हेलो दोस्तो आज मैं आपको बताने वाला हूँ की paytm se paise kaise bheje कई तरीकों से । आपके पास ऑप्शन कई देखने को मिलते हैं जिसमें से आप अपने हिसाब से किसी बभी फ़ीचर्स को अपना सकते हैं जैसे कि किसी की वॉलेट, बैंक और एप्लीकेशन में डालना इत्यादि । इस आर्टिकल को पढ़ लेने के बाद मुझे विश्वास है कि आपको आसानी से Paytm से पैसे भेजना का तरीका भी पता चल जाएगा ।
Paytm से पैसे कैसे भेजे :
Paytm एप्लीकेशन या कंप्यूटर में paytm की मदद से आप पैसे भेज तो सकते हैं लेकिन यह आपके ऊपर भी निर्भर करता है कि आप बैंक एकाउंट में पैसा भेजना चाहते हैं, वॉलेट या किसी और तरीके से । Paytm से किसी को पैसे भेजने के लिए हमने अलग-अलग फ़ीचर्स दिखाए हैं जिसमें से आप किसी एक को भी फॉलो कर सकते हैं जोकि इस तरह हैं :
Paytm से बैंक में पैसे कैसे भेजें :
अगर आप paytm के माध्यम से दूसरे बैंक में पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको सामने वाले बन्दे की बैंक डिटेल्स को लेना होगा जैसे कि एकाउंट नंबर और ifsc कोड । नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करें जोकि इस तरह हैं :
- Paytm एप्लीकेशन के खुल जाने के बाद बीच में “to बैंक बटन” पर क्लिक करेंगे
- अब आप क्लिक करेंगे “एंटर बैंक एकाउंट डिटेल” बटन पर
- इसके बाद आप बीच में राइट साइड सर्च बॉक्स पर क्लिक करके बैंक का नाम डालकर बैंक सेलेक्ट करेंगे
- अब आपको बैंक की डिटेल्स को डालना होगा जोकि बैंक पासबुक के फ्रंट पेज पर लिखा होगा
- अब जितने पैसे भेजना चाहते हैं उतने पैसे लिखें और सेंड बटन पर क्लिक कर देना
Paytm से UPI पेमेंट कैसे करें :
Paytm में UPI का फीचर होता है जिसमें आप सामने वाले बन्दे की UPI id लेकर पैसे भेज सकते हैं । upi id किसी भी पेमेंट एप्लीकेशन की हो सकती है जैसे कि बैंकिंग एप्लीकेशन, फ़ोन पे, गूगल पे, paytm इत्यादि । इसके तरीके इस तरह हैं :
- Paytm खुल जाने के बाद आप सामने की तरफ फिर से “to बैंक” बटन पर क्लिक करेंगे
- अब तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिस ओर लिखा होगा “एंटर upi id”
- जिस बन्दे को पैसे भेजना चाहते हैं उससे UPI id मांगे
- UPI id मिलने के बाद आप UPI id एंटर करेंगे
- फिर अमाउंट भरकर पैसे भेज सकते हैं
Paytm में मोबाइल नंबर डालकर पैसे कैसे भेजे :
अगर सामने वाले बन्दे के पास ऐसा मोबाइल नंबर है जिस मोबाइल नंबर पर paytm, गूगल पे, फ़ोन पे जैसी एप्लीकेशन में एकाउंट बना है तो आप उसकी मदद से भी पैसे भेज सकते हैं इसके तरीके इस तरह हैं :
- Paytm खुलने के बाद सामने की तरफ आपको “to मोबाइल नंबर” बटन ओर क्लिक करना होगा
- अब आप जिस बन्दे को पैसे भेजना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर भरें
- अब सबसे नीचे आप pay बटन पर क्लिक करेंगे
- अमाउंट भरें
- आप अपने वॉलेट से पैसे भेजना चाहते हैं या अपने paytm बैंक एकाउंट से वो आपको सेलेक्ट करना होगा । अगर नहीं है तो कुछ नहीं होता
- अब सेंड बटन ओर क्लिक कर दें
नोट :
अगर आपके paytm में मर्चेंट id नहीं बनी तो आप paytm से सामने वाले बन्दे के paytm में ही पैसे भेज सकते हैं मोबाइल नंबर भरकर । आपके Paytm का पैसा सामने वाले बन्दे के पास नहीं जाएगा अगर सामने वाले बन्दे के पास paytm को छोड़कर कोई और एप्लीकेशन है तो । आप patym में मर्चेंट id बनाएं जिससे आप paytm से फ़ोन पे, paytm गूगल पे जैसी एप्लीकेशन में पैसे भेज सकते हैं मोबाइल नंबर डालकर ।
Paytm में QR कोड से पैसे कैसे भेजे :
सामने वाले बन्दे जो पैसे भेजने के लिए आप qr कोड स्कैन करके भी पैसे भेज सकते हैं उसके तरीके कुछ इस तरह हैं :
- Paytm खुलने के बाद सामने की तरफ “स्कैन एंड पे” का बटन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करेंगे
- अब आप qr कोड स्कैन करेंगे और जितने पैसे भेजना चाहते हैं अमाउंट भरें
- आप paytm वॉलेट के माध्यम से पैसा भेजना चाहते हो या अपने paytm बैंक एकाउंट के माध्यम से उसका ऑप्शन आपको सबसे नीचे दिखेगा वो सेलेक्ट कर लेना। अगर नहीं है तो रहने देना
- अब आप सेंड बटन पर क्लिक करेंगे
नोट :
अगर आप चाहते हैं कि आप किसी भी पेमेंट एप्लीकेशन के qr कोड को स्कैन करके पैसे भेज पाएं तो इसके लिए भी आपको मर्चेंट id बनानी होगी । अगर मर्चेंट id नहीं बनी तो आप सिर्फ अपने paytm से सामने वाले बन्दे का paytm का qr कोड स्कैन करके ही पैसे भेज पाएंगे ।
मेरी राय :- Paytm में पैसे कैसे भेजें :
आप ये भी ध्यान रखें कि paytm में वॉलेट और paytm बैंक दोनों ऑप्शन होते हैं दोनों ऑप्शन में पैसे जमा होते हैं आपके । किसी को पैसे भेजेंगे तो आपको ही ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है कि आप paytm वॉलेट से पैसे ट्रांसफर करने चाहते हैं या paytm में बैंक ऑप्शन की मदद से । जो आपको पता चल जाएगा जब आप पेमेंट करने जायोगे तब । आपको ज्यादा कुछ घबराने की जरूरत नहीं ।