दोस्तों हमने कल ही बताया था की कैसे आप स्मार्टफोन में मैमोरी कार्ड को बंद कर सकते हैं जबकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की कैसे आप स्मार्टफोन में बंद मैमोरी कार्ड कैसे चालू करे यानी की SD कार्ड चालु कैसे करें वो भी बिना किसी फाइल्स और एप्लीकेशन डाउनलोड के । इस आर्टिकल को में हम विस्तार से बतायेंगे आपको कि कैसे आप स्मार्टफोन में बंद मैमोरी कार्ड कैसे चालू करे वो भी कुछ ही मिनटों में, तो चलिए जानते हैं ।
बंद मैमोरी कार्ड कैसे चालू करे :
स्मार्टफोन में बंद मैमोरी कार्ड चालु कैसे करे, इसके लिए आपको स्मार्टफोन के अंदर एक सेटिंग्स को ओन करना होगा जिसके तरीके हेठ दिए अनुसार है :
- स्मार्टफोन की सेटिंग्स के अंदर आप जाएंगे
- अब आप जायेंगे “रैम एंड स्टोरेज” या “rom” की सेटिंग्स के अंदर जो आपको हो सकता है सेटिंग्स के अंदर ही सबसे नीचे की तरफ देखने को मिल जाएगा
- अभी आपके सामने “माउंट SD कार्ड” का आप्शन दिखाई दे रहा होगा उसी के ऊपर क्लिक करेंगे जिससे आपका मेमोरी कार्ड जो बंद पड़ा हुआ था, वह अब चलने लग जाएगा
- अगर अआप दुबारा से मैमोरी कार्ड को बंद करना चाहते हैं तो “unmount मैमोरी कार्ड” पर क्लिक करेंगे, जिससे मैमोरी कार्ड बंद हो जाएगा
बंद SD कार्ड चालु कैसे करें-के बारे में मेरी राय :
हमने आपको इस आर्टिकल में आसान तरीके से बताया है की कैसे आप स्मार्टफोन में पड़े हुए बंद मैमोरी कार्ड को कैसे चालु करे याने की कर सकते हैं । अगर आपका मैमोरी कार्ड चालु नहीं हो रहा है तो आपको इसके लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की पड़ेगी । इसके लिए आप ऊपर वाला आर्टिकल रीड कर सकते हैं जिसका लिंक ऊपर ही दिया है ।
Edddd ok thanks