हेलो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि phone pe business account kaise banaye । हालांकि इस आर्टिकल में आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं बल्कि एप्लीकेशन की मदद से ही दुकान के लिए qr कोड बना और मंगवा सकते हैं । साथ में बताएंगे हम आपको की phone pe business qr code kaise banaye जिससे आप किसी भी पेमेंट एप्लीकेशन और UPI के माध्यम से पेमेंट ले सकते हैं ।
Phonepe में बिज़नेस एकाउंट कैसे बनाए :
फ़ोन पे में बिज़नेस एकाउंट बनाने के लिए आपको काफी ज्यादा स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसे देख आपको घबराना नहीं है बल्कि जो-जो आपसे पूछा जाता है आप भरते जाईये, काम होता जाएगा । एक गलती से कुछ बड़ा प्रॉब्लम नहीं होता है अगर कुछ गलती भी हो जाती है तो उसे आप बाद में सेटिंग्स के अंदर जाकर नही चेंज या ठीक कर सकते हैं । फ़ोन पे में बिज़नेस एकाउंट बनाने के तरीके इस तरह हैं :
- फ़ोन पे बिज़नेस एकाउंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करें
- एप्लीकेशन भरने दौरान आपसे जो भी परमिशन मांगी जाती है उसे आपको allow पर क्लिक करना होगा तभी एप्लीकेशन काम करेगी ।
- अब आप फ़ोन पे एप्लीकेशन खोलेंगे और उसमें आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा वो भरें । मोबाइल नंबर वही डालना होगा जिसे स्मार्टफोन में फ़ोन पे डाउनलोड किया गया हो ।
- नंबर भरने के बाद otp आएगा उसी नंबर पर, उसे भरें और आपका मोबाइल नंबर फ़ोन पे की एप्लीकेशन में हो जाएगा वेरीफाई
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसके सबसे नीचे आपको “गेट स्टार्टेड” के बटन ओर क्लिक करना होगा
- एप्लीकेशन के खुल जाने के बाद फिर से आपको बिल्कुल सामने बीच में “स्टार्ट्स now” का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपसे बिज़नेस डिटेल्स मांगी जाएगी इसमें आपको वो डिटेल्स भरनी होगीं जिसके लिए आप बिज़नेस एकाउंट बनाने जा रहे हैं ।
- जैसे कि बिज़नेस नेम पर आप नाम भरेंगे जो सामने वाले बन्दे को दिखेगा जब वह पेमेंट करने लगेगा । चाहे तो आप अपना खुद का नाम या दुकान का नाम भी भर सकते हैं ।
- बिज़नेस केटेगरी में आप केटेगरी सेलेक्ट करेंगे जो आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट करनी होंगी इसमें अगर गलत केटेगरी भी सेलेक्ट जो जाती है तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं होती ।
- इसके बाद आपको बिज़नेस लोगो का ऑप्शन मिलेगा वो आपकी मर्जी है आपको लगाना है कि नहीं । चाहे तो आप उस पर क्लिक करके खुद की फ़ोटो भी अपलोड कर सकते हैं । इस लोगो मे जो फ़ोटो आप अपलोड करोगे वही फ़ोटो qr कोड के बीच मे शो करेगी या छपेगी ।
- कंटिन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपना लोकेशन भरेंगे जैसे कि दुकान या घर का हाउस नंबर
- कंटिन्यू बटन के क्लिक करने कब बाद आप क्लिक करेंगे “accept पेमेंट now” बटन पर ।
- अब आप नीचे कंटिन्यू बटन ओर क्लिक करेंगे
- अब आपसे बैंक डिटेल्स डालनी है जिसमें आप पैसे लेना चाहते हैं । जैसे कि सामने वाला बन्दा जब आपको पेमेंट करेगा तब वह पैमेंट आपको किस बैंक एकाउंट में लेनी है उसकी डिटेल्स आपको भरनी होगी जैसे कि बैंक एकाउंट नंबर,ifsc कोड और एकाउंट टाइप । एकाउंट टाइप में आपसे दो ऑप्शन पूछे जाएंगे सेविंग और करंट । ये आपको अपनी बैंक की पासबुक में देखना होगा कि आपका बैंक एकाउंट सेविंग में है या करंट में ।
- सभी डिटेल्स भर देने के बाद आप सबसे नीचे वेरीफाई बटन पर क्लिक करेंगे
- कुछ सेकंड तक फोन पे एप्लीकेशन आपके एकाउंट को वेरीफाई करेगी ये देखने के लिए की अपने जो डिटेल्स भरी है क्या वह सही है या गलत ।
- अब आपके बैंक एकाउंट में 1 रुपया चला जायेगा बैंक एकाउंट वेरीफाई करने के लिए ।
- बैंक एकाउंट वेरीफाई हो जाने के बाद आपको सामने से बटन दिखेगा “एक्सेप्ट अनलिमिटेड पेमेंट्स” का उस पर क्लिक करें
- अब आप सेलेक्ट करेंगे बिज़नेस टाइप को जिस की आपका बिज़नेस कोई कंपनी है, सांझी है या पार्टनरशिप इत्यादि । इसमें जो आपको ठीक लगता है वो आप सेलेक्ट करेंगे । अगर आपको ज्यादा कुछ नहीं पता तो आप individual ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे । इसका मतलब बिज़नेस आपका है ।
- अब आपको वेरीफाई करना होगा फ़ोन पे एप्लीकेशन में इसके लिए आप gstin नंबर भरें दुकान का या अपना पैन नंबर भरें । पैन नंबर वही डालना जिस नाम पर आप बिज़नेस एकाउंट बनाने जा रहे हो
- पैन कार्ड नंबर या gstin नंबर दोनों में से कोई एक भरने के बाद अब आप सबसे नीचे वेरीफाई बटन पर क्लिक करेंगे । इसमें आपकी डिटेल्स वेरीफाई की जाएगी जिसके बाद आपको सबसे नीचे done बटन ओर क्लिक करना होगा
- फ़ोन पे में अब आपका बिज़नेस एकाउंट बनकर तैयार हो गया है
- लेकिन अब qr कोड बनना बाकी है जिसके लिए आपको तकरीबन 5 मिनट रक रुकना होगा ।
- अब आपके सामने qr कोड का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा । अगर qr कोड दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब आपका qr कोड एक्टिवेट हो चुका है ।
Phone Pe बिज़नेस QR कोड कैसे बनाए और मंगवाए :
फ़ोन पे बिज़नेस एकाउंट बन जाने के बाद QR कोड भी उसी वक्त बन जाता है लेकिन QR कोड अपने आप आपके पास नहीं आएगा । घर या दुकान में qr कोड मंगवाने के लिए कुछ तरीके अपनाने होंगे जोकि नीचे की तरफ इस तरह हैं :
- आपको सबसे ऊपर प्रोफाइल बटन पर क्लिक करके मैनेज qr कोड के ऑप्शन में जाना होगा
- अब आप क्लिक करेंगे मैनेज qr कोड ऑप्शन पर
- सबसे नीचे “आर्डर qr कोड” बटन पर क्लिक करना होगा । जिसके बाद आपसे एड्रेस मांगा जाएगा और आप जो भी एड्रेस भरेंगे उसी एड्रेस पर qr कोड आपके घर या दुकान में पहुंच जाएगा । अलग से कोई भी चार्ज यानी कि पैसे नहीं लगते और ना ही देने पड़ते हैं ।
Phone Pe बिज़नेस में बैंक एकाउंट कैसे डालें और चेंज करें :
अगर आप चाहते हैं कि एक बैंक को छोड़कर दूसरे बैंक में पैसे आये यानी कि बैंक एकाउंट बदलना चाहते हैं तो आप एक साथ कई बैंक को फ़ोन पे बिज़नेस एप्लीकेशन में ऐड कर सकते हैं और इसका चित्र आप ऊपर वाला देख सकते हैं । इसके तरीके नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- इसके लिए आप सबसे ऊपर लेफ्ट साइड प्रोफाइल यानी कि गोल आइकॉन पर क्लिक करेंगे ।
- अब आपको “मैनेज बैंक एकाउंट” पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आप add more बैंक एकाउंट पर क्लिक करके नए बैंक की डिटेल्स भरकर नया बैंक एकाउंट जोड़ सकते हैं
- इसके बाद आपको एक स्टेप पीछे यानी कि बैक आना होगा
- अब आप जो भी बैंक सेट करना चाहते हैं उसके नीचे आपको “सेट प्राइमरी बैंक एकाउंट’ का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें ।
- आपका नया बैंक एकाउंट जुड़ जाएगा और उसी पर पैसे जाएंगे । इसी बैंक एकाउंट को आप जब चाहे चेंज भी कर सकते हैं ।
Phone Pe बिज़नेस में एक से अधिक मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें :
आपको अगर कोई पेमेंट करता है qr कोड से और उसका मैसेज एक से अधिक मोबाइल में जाये इसके लिए आपको नया मोबाइल नंबर ऐड करना होगा इसके तरीके नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- फ़ोन पे बिज़नेस एप्लिकेशन के होम पेज पर आएं
- सबसे ऊपर प्रोफाइल बटन पर क्लिक करेंगे
- अब आप मैनेज qr कोड पर क्लिक करेंगे
- इसके बाद आप सबसे ऊपर बड़े से टर्मिनल बटन पर क्लिक करके अंदर जाना होगा
- अब आप सबसे नीचे एक और मोबाइल नंबर डाल सकते हैं । जिससे उस मोबाइल में भी पेमेंट का मैसेज आ जाया करेगा
फोन पे बिज़नेस में कितना पैसा लगता है :
फोन पे में बिज़नेस एप्लीकेशन में कुछ भी अलग से पैसे नहीं लगते । ट्रांजेक्शन करने पर लिमिट के हिसाब से GST चार्ज लगते हैं । जैसे कि अगर आप छोटी पेमेंट कर रहे हैं जैसे कि 1 दिन में 10 हज़ार रुपये से कम और महीने में कुल 50 हज़ार रुपये से कम । अगर इससे ऊपर पेमेंट करते हैं तो अलग से फ़ोन पे में 5 GST चार्ज काट लिया जाता है । ऐसा करना तकरीबन सभी कंपनी वालों को जरूरी पड़ गया है । जबकि अगर आप गूगल पे बिज़नेस एकाउंट में यही पेमेंट करते हैं तो भी इतना ही चार्ज अलग से लगता है । लेकिन गूगल पे में अगर अपने बिज़नेस एकाउंट वेरीफाई कर लिया तो चार्ज नहीं लगता ।
Phonepa Hoople p payment
Jaswant Jangid
Me phone pay business me login nahi kar pa raha hu
आप पासवर्ड forgot कर सकते हैं,,, क्योंकि हो सकता है आप पासवर्ड गलत डाल रहे हों या आप भूल गए हों (लॉग इन क्यों नहीं हो रहे हो आप इसका कारण एप्लीकेशन में ही दिखा दिया जाता है जिसे आप पहले देखें)
Aasiv
Mularam
Mohammad Tahir Mansoori
New Cotton Best Rui Machine
Phone per business account nahin ban raha hai
phonepe बिज़नस में अकाउंट के दौरान अलग-अलग समस्या नजर आती हैं और इसके लिए एक बार आप यूटयूब में सर्च कीजिए,,, अगर आपकी समस्या ठीक नहीं हो रही तो ऐसे में हमसे बात कर लेना