PDF कैसे बनाएं | मोबाइल में PDF कैसे बनाएं बिना App के

हेलो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको “PDF कैसे बनाएं” के बारे में बताने वाले हैं जैसे की मोबाइल में pdf कैसे बनाएं । इस आर्टिकल में हम आपको ऐसा जबरदस्त तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप बिना app के pdf बना सकते हैं यानी की अब आपको कहीं पर भी ये सर्च करना नहीं पड़ेगा जैसे की “बिना app के pdf कैसे बनाएं” मोबाइल में ।

हमने कुछ रिसर्च किया जिसके बाद हमने आपके लिए “pdf कैसे बनाएं” के बारे में आर्टिकल लिखा ताकि आपको अलग से कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करना पड़े । तो चलिए जानते हैं मोबाइल में PDF कैसे बनाएं

मोबाइल में PDF कैसे बनाएं :

मोबाइल में किसी की फोटो खींचकर, जैसे की कॉपी के पेज की कई फोटो खींचकर उसकी PDF सकते हैं । PDF कैसे बनाएं उसके तरीके हेठ दिए अनुसार है :

PDF kaise banaye
PDF कैसे बनाएं
  • सबसे पहले अप गूगल ड्राइव एप्लीकेशन को खोलें, पहले से ही स्मार्टफोन के अंदर होता ही है
  • इसके बाद अब आप एप्लीकेशन के अंदर सबसे नीचे प्लस आइकॉन पर क्लिक करेंगे
Mobile me PDF kaise banaye
मोबाइल में PDF कैसे बनाएं
  • इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से आप स्कैन बटन पर क्लिक करेंगे
Phone me PDF kaise banaye
फोन में PDF कैसे बनाएं
  • अब आप फोटो खींचेंगे, जिसकी PDF बनाना चाहते हैं
PDF file kaise banaye
PDF फाइल कैसे बनाएं
  • फोटो साफ नहीं आई तो दुबारा से खींचने के लिए आप सबसे नीचे बीच वाले बटन पर क्लिक करके दुबारा फोटो ले सकते हैं
  • अब आप सबसे नीचे राइट साइड ओके बटन पर क्लिक करेंगे
  • इसके बाद यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट में होगी जिसे आप सबसे ऊपर पेंट बटन पर क्लिक करके, कलर ऑप्शन को सेट कर सकते हैं और इसी ऑप्शन में आपको कलर ऑप्शन मिलेगा जिसे पीआर क्लिक करके आप उसी pdf के ऊपर कुछ लिख भी सकते हैं
Mobile me PDF file kaise banaye
मोबाइल में PDF फाइल कैसे बनाएं
  • अगर आप एक से अधिक फोटो की pdf बनाना चाहते हैं तो आप सबसे नीचे लेफ्ट साइड प्लस आइकॉन पर क्लिक करके कई फोटो खींच सकते हैं जिसकी बाद में एक pdf फाइल बनने वाली है
  • फोटो के खींचने के बाद, अब आप नीचे की तरफ टिक बटन पर क्लिक करेंगे
  • अब आप फाइल का जो नाम देना चाहते हैं वो देकर आप फाइल यानी की pdf सेव कर सकते हैं
  • ये pdf फाइल गूगल ड्राइव में सेव होगी जिसे अगर आप अपने स्मार्टफोन में सेव करना चाहते हैं तो आप गूगल ड्राइव के होम पेज और आएं
  • गूगल ड्राइव को रिफ्रेश करें, सबसे ऊपर आपको आपकी pdf फाइल मिल जायेगी
  • PDF के राइट साइड पर आपको तीन बिंदु वाला ऑप्शन दिखेगा
  • उस पर क्लिक करके फाइल डाउनलोड कर सकते हैं जो सीधा आपके स्मार्टफोन में सेव हो जाएगी
  • स्मार्टफोन में फाइल सेव हो जाने के बाद आप चाहे तो गूगल ड्राइव के अंदर उसी pdf फाइल को डिलीट कर देना ताकि उस की मैमोरी ना भरे, क्योंकि pdf फाइल तो अब आपके स्मार्टफोन में सेव तो हो ही चुकी है

नोट :

वैसे तो अधिकतर स्मार्टफोन के अंदर गूगल ड्राइव तो होता ही है, अगर नहीं है तो डाउनलोड कर लेना क्योंकि उसमें आप काफी कुछ कर सकते हैं । गूगल ड्राइव को इस्तेमाल करने से पहले अगर आपसे साइन in करने को कह रहे हैं या लॉग इन करने को कह रहे हैं तो आपको करना होगा । तभी आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करके जितनी चाहे PDF फाइल बना सकते हैं । गूगल ड्राइव एकदम सिक्योर है यानी की सुरक्षित है क्योंकि यह गूगल कंपनी की तरफ से ही बनाया गया है इसीलिए ।

PDF के बारे में मेरी राय :

मुझे विश्वास है की आपको हमारे “मोबाइल में PDF कैसे बनाएं” के आर्टिकल में pdf बनाने के बारे में जानने को मिला होगा । इस तरीके से हमें किसी भी प्रकार की कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *