तो दोस्तों, अभी-अभी Facebook hacked news के बारे में खबर निकल कर आ रही है की फेसबुक अकाउंट पर अजीबो-गरीब कुछ हो रहा है और ऐसा फेसबुक की वेबसाइट में ही देखने को मिल रहा है । फेसबुक को चाहे आप वेबसाइट में चला रहे हो या एप्लीकेशन में आपको काफी कुछ अजीबो गरीब लेआउट देखने को मिला होगा आखिर क्या कुछ हो रहा फेसबुक में ।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं facebook hacked news के बारे में यानी की आखिर फेसबुक में हो क्या रहा है और ऐसा सिर्फ हमारे साथ नहीं बल्कि सभी के साथ हो रहा है । तो चलिए जानते हैं विस्तार के साथ आज की लेटेस्ट Facebook account hacked news 2022 के बारे में ।
Facebook hacked news :
अधिकतर लोगों को हो सकता है फेसबुक में क्या कुछ चल रहा है तो सबसे पहले उन्हीं के बारे में बात कर लेते हैं । दरअसल आज के दिन यानि की 25 अगस्त को फेसबुक में हुआ कुछ ऐसा है की फेसबुक अकाउंट के होम पेज पर ही रैंडम कमेंट शो होने लग गये थे सभी यूजर के । ऐसे कमेंट्स जो किसी influencer या किसी सेलेब्रिटी के पेज पर किए गये हों । किसी सेलेब्रिटी के पेज पर किये हुए कमेंट्स सीधे ही फेसबुक के होम पेज पर सभी कोई शोर होने लग गये थे । ये सब देखने के बाद काफी सारे यूजर दंग रह गये, आखिर ये हो क्या रहा है ।
ये घटना वापरी है आज के ही दिन ही याने की 25 अगस्त के दिन, जिसमें से काफी लोग सारे लोगों को ये लग रहा है की फेसबुक अकाउंट हैक हो चूका है या उस पर किसी तरह का कोई हैक हुआ है यानि की हैकर ने अटैक किया है फेसबुक के ऊपर ।
दूसरी तरफ फेसबुक कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी निकल कर नहीं आई है आखिर फेसबुक में ये हो क्या रहा है । इसीलिए अभी हम इस बात पर अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं क्या ये सचमुच में ही फेसबुक में किसी तरह से कोई अटैक हुआ है या कुछ वेबसाइट में कसी तरह का कोई सॉफ्टवेयर में कोई बग आ गया है ।
Facebook account hacked news-अन्य बातें :
वैसे अगर हम ये देखें की फेसबुक कंपनी पिछले समय से AI चैट बोट के ऊपर काम भी कर रही है यानी की फेसबुक कंपनी के मालिक की तरफ से ये भी कहा गया था की अभी यूजर से बातचीत करने के लिए AI रोबोट तैयार किया है जो यूजर से बातचीत कर सकेगा । हो सकता है इसी की वजह से प्रॉब्लम आ गयी हो । क्योंकि जब AI रोबोट से ये पूछा ज्ञाता की मार्क जुकरबर्ग कैसे इन्सान हैं, तो उनके ही AI रोबोट ने या कहा की मार्क जुकरबर्ग बुरे इन्सान है ।
इससे ये जाहिर होता है की अभी भी AI चाट बोत यानी की अपने आप यौजेर से चैट करने वाला रोबोट सही में ऑप्टिमाइज़ नहीं हुआ है । लेकिन इस बात का अभी कोई सबूत इक्कठा नहीं हुआ, आखिर फेसबुक में इतनी बड़ी प्रॉब्लम आई किस वजह से । इन्हीं कारणों से अभी इन्टरनेट पर सर्च कर रहे थे Facebook hacked news और उनको लगा की फेसबुक हैक हो गया है जबकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई ।
अन्य आर्टिकल्स
Facebook hacked news-के बारे में मेरी राय :
मेरे हिसाब से ये लगता है की फेसबुक में कोई हैक नहीं हुआ बल्कि हो सकता है किसी तरह का कोई बग या प्रॉब्लम आ गयी हो और उसी की वजह से इतनी बड़ी प्रॉब्लम खड़ी हुई होगी । जैसे की हमने आपको Facebook hacked news के इस आर्टिकल में बताया है की फेसबुक अकाउंट में क्या सचमुच में ही किसी तरह का कोई हैक हुआ है की नहीं । मुझे विश्वास है की आपको Facebook hacked news के बारे में नई खबर जानने को मिली होंगी ।