मोबाइल से लैपटॉप में नेट कैसे चलाए, बिना किसी दूसरे डिवाइस के बेस्ट तरीके के साथ । Mobile का इंटरनेट लैपटॉप में कैसे चलाए इसके तरीके कुल तीन हैं जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे जिससे आप बिना किसी ज्यादा समय गंवाए 1 मिनट के अंदर स्मार्टफोन का इंटरनेट लैपटॉप में चला सकते हैं ।
Mobile का इंटरनेट लैपटॉप में कैसे चलाए :
मोबाइल का इंटरनेट लैपटॉप में कैसे चलाए इसके तरीके कुल तीन हैं जिसमें से आप अपने हिसाब से किसी भी तरीके से स्मार्टफोन का नेट लैपटॉप में उपयोग कर सकते हैं । इसके पॉइंट्स कुछ इस तरह हैं :
Wifi से लैपटॉप में नेट कैसे चलाए :
अधिकतर लैपटॉप में wifi अडॉप्टर लैपटॉप के अंदर पहले से ही लगा होता है । अब आपको मोबाइल यानी कि स्मार्टफोन के अंदर नीचे दी गयी पॉइंट को अपनाना पड़ेगा जोकि इस तरह हैं :
- लैपटॉप का wifi ऑन करें
- अब आप स्मार्टफोन का हॉटस्पॉट ऑन करें
- लैपटॉप की स्क्रीन के सबसे नीचे राइट साइड आपको नेटवर्क का सिंबल दिखेगा उस पर क्लिक करें
- अब आप अपना डिवाइस चुनें जिसका हॉटस्पॉट ऑन किया था
- अब आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा स्मार्टफोन के हॉटस्पॉट का जो आपको भरना है
- स्मार्टफोन का हॉटस्पॉट पासवर्ड अगर नहीं पता तो वो आपको मिलेगा सेटिंग्स के अंदर, पर्सनल हॉटस्पॉट के फीचर के अंदर
Data केबल से लैपटॉप में नेट कैसे चलाये :
अगर लैपटॉप में wifi काम नहीं कर रहा है तो आपको अकग स wifi अडॉप्टर खरीदने की जरूरत नहीं है । सबसे आसान तरीका है कि आप डेटा केबल की मदद से स्मार्टफोन का इंटरनेट लैपटॉप में चला सकते हैं । इसके तरीके कुछ इस तरह हैं :
- स्मार्टफोन को डेटा केबल की मदद लैपटॉप से कनेक्ट करें
- अब आप स्मार्टफोन का इंटरनेट ऑन करें
- स्मार्टफोन की सेटिंग्स के अंदर जाएं
- अब आपको ये ऑप्शन ढूंढना होगा “शेयर इंटरनेट वाया USB” या “USB tethering” जो मिलेगा आपको other शेयरिंग मोड के फीचर के अंदर
- पर्सनल हॉटस्पॉट या other कनेक्शन के अंदर ही आपको मिलेगा ये ऑप्शन
नोट :
कुछ स्मार्टफोन की सेटिंग्स थोड़ी सी अलग होती है इसीलिए आपको सिर्फ “शेयर इंटरनेट वाया usb” या इसकी जगह पर “USB tethering” ऑप्शन को ढूंढ कर इसे ऑन करना ।
Bluetooth से लैपटॉप में नेट कैसे चलाये :
ब्लूटूथ के माध्यम से लैपटॉप में इंटरनेट चल तो जाता है लेकिन इससे स्पीड थोड़ी सी कम होकर मिलती है यानी कि फुल स्पीड ही नहीं मिल पाती । लेकिन ब्लूटूथ के माध्यम से आप wifi और स्मार्टफोन के इंटरनेट दोनों में से किसी एक को शेयर कर सकते हैं लैपटॉप के साथ ।
- लैपटॉप और स्मार्टफोन का ब्लूटूथ ऑन करें
- स्मार्टफोन की सेटिंग्स के अंदर जाएं वहां पर आप other कनेक्शन सेटिंग्स के अंदर जाएं
- अब आपको पर्सनल हॉटस्पॉट के फीचर के अंदर जाना है
- इसके बाद आपको ऑन करना है “ब्लूटूथ tethering” के फीचर को या इसकी जगह पर मिलेगा आपको “शेयर इंटरनेट वाया ब्लूटूथ” फीचर । ये फीचर हो सकता है आपको पर्सनल हॉटस्पॉट के अंदर की बजाय बाहर ही मिल जाये ।
- अब आप लैपटॉप के में ब्लूटूथ को खोलें जो आपको मिलेगा सबसे नीचे राइट साइड पर
- अब अपने स्मार्टफोन पर जाएं वहां पर लैपटॉप का ब्लूटूथ दिखेगा उस पर क्लिक करके कनेक्ट करें
- लैपटॉप में ok का मैसेज आएगा ok करना है
- इसके बाद अब लैपटॉप की स्क्रीन के सबसे नीचे ब्लूटूथ के आइकॉन के ऊपर राइट क्लिक करें और कनेक्ट इंटरनेट के फीचर पर क्लिक करें
- आपके सामने आपके स्मार्टफोन का नाम दिखेगा उस पर क्लिक राइट क्लिक करके, इंटरनेट using के ऑप्शन को क्लिक कर देना ।
- इंटरनेट चलने लगे जाएगा
नोट :
ब्लूटूथ के माध्यम से लैपटॉप में इंटरनेट चलानेसे तो अच्छा तो ये है कि आप wifi के माध्यम से या डेटा केबल के माध्यम से लैपटॉप में इंटरनेट चला लें जोकि कनेक्ट करने आसान होता है । लेकिन wifi सिग्नल पकड़ने वाला अडॉप्टर पहले से लैपटॉप में लगा होता है आप उसी की मदद से स्मार्टफोन का नेट शेयर कर सकते हैं ।
Hey are using WordPress for your blog platform? I’m new to the blog world but I’m trying to get started and create my own. Do you need any html coding knowledge to make your own blog? Any help would be greatly appreciated!|
मैं यूज करता हूँ वर्डप्रेस और इसके लिए कोडिंग की जरूरत नहीं होती क्योंकि हमारा मुख्य काम सिर्फ आर्टिकल लिखना ही होता है. मैं कोडिंग भी नहीं जानता