तो चल ही जाती है । इससे अच्छा तो ये है कि आप usb केबल के माध्यम से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाएं स्पीड थोड़ी सी अधिक मिलेगी । स्मार्टफोन के इंटरनेट की स्पीड फुल मात्रा में कंप्यूटर को मिले इसके लिए आपको wifi एडॉप्टर लगवाना पड़ेगा । कंप्यूटर में सिर्फ इंटरनेट चलाने के लिए ब्लूटूथ एडाप्टर की जगह पर wifi रिसीवर यानी कि wifi एडाप्टर खरीदना जो अच्छी स्पीड पकड़ता है ।
कैसे पता करें फोन का इंटरनेट कंप्यूटर से शेयर हो रहा है कि नहीं :
इसके लिए आप कंप्यूटर की स्क्रीन जिसे मॉनिटर कहते हैं वहां आपको सबसे नीचे राइट साइड देखना होगा । मॉनिटर के सबसे नीचे राइट साइड कौने पर आपको छोटा सा कंप्यूटर लोगो दिखेगा तो इसका मतलब इंटरनेट चलने के लिए तैयार है यानी कि फोन का इंटरनेट कंप्यूटर में चल जाएगा या शेयर हो रहा है । अगर छोटे से कंप्यूटर लोगो के सिम्बल पर क्रोस का निशान लगा है तो इसका मतलब फोन में हॉटस्पॉट या other शेयरिंग मोड ऑन नहीं किया गया । अगर छोटे से कंप्यूटर के सिंबल पर त्रिकोण का निशान दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब इंटरनेट फोन में ऑन करना अभी बाकी है ।