पेंसिल कैसे बनती है | फैक्ट्री में पेंसिल कैसे बनती है

हेलो दोस्तो, अगर आप ये जानने के लिए हैं कि पेंसिल कैसे बनती है तो ये आर्टिकल आपके लिए एकदम बेस्ट होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में पेंसिल से जुड़ने वाले सभी प्रश्नों के उत्तर भी देने वाला हूँ जैसे कि पेंसिल किस लकड़ से बनती है और इसकी लीड किस पदार्थ से बनाई जाती है । मुझे ओर विश्वास है कि आपको कहीं और जानने की जरूरत नहीं पड़ने वाली पेंसिल का बनना के बारे में जानने के लिए । तो चलिए जानते हैं आखिर factory me pencil kaise banti hai विस्तार के साथ ।

Factory में पेंसिल कैसे बनती है :

पेंसिल जो हमेशा फैक्टरियों में ही बनाई जाती हैं जहां पर काफी सारी मशीनें होती हैं पेंसिल को बनाने के लिए । हम साथ में पेंसिल से जुड़ने वाले सवाल सबसे नीचे अलग-अलग करके बताएंगे । फैक्ट्री में पेंसिल बनाने के तरीके हेठ दिए अनुसार है :

Pencil kaise banti hai
Pencil kaise banti hai

  • लीड यानी कि सिक्का बनाना :

फैक्ट्री में सबसे पहले लीड बनाई जाती है पेंसिल के लिए । पेंसिल के लिए लीड बनाने के लिए सबसे पहले ग्रेफाइट और क्ले के पाउडर के साथ पानी को मशीन में डाला जाता है । जहां पर ये मशीन तीनो मटेरियल को एक साथ मिला देती है अच्छी तरीके । ग्रेफाइट, क्ले और पानी का आपस मे अच्छी तरीके से मिल जाने के बाद इस मिश्रण को दूसरी मशीन में डाला जाता है । दूसरी मशीन का काम होता है इस मिश्रण को लम्बा आकार देना, सिक्के जैसा । सिक्के जैसा आकार मिल जाने के बाद यही मशीन इसी लीड को आगे की मशीन में भेजरी है जहां पर ये तीसरी मशीन इसी लीड को तकरीबन 1500 से 3000 फ़ार्नहाइट पर गर्म करती है ताकि लीड में मजबूती बनी रहे । लेकिन फिर भी इस लीड को अगर आप हाथ से पकड़कर गिराते हैं तो भी ये लीड टूट ही जाती है क्योंकि लीड जो आकार में काफी ज्यादा पतली और कमजोर होती है इसीलिए । हलांकि गर्म करने के बाद इसमें मजबूती पहले के मुकाबले काफी ज्यादा देखने को मिल जाती है । इसके बाद इसे वैक्स लिक्विड में डूबकर बाहर निकाल कर फिर से गर्म करके सुखाया जाता हूं । बस लीड जो अब पूरी तरीके से तैयार हो चुकी है ।

Factory me Pencil kaise banti hai
Factory me Pencil kaise banti hai

जरूरी सुचना :

लीड का मतलब पेंसिल का सिक्का ना कि कोई ड्रग्स । यहां इस आर्टिकल में पेंसिल के सिक्के की ही बात हो रही है ।

  • पेंसिल की बॉडी बनाना :

पेंसिल की बॉडी यानी कि बाहरी हिस्सा जो लकड़ का बना होता है लेकिन ये लकड़ ज्यादा मजबूत भी नहीं होती और इस लकड़ी का वजन भी बाकी के लकड़ी की तुलना में सबसे कम होता है । पेंसिल की बॉडी को बनाने के लिए Cedar लकड़ी को इस्तेमाल में लाया जाता है । लेकिन इस लकड़ को सबसे पहले चपटा आकार देकर कई सांचे तैयार किये जाते हैं । इस चपटे से आकार की लकड़ी जो मोती होती है तकरीबन आधा सेंटीमीटर जितनी कि पेंसिल की मोटाई होती है उतनी और लम्बाई में ही पेंसिल की तरह ही दी जाती है ।

लकड़ी को आकार देने के बाद इसे ऐसी मशीन में डाला जाता है जो इस चपटे लकड़ के ऊपर कट देकर नया आकार देती है जिसे आप चित्र के माध्यम से देख सकते हैं । इसके बाद इसी लकड़ के ऊपर जहां से थोड़ा से छेद होता है वहां पर गोंद लगा जाता है मशीन के माध्यम से । गोंद लग जाने के बाद मशीन में लीड को डाल जाता है जहां पर दूसरी मशीन इसी लीड को लकड़ी के सांचे के ऊपर रखती है और इसके ऊपर और चपटी लकड़ी रख देती है । इसके बाद इसे ऊपर से कुछ घण्टों तक ज्यादा दाब देकर रखा जाता है ताकि लीड और दोनों लकड़ आपस मे अच्छी तरीके से जुड़ सके ।

अब इसी लकड़ी को बीच-बीच में से काट कर पेंसिल जैसा लम्बा आकार देकर इसकी बनावट को किसी दूसरी मशीन के माध्यम से सुधारा जाता है ।

  • पेंसिल को पेंट करना :

पेंसिल के बनने के बाद इसके ऊपर दूसरी मशीन जो पेंट करती है जिसका काम सिर्फ पेंसिल को पेंट करना होता है । पेंट करने के बाद ये पेंसिल आगे की तरफ दूसरी मशीन में चली जाती हैं आने आप जहां ओर दूसरी मशीन इसके ऊपर लगे पेंट को सुखाने का काम करती है ।

  • पेंसिल के ऊपर रबड़ लगाना :

अगर पेंसिल के ऊपर छोटी सी रबड़ लगानी हो तो इसके लिए भी फैक्ट्री में मशीन होती हैं । पेंसिल के ऊपर से पेंट हो जाने के बाद ये पेंसिल खुद ही पहुंच जाता है ऐसी मशीन के पास जहां लर ये मशीन पेंसिल के ऊपर मेटल खोल लगाकर, ऊपर से रबड़ लगाने का काम करती है ।

  • पेंसिल के ऊपर ब्रांडिंग करना :

पेंसिल के ऊपर से पेंट हो जाने किस बाद इसके ऊपर कंपनी की ब्रांडिंग की जाती है जैसे की कंपनी का नाम इत्यादि । इसे भी सुखाना पड़ता है ।

पेंसिल किस से बनती है :

पेंसिल को बनाने के लिए अधिकतर जिस लकड़ी को इस्तेमाल में लिया जाता है वह लकड़ी credar पेड़ से प्राप्त की जाती है । हलांकि कम कीमत में पेंसिल बनाने के लिए किसी और ऐसे पेड़ की लकड़ी भी उपयोग में लाई जाती है जो सस्ती होती है । बेस्ट लकड़ी जो शार्पनर से अच्छी तरह से घट जाती है यानी कि छिल जाती है । पेंसिल की बाहरी बॉडी ही इसी पेड़ की लकड़ी से बनाई जाती है क्योंकि इस पेड़ की लकड़ी वजन में काफी ज्यादा हल्की होने के बावजूद कमजोर ज्यादा नहीं होती ।

पेंसिल की लीड कैसे बनती है :

पेंसिल की लीड कुल तीन मटेरियल को मिलाकर तैयार की जाती है । जैसे कि मिक्सिंग मशीन में ग्रेफाइट, क्ले और पानी को डालना, इसे आकार देने, अत्यधिकः गर्म करके बाहर निकालना । पेंसिल की लीड हो चुकी है तैयार । अच्छी तरह से जानने के लिए आप ऊपर पॉइंट्स को पढ़ें जिस की पेंसिल की लीड बनाना ।

पेंसिल बनाने वाली कंपनियां :

हम बताने वाले हैं भारत में पेंसिल बनाने वाली कंपनियों के नाम लेकिन हैं तो कंपनियां बहुत सारी हैं लेकिन हम पॉपुलर पेंसिल बनाने वाली कंपनियों के नाम ही बताने वाले हैं जिसकी की लिस्ट नीचे इस तरह है :

  • अप्सरा पेंसिल
  • नटराज पेंसिल
  • डोम्स पेंसिल
  • कैमलिन पेंसिल
  • Faber Castell पेंसिल
  • Pentonic पेंसिल
  • Goodwill टेक पेंसिल

Pencil कैसे बनती है इसके बारे में मेरी राय :

पेंसिल के बनने का पूरा प्रोसेस सिर्फ मशीनों का नहीं बल्कि वहां ओर कर्मचारियों का भी होता है । जैसे की लीड बनाने कस लिए मटेरियल को मशीन में डालना, लीड को उठाकर दूसरी मशीन में डालना, लकड़ियों को रखना मशीन के अंदर । हो सकता है आने वाले समय में पेंसिल बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी आ जाये और हो सकता है उससे कर्मचारियों को ज्यादा कुछ ना करना पड़े पेंसिल बनाने कस लिए । जैसे कि सिर्फ मटेरियल ही डलना मशीन के अंदर और उसके बाद पेंसिल का खुद ब खुद बनकर बाहर आना ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *