Mobile से wifi शेयर कैसे करें, ये तरीका काम करता था लेकिन रेडमी नोट 5 प्रो के स्मार्टफोन में जहां पर हम मोबाइल के साथ कनेक्ट हुए wifi को शेयर कर सकते थे यानी कि दूसरे मोबाइल में चला सकते थे । परंतु आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप मोबाइल का wifi शेयर कर सकते हैं बिना किसी दूसरे डिवाइस के । मोबाइल का wifi आप एक से अधिक डिवाइस के साथ शेयर भी कर सकते हैं ।
Mobile से कनेक्ट हुए wifi शेयर कैसे करे :
मोबाइल का wifi शेयर कैसे करें इसके लिए स्मार्टफोन में हॉटस्पॉट ऑन नहीं किया जा सकता जोकि होता नहीं इसीलिए आपको स्मार्टफोन में कुछ फ़ीचर्स को ऑन करना होगा जोकि इस तरह है :
- अपने स्मार्टफोन का ब्लूटूथ ऑन करें और अपने स्मार्टफोन को wifi से कनेक्ट करें
- अब आप स्मार्टफोन के सेटिंग्स में जाएं
- Other कनेक्शन सेटिंग्स खोल लें
- अब आपको मिलेगा “other शेयरिंग मोड” या फिर “ब्लूटूथ tethering” फीचर अगर नहीं दिख रहा तो आप हॉटस्पॉट सेटिंग्स के अंदर जाएं
- अब आपको मिल जाएगा other शेयरिंग मोड उस पर क्लिक करें
- अब आप “शेयर इंटरनेट via ब्लूटूथ” या “ब्लूटूथ tethering” फीचर को ऑन कर लें
- जिस स्मार्टफोन या टेबलेट को इंटरनेट शेयर करना चाहते उस डिवाइस का ब्लूटूथ ऑन करने के बाद ब्लूटूथ सेटिंग्स में जाएं
- जिसका स्मार्टफोन का wifi यूज करना चाहते हैं उस डिवाइस के नाम पर साइड में बने आइकॉन पर क्लिक करें
- अब आप इंटरनेट एक्सेस पर क्लिक कर लें इंटरनेट चलने लगे जाएगा
मोबाइल का wifi कंप्यूटर और लैपटॉप में कैसे चलाएं :
मोबाइल से कनेक्ट हुए wifi को आप लैपटॉप और कंप्यूटर से एक साथ शेयर कर सकते हैं । लेकिन इसके लिए कंप्यूटर में ब्लूटूथ होना जरूरी है जबकि लैपटॉप में पहले से ही होता है । मोबाइल का wifi कंप्यूटर और लैपटॉप में शेयर कैसे करें इसके तरीके नीचे की तरफ इस तरह हैं :
- अपने स्मार्टफोन को wifi से कनेक्ट करके और ब्लूटूथ ऑन करें
- अब आप स्मार्टफोन की सेटिंग्स के अंदर जाएं
- Other कनेक्शन सेटिंग्स के अंदर जाएं
- अब आपको ढूंढना होगा “ब्लूटूथ tethering” या फिर “शेयर इंटरनेट वाया ब्लूटूथ” फीचर को
- ये फीचर अगर नहीं मिल रहा तो मिलेगा आपको हॉटस्पॉट सेटिंग्स के अंदर
- अब आप कंप्यूटर या लैपटॉप का ब्लूटूथ ऑन कर लेना
- अब आप कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन के सबसे नीचे ब्लूटूथ के आइकॉन पर राइट क्लिक करके “कनेक्ट इंटरनेट” के फीचर पर क्लिक करें
- अब आपके सामने स्मार्टफोन का नाम दिखेगा उस पर राइट क्लिक करके using इंटरनेट के फीचर पर क्लिक कर लेना, इंटरनेट चलने लगे जाएगा